सिमडेगा : चोरी के ज्वेलरी हेराफेरी के आरोप में जेल में बंद SI, ASI व पुलिस ड्राइवर के खिलाफ होगी चार्जशीट 

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी गये80 लाख के ज्वेलरी की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी मामले की जांच कर रही सीआइडी अब जेल में बंद सब इंस्पेक्टर, ASI व पुलिस ड्राइवर के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी में है। इस मामले में सीआइडी  जेल भेजे गये चार आरोपितों के विरुद्ध पहले चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

सिमडेगा : चोरी के ज्वेलरी हेराफेरी के आरोप में जेल में बंद SI, ASI व पुलिस ड्राइवर के खिलाफ होगी चार्जशीट 
  •  ज्यूडिशिल कस्टडी के 90 दिन पूरा होने से पहले सीआइडी कोर्ट में दाखिल करेगी आरोप पत्र

रांची। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी गये80 लाख के ज्वेलरी की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी मामले की जांच कर रही सीआइडी अब जेल में बंद सब इंस्पेक्टर, ASI व पुलिस ड्राइवर के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी में है। इस मामले में सीआइडी  जेल भेजे गये चार आरोपितों के विरुद्ध पहले चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
सीआइडी ने  जिनपर चार्जशीट की गई है, उन्हें चोरी के ज्वेलरी के साथ लगभग दो महीने पूर्व सिमडेगा पुलिस ने अरेस्ट किया था। अब सीआइडी 90 दिनों के भीतर चोरी की ज्वेलरी की बरामदगी के बाद हेराफेरी के मामले में जेल भेजे गये सिमडेगा के बांसजोर के तत्कालीन ओपी प्रभारी एसआइ आशीष कुमार, एएसआइ संदीप कुमार व पुलिस ड्राइवर शाहिद के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल करेगी। इन  पुलिसकर्मियों के खिलाफ अमानत में खयानत का एफआइआर दर्ज किया गया था। 

गवर्नमेंट लेवलपर लंबित है एसपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा से संबंधित फाइल

पुलिस हेडक्वार्टर ने चोरी की ज्वेलरी बरामदगी के बाद हेराफेरी मामले सिमडेगा के एसपी डा. शम्स तबरेज के खिलाफ स्टेट गवर्नमेंट से कार्रवाई की अनुशंसा की है।संबंधित फाइल राज्य सरकार के पास है। एसपी पर इस पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने से संबंधित कई गंभीर आरोप हैं। रांची के तत्कालीन डीआइजी की जांच में एसपी की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगे हैं। कार्रवाई के बिंदु पर निर्णय गवर्नमेंट लेवल से लिया जाना है।

अब भी लगभग 40 से 45 लाख रुपये मूल्य का सोना है गायब

रायपुर के नवकार ज्वेलर्स से 80 लाख के सोने-चांदी की ज्वेलरी की चोरी हुई थी। सिमडेगा में अब तक सिर्फ 38 लाख रुपये मूल्य के चांदी की ज्वेलरी की ही बरामदगी हो सकी है। अब भी लगभग 40 से 45 लाख रुपये मूल्य का सोना गायब है।रायपर पुलिस इसकी खोज कर रही है। चोरी के अन्य आरोपितों की भी खोज की जा रही है। अब तक न तो सीआइडी, न हीं सिमडेगा पुलिस और न हीं रायपुर पुलिस को ही चोरी गए सोने के ज्वेलरी के बारे में जानकारी मिल सकी है। चोरी में साहेबगंज गैंग का हाथ सामने आया है।