रांची: चोरी के आरोप में युवक को पूरी रात बांधकर पीटा, मौत, जन्मीदिन बना आखिरी दिन

राजधानी रांची के कोतवाली स्टेशन एरिया में मॉब लिंचिंग हुई है। नवाटोली भुताहा तालाब निवासी सचिन कुमारको चोरी के आरोप में युवक की बांधकर पूरी रात पिटाई की गई। पिटाई से जख्मी सचिन की सोमवार की सुबह युवक की मौत हो गई।

रांची: चोरी के आरोप में युवक को पूरी रात बांधकर पीटा, मौत, जन्मीदिन बना आखिरी दिन
मृतक सचिन कुमार (फाइल फोटो)।
  • राजधानी रांची के कोतवाली एरिया में मॉब लिंचिंग 

रांची। राजधानी रांची के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया में मॉब लिंचिंग हुई है। नवाटोली भुताहा तालाब निवासी सचिन कुमारको चोरी के आरोप में युवक की बांधकर पूरी रात पिटाई की गई। पिटाई से जख्मी सचिन की सोमवार की सुबह युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बॉडी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस पिटाई व लापरवाही से मौत का आरोप लगा रहे थे। 

बताया जाता हैअपर बाजार में खड़ी एक 407 ट्रक की चोरी कर ली गई। ट्रक चोरी के आरोप में सचिन नाम के युवक को मोटिया मजदूरों ने मिलकर पकड़ा और बांधकर पिटाई की। युवक के परिजनों ने बताया कि सचिन का आज जन्मदिन था। जन्मदिन के दिन ही उसकी मर्डर कर दी गयी। पिटाई से सचिन को गंभीर चोट लगी। पुलिस लोगों से बचा कर थाने लाई और इलाज के लिए हॉस्पीटल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। सचिन की मौत की खबर सुनते ही लोकल लोग और परिजन कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंचकर घेराव कर किया।आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सचिन की मौत की खबर सुनकर खुद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और स्ट्रेचर सहित बॉडी के साथ कोतवाली पुलिस स्टेशन लाया। कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर बॉडी रखकर हंगामा किया।

परिजनों का आरोप, पुलिस स्टेशन के हाजत में हुई मौत

हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप था कि घायल अवस्था में सचिन को पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस स्टेशनके हाजत में ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। मामले में परिजनों का कहना है कि सही समय पर पुलिस पहुंचती और कार्रवाई करती तो सचिन की जान बच जाती।परिजनों का आरोप है कि  पिटाई के दौरान पानी मांगने पर पानी तक नहीं दिया गया। पिटाई में अलका, सनोज, बिट्टू सहित दर्जनों मोटिया मजदूरों पर है। परिजन सभी मोटिया मजदूरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज भी निकाली है। परिजनों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। ने का प्रयास किया जा रहा है।