Renault Kiger का पहला टीजर वीडियो जारी, इस साल के अंत की जा सकती है लॉन्च

फ्रांस की Vehicle manufacturer कंपनी रेनो ने अपनी बहुप्रतिक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का पहला टीजर जारी कर दिया है। इस कार को ऑफिसियल तौर पर आज कीगर कहा जा सकता

Renault Kiger का पहला टीजर वीडियो जारी, इस साल के अंत की जा सकती है लॉन्च
  • रेनो किगर को निसान द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सीएमएफ-ए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर किया गया है तैयार 

नई दिल्ली। फ्रांस की Vehicle manufacturer कंपनी रेनो ने अपनी बहुप्रतिक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का पहला टीजर जारी कर दिया है। इस कार को ऑफिसियल तौर पर आज कीगर कहा जा सकता है। रेनो ने पहले किगर को अगले साल लॉन्च करने के संकेत दिये थे लेकिन अब टीजर वीडियो जारी होने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है।

रेनो के मौजूदा मॉडल्स से अलग होगा डिजाइन
कंपनी की ओर से जारी किये गये वीडियो में Kiger SUV का एक बोल्ड डिज़ाइन अपनी छाप छोड़ता है। वीडीओ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें टर्न इंडिकेटर्स, रियर पर रूफ स्पॉइलर, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और एलईडी टेल लाइट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक एलईडी हेडलाइट्स मौजूद हैं। वहीं इंडिया में मौजूद कंपनी के अन्य वाहनों की तुलना में Kiger का फ्रंट डिजाइन में थोड़ा अलग है।

Magnite के स्पेक्स को कर सकती है शेयर
रेनो की नई एसयूवी को निसान द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ही सीएमएफ-ए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है। दोनों कार निर्माता अपनी कारों के लिए प्लेटफॉर्म, इंजन और अन्य तकनीकी विवरण को साझा करते हैं। जिसके चलते इस तरह की चर्चा मार्केट में हैं। अगर किगर को सीएमएफ-ए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाता है तो यह निसान की अपकमिंग मैगन्नाइट एसयूवी पर उपलब्ध इंजनों के साथ अपनी शुरुआत कर सकती है क्योंकि मैगन्नाइट को भी सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Renault Kiger सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी  में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल मैनुअल और एक टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलने की संभावना है।

फीचर्स 
इस कार में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलने की संभावना है। यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार तकनीक से लैस होगी। वहीं किगर के इंटीरियर में ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा होने की भी संभावना है।