संजीव कुमार ने धनबाद के छठे एसएसपी का पदभार संभाला

2009 बैच के आइपीएस संजीव कुमार ने बुधवार को धनबाद के छठे एसएसपी का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने डीआइजी सह एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से चार्ज लिया।

संजीव कुमार ने धनबाद के छठे एसएसपी का पदभार संभाला

धनबाद। 2009 बैच के आइपीएस संजीव कुमार ने बुधवार को धनबाद के छठे एसएसपी का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने डीआइजी सह एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से चार्ज लिया।


 बतौर एसएसपी ज्वाइन करने के बाद संजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए क्राइम कंट्रोल व कानून का शासन स्थापित कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। धनबाद में संगठित अपराध खास तौर पर आर्थिक अपराध को रोकना, लॉ एंड ऑर्डर) को बेहतर बनाये रखने की दिशा में काम किया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि कोयलांचल में पुलिस- पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बनाने का काम करेंगे। जनसहयोग से क्राइम पर काबू पाया जायेगा। 

चार्ज लेने के बाद नये एसएसपी से जिले सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदारों से औपचारिक मुलाकात। जिले के लॉ एंड ऑर्डर आदि डिपार्टमेंटल कार्यों के बारे में जानकारी ली। इससे पहले संजीव कुमार पलामू एसपी थे। वे पलामू से पहले सिमडेगा, सरायकेला व गोड्डा के एसपी  रह चुके हैं। धनबाद में वह बाघमारा एसडीपीओ के रुप में कार्य कर चुके हैं। श्री कुमार हजारीबाग जिले के ही निवासी हैं।