साहिबगंज: महिला थाना  प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में कैश लेन-देन कनेक्शन, बैंकों में एवीडेंस खोज रही CBI

साहिबगंज महिला थाना की प्रभारी रही सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम कैश लेन-देन कनेक्शन खोज रही है। सीबीआइ टीम साहिबगंज के बैंकों में एवीडेंस खोज रही रही है।

साहिबगंज: महिला थाना  प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में कैश लेन-देन कनेक्शन, बैंकों में एवीडेंस खोज रही CBI

साहिबगंज। साहिबगंज महिला थाना की प्रभारी रही सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम कैश लेन-देन कनेक्शन खोज रही है। सीबीआइ टीम साहिबगंज के बैंकों में एवीडेंस खोज रही रही है।

बिहार: मुजफ्फरपुर में भाई को घर समेत बम से उड़ाने का बनाया प्लान, नौ केन बम बरामद

बताया जाता है कि अपनी जांच के क्रम में सीबीआइ शुक्रवार को स्टेट बैंक की मेन ब्रांच पहुंचकर कुछ लोगों का बैंक स्टेटमेंट लिया। हालांकि, यह बैंक स्टेटमेंट किसका था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच टीम बैंक से स्टेटमेंट लेकर वहां से लौटे। सीबीआइ इंस्पेक्टर जीके अंशु दिनभर कैंप कार्यालय में ही रहे। मोबाइल से कुछ लोगों से मामले में संबंध में जानकारी ली।सूत्रों की मानें तो सीबीआइ टीम अब यहां से पटना लौट सकते हैं। अब तक की जांच की प्रगति से सीनीयर अफसरों को अवगत करायेंगे। एक बार फिर रूपा तिर्की के परिजनों से सीबीआइ कुछ बिंदुओं पर जानकारी ले सकती है। सीबीआइ अधिकारी रूपा तिर्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एम्स के डॉक्टर्स से सलाह ले चुके हैं।

सीबीआइ ने अपनी जांच की दिशा बदल दी है। हाई कोर्ट ने सीबीआइ को मर्डर व सुसाइड दोनों एंगल पर जांच करने का निर्देश दिया था। ऐसे में आत्महत्या के एंगल पर जांच करीब-करीब पूरी हो चुकी है। अब हत्या के विभिन्न एंगल पर भी जांच की जा रही है। दोनों जांच पूर्ण हो जाने के बाद उसकी रिपोर्ट सामने रखकर मामले में निष्कर्ष निकाला जायेगा। हालांकि, इसमें फारेंसिक रिपोर्ट की सबसे अहम भूमिका होगी।रूपा तिर्की का मामला भले ही सीबीआइ को ट्रांसफर हो गया है लेकिन साहिबगंज व्यवहार न्यायालय में इसका ट्रायल चल रहा है। यह केस अब तक सीबीआइ की कोर्ट में ट्रांसफर नहीं हुआ है। सीबीआइ अगर अपना जांच पूरी कर लेती है तो जांच रिपोर्ट धनबाद कोर्ट में सौंपी जायेगी। वैसे जांच पूर्ण होने में अभी दो से तीन माह लगने की संभावना जतायी जा रही है।