Pakistan में भुखमरी से हालात बेकाबू, राशन के लिए मची भगदड़, तीन बच्चों सहित 11 की मौत

पाकिस्तान में आजकल भीषण महंगाई से भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो चुके हैं। कराची में शुक्रवार को भी राशन बांटने के दौरान भगदड़ मचने से तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई।

Pakistan में  भुखमरी से हालात बेकाबू, राशन के लिए मची भगदड़, तीन बच्चों सहित 11 की मौत

कराची। पाकिस्तान में आजकल भीषण महंगाई से भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो चुके हैं। कराची में शुक्रवार को भी राशन बांटने के दौरान भगदड़ मचने से तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:WhatsApp पर अब एडिट हो सकेगा फोटो और वीडियो, टेक्स्ट एडिटर फीचर आसान होगा यूजर का काम

बताया जाता है कि यह घटना कराची के साइट इलाके में सीमेंस चौरंगी के पास एक फैक्ट्री में हुई। मृतकों में तीन बच्चे और ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। पाकिस्तान स्थित एआरवाई न्यूज ने पुष्टि की कि कारखाने में राशन वितरण के दौरान भगदड़ से मौतें हुईं। अफसरों ने बताया कि भगदड़ की घटना तब हुई, जब राशन बांटने के समय कुछ लोगों ने अनजाने में बिजली के तार पर पैर रख दिया।  इसके बाद लोग एक दूसरे को धक्का देकर भागने लगे। इस दौरान कुछ लोग नजदीकी नाले में गिर गए। अफसरों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोग भगदड़ में मारे गये हैं। कई अन्य घायल हुए हैं।

बिजली की तार के चपेट में आने से हादसा
सीनीयर एसपी अमीरुल्ला ने बताया कि शुरुआत में बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि भीड़ की वजह से नाले की दीवार ढह गई। इसमें दो बच्चे व दो महिलाएं गिर गईं।

सात लोग अरेस्ट
एसएसपी केमरी फ़िदा हुसैन ने कहा कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में फ़ैक्ट्री मैनेजर और सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति फैक्ट्री प्रशासन के सदस्य थे। सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी को कारखाने में भगदड़ के बारे में जानकारी दी गई। गवर्नर ने निर्देश दिया कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए।

पाकिस्तान में राशन वितरण के दौरान अब तक 22 की मौत
कराची की घटना के बाद पाकिस्तान में खाद्यान्न वितरण केंद्रों पर मची भगदड़ में मारे गये लोगों की संख्या कम से कम 22 हो गई है। गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले सप्ताह मुफ्त खाद्यान्न वितरण की योजना शुरू की थी।