धनबाद-भोपाल नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी, महाकाल दर्शन का सफर अब होगा आसान
धनबाद से भोपाल के बीच नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन यात्रियों को सीधे भोपाल ले जाएगी और उज्जैन महाकाल दरबार तक पहुंचने का रास्ता आसान कर देगी।

- धनबाद-भोपाल नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी
- सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन, समय सारणी तय
- उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन को मिलेगा बड़ा फायदा
धनबाद। धनबादवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने धनबाद से भोपाल के बीच नई ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शनिवार और रविवार) धनबाद से चलेगी और अगले दिन सुबह भोपाल पहुंचेगी। वहीं भोपाल से यह ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : रेल रोको आंदोलन से पहले अलर्ट, कुड़मी नेताओं पर नजर, रेलवे स्टेशनों पर सख्त सुरक्षा
धनबाद से यह ट्रेन सुबह 7:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं, वापसी में भोपाल से रात 8:55 बजे खुलकर अगले दिन रात 8:30 बजे धनबाद पहुंचेगी।अभी तक अधिकतर ट्रेनें शाम या रात में भोपाल पहुंचती थीं, जिससे यात्रियों को शहर के बाहर जाने में इंतजार करना पड़ता था। नई ट्रेन के समय निर्धारण से यह परेशानी दूर हो जायेगी।
हावड़ा-भोपाल मार्ग से होगी यात्रा
धनबाद-भोपाल त्रिसाप्ताहिक ट्रेन उसी मार्ग से चलेगी जिससे हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक ट्रेन चलती है। यह ट्रेन धनबाद से फुसरो, गोमिया, पतरातु, लातेहार, गढ़वा रोड, डालटनगंज, रेणुकुट, चोपन, ओबरा डैम, सिंगरौली, कटनी मुरवाड़ा, खन्ना बंजारी, बीना, गंज बासौदा व विदिशा होकर भोपाल पहुंचेगी।
महाकाल मंदिर दर्शन होगा आसान
इस ट्रेन के शुरू होने से उज्जैन के महाकाल दरबार तक पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा। अभी तक हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ही उज्जैन के लिए विकल्प थीं, लेकिन दोनों ट्रेनें रात में उज्जैन पहुंचती हैं। नई ट्रेन के संचालन से श्रद्धालुओं को समय की बड़ी राहत मिलेगी।