मिशन हॉस्पिटल में एडमिट भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु की मां से मिले राज सिन्हा, चीफ सेकरेटरी से की बात

बीजेपी के धनबाद एमएलए राज सिन्हा शुक्रवार को मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर जाकर वहां इलाजरत भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुवंर का हाल चाल जाना। एमएलए ने हिमांशु की मां, जीजा व परिवार के लोगो ढांढस बंधाया। एमएलए ने हिमांशु के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

मिशन हॉस्पिटल में एडमिट भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु की मां से मिले राज सिन्हा, चीफ सेकरेटरी से की बात
  • एयरलिफ्ट कराये जायेंगे हिमांशु
धनबाद। बीजेपी के धनबाद एमएलए राज सिन्हा शुक्रवार को मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर जाकर वहां इलाजरत भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुवंर का हाल चाल जाना। एमएलए ने हिमांशु की मां, जीजा व परिवार के लोगो ढांढस बंधाया। एमएलए ने हिमांशु के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

एमएलए ने हिमांशु का इलाज कर रहे न्यूरो सर्जन डॉ गोपी कृष्ण जी से बात हुई। डॉक्टर ने एमएलए को बताया कि हिमांशु के स्वास्थ में सुधार हो रहा है। हाथ पैर एवं आंख में हल्का मूवमेंट आया है। एमएलए ने हॉस्पिटल से ही फोन पर चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह से बातकर सरकार लेवल से हिमांशु के इलाज में मदद की अपील की। 

एमएलए ने कहा कि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार व जिला पुलिस परिवार हिमांशु के इलाज में तन मन धन से लगे हुए हैं। बावजूद ड्यूटी के दौरान हमले के शिकार हिमांशु के इलाज के लिए गवर्नमेंट लेवल पर मदद की जरुरत है। एमएलए ने कहा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना है जल्द स्वस्थ करें।उन्होंने हिमांशु के परिवार को अश्वस्त किया कि जहां भी जरुरत होगी वह अपने लेवल से मदद को तैयार हैं।  एमएलए के साथ जय प्रकाश नारायण सिंह, मनोज मालाकार व कुमार हर्ष भी मिशन हॉस्पिटल पहुंचे थे। 
 परिजनों को एसएसपी पर पूरा भरोसा
हिमांशु की मां ने बताया कि धनबाद एसएसपी का इलाज में पूरा सहयोग मिल रहा है। एसएसपी सभी तरह से मदद कर रहे हैं। जिला पुलिस परिवार का भी सहयोग मिल रहा है। धनबाद के लोगों की दुआ मिल रही है। 
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि भौंरा ओपी प्रभारी  हिमांशु के इलाज को लेकर सरकार व डीजीपी गंभीर हैं। वह खुद लगातार डॉक्टर व हिमांशु के परिजनों के संपर्क में हैं। डॉक्टर ने  हेल्थ में सुधार की बात कही है। अगर इसी तरह सुधार जारी रहा तो सोमवार तक हिमांशु को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर ले जाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को सिंदरी शहरपुरा में लक्की सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन के दौरान भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुवंर पर हमला बोल दिया था। उनके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे वे वही गिर गये थे। गंभीर हालत में उन्हें सिंदरी से लाकर धनबाद असर्फी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वहां से उन्हें मिशन हॉस्पिटल, दुर्गापुर रेफ़र किया गया था। हिमांशु का ऑपरेशन कर दिया गया है। उनकी हालत को लेकर पुलिस परिवार,मां गीता देवी व भाई दीपक कुमार समेत अन्य चिंतित हैं।