रांची:ओरमांझी मर्डर केस, पुलिस ने सूफिया के हत्यारे बेलाल को दबोचा, घटनास्थल पर ले जाकर छानबीन

राजधानी रांची की पुलिस ने सूफिया परवीन के गला रेतकर मर्डर करने के मुख्य आरोपी शेख बिलाल गुरुवार की दोपहर अरेस्ट कर लिया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ऑटो से भाग रहे बेलाल को सिकिदरी ओरमांझी रोड से अरेस्ट कर लिया।

रांची:ओरमांझी मर्डर केस, पुलिस ने सूफिया के हत्यारे बेलाल को दबोचा, घटनास्थल पर ले जाकर छानबीन

रांची। राजधानी रांची की पुलिस ने सूफिया परवीन के गला रेतकर मर्डर करने के मुख्य आरोपी शेख बिलाल गुरुवार की दोपहर अरेस्ट कर लिया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ऑटो से भाग रहे बेलाल को सिकिदरी ओरमांझी रोड से अरेस्ट कर लिया।

ओरमांझी-सिकिदरी रोड पर बेलाल पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस उस पर पांच लाख का इनाम रखी थी। वह ऑटो से कहीं भगाने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद एसआइटी टीम बेलाल को  घटनास्थल पर लेकर पहुंची। बेलाल कटी मुड़ी लेकर जिस-जिस रास्ते से गया था, उसी रास्ते से पुलिस उसे लेकर घटनास्थल गई और फिर वापस लेकर लौटी। बेलाल ने पुलिस को जैसे-जैसे रास्ताल बताया पुलिस वैसे-वैसे ही उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंची। फिर घटनास्थल की जांच कर उसे लेकर वापस आई।रूरल एसपी मो. नौशाद आलम का कहना है कि पहले गला दबाकर बेलाल ने सूफिया की मर्डर की। फिर दाउली से उसका गला काट दिया।

पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट कराया
पुलिस मुख्य आरोपित शेख बिलाल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। क्राइम सीन को रीक्रिएट कराया। युवती की हत्या् के बाद उसका धड़ ओरमांझी के पलाश पतरा जंगल में मिला था। इस वीभत्स वारदात को अंजाम देने की पूरी कहानी का सीन पुलिस रीक्रिएट की है। इसके आधार पर पुलिस अपनी डिटेल रिपोर्ट तैयार करेगी। 

10 दिनों में ब्लाइंड केस का खुलासा
ओरमांझी के जीराबार जंगल से तीन जनवरी को युवती का सिर कटा बॉडी मिली थी। लड़की के सिर को धड़ से अलग कर लगभग दो किलोमीटर दूर जमीन में दफनाया गया था। सिर कटी लाश को जंगल में फेंक दिया गया था। बॉडी बरामद होने वाले इलाके से पुलिस को कोई मोबाइल लोकेशन नहीं मिल पा रहा था। पुलिस के सामने एक ओर बॉडी की शिनाख्त करने व वहीं दूसरी तरफ सिर खोजने की चुनौती थी। रांची पुलिस ने 11 दिनों में मुख्य आरोपी बेलाल को दबोचने के साथ ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।कई दिनों बाद चान्हो के एक दपत्ति ने बॉडी को अपनी बेटी सूफिया परवीन के रुप में पहचान की।

युवती के परिजनों की सूचना पर मिला क्लू

जांच के दौरान मामले में चंदवे निवासी शेख बेलाल का क्लू मिला। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को बेलाल की पहली पत्नी शब्बो खातून की निशानदेही पर रेलवे ट्रैक के पास से खेत में युवती का सिर बरामद किया था। मामले में बेलाल मोस्ट वांडेट था।पुलिस की पूछताछ में आरोपित के परिवार वालों ने पूरी कहानी बयां कर दी। उनकी निशानदेही पर ही पुलिस को शेख बेलाल के खेत से युवती का सिर बरामद हो गया। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार से लेकर सिर को दफनाने के लिए जमीन खोदने में इस्तेमाल सामग्री और कपड़े सहित कई अन्य अहम सुराग हाथ लगे।

घटनाक्रम
तीन जनवरी: ओरमांझी पुलिस स्टेशन एरिया के जीराबार जंगल सिर कटा युवती का शव बरामद हुआ।

चार जनवरी: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती और क्रिमिनलों की सूचना देने वाले को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की।

पांच जनवरी: आईजी अखिलेश कुमार झा ने ईनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपया किये।.

छह  जनवरी: पुलिस ने युवती के स्वाब और नाखून को एफएसएल के लिए भेजा।

सात जनवरी: पुलिस ने घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से कराई और युवती की सिर खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया।

आठ जनवरी: एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने यूपी के कटे हुए सिर की तलाश के लिए अभियान चलाया और इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख किए।

10 जनवरी: चान्हाे थाना क्षेत्र के चटवल गांव के रहने वाले एक दंपती ने युवती को अपनी बेटी बताया।

11 जनवरी: रांची पुलिस ने मुख्य आरोपी शेख बिलाल का फोटो जारी किया।

12 जनवरी: शेख बेलाल के खेत से रांची पुलिस ने युवती का कटा हुआ सिर बरामद।

14 जनवरी : मुख्य आरोपी शेख बेलाल को पुलिस ने सिकिदरी रोड़ में ऑटो से दबोचा।