रांची-हावड़ा इंटरसिटी धनबाद नहीं आयेगी, महुदा होकर चलेगी

धनबाद होकर चलने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी अब धनबाद होकर नहीं चलेगी। वीक में तीन दिन चलने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी 15 जून 2017 को धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने की वजह से महुदा रूट से डायवर्ट कर दी गई थी। अब जब उसे पुराने रूट पर बहाल करने की बारी आई तो रेलवे ने इसे खारिज कर दिया।

रांची-हावड़ा इंटरसिटी धनबाद नहीं आयेगी, महुदा होकर चलेगी

धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी अब धनबाद होकर नहीं चलेगी। वीक में तीन दिन चलने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी 15 जून 2017 को धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने की वजह से महुदा रूट से डायवर्ट कर दी गई थी। अब जब उसे पुराने रूट पर बहाल करने की बारी आई तो रेलवे ने इसे खारिज कर दिया।

झारखंड: पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती हेमंत गवर्नमेंट, स्टेट बढ़ा भ्रस्टाचार : बाबूलाल मरांडी 
साउथ ईस्टर्न रेलवे की सांसदों के साथ पिछले महीने हुई बैठक के दौरान एमपी महेश पोद्दार ने रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को धनबाद होकर पहले की तरह चलाने का प्रोपोजल दिया था। इसके जवाब में रेलवे ने बताया कि ट्रेन महुदा, संतालडीह, आद्रा और खड़गपुर होकर चल रही है। अगर इसका रूट बदला गया तो पैसेंजर्स की आपत्ति होगी। लिहाजा, ट्रेन धनबाद होकर नहीं चलाई जा सकती है। इस ट्रेन का विकल्प रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस को बताया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में बंद हुई धनबाद से टाटा जानेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस चलाने को लेकर पहले से ही आनाकानी हो रही है। धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर जुलाई में घोषणा के बाद भी बंद है। भुवनेश्वर जानेवाली गरीब रथ और धनबाद से बांकुड़ा होकर विष्णुपुर जानेवाली मेमू बंद हैं।