धनबाद में दुर्गा पूजा की तैयारी तेज: अब क्रेन हटायेगी हाईवे पर खड़े वाहन, प्रशासन ने कसा शिकंजा

धनबाद में दुर्गा पूजा से पहले प्रशासन ने ट्रैफिक और स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रेन तैनात होगी, जाम और अतिक्रमण से मिलेगी राहत।

धनबाद में दुर्गा पूजा की तैयारी तेज: अब क्रेन हटायेगी हाईवे पर खड़े वाहन, प्रशासन ने कसा शिकंजा
दुर्गा पूजा के मद्देनजर रोड सेफ्टी को ले बैठक।

धनबाद। दुर्गा पूजा से पहले धनबाद जिला प्रशासन ने शहर और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम मुक्त बनाने की कमर कस ली है। डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में साफ-सफाई, सड़क मरम्मत, बिजली और पानी की आपूर्ति को दुरुस्त करने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने पर जोर दिया गया।
यह भी पढ़ें:धनबाद-भोपाल नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी, महाकाल दर्शन का सफर अब होगा आसान
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में न केवल स्थानीय बल्कि पड़ोसी जिलों और राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले को स्वच्छ, सुरक्षित और जाम मुक्त रखा जाए। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर गोविंदपुर और राजगंज में क्रेन तैनात रहेगी, जो अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटाकर थाने में सुपुर्द करेगी।
शहर के भीतर जाम से निपटने के लिए नगर निगम विशेष अभियान चलायेगा। इसके अलावा, सभी अंचल अधिकारियों और अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई जाएंगी। ये कमेटियां अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण कर पार्किंग, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का आकलन करेंगी और पूजा समितियों को सहयोग देंगी।
यातायात सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश
बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि ओवर स्पीड वाहन चालकों, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और नाबालिग चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान का सख्ती से पालन होगा। टू-व्हीलर शोरूम को भी निर्देश दिया गया कि हर वाहन की बिक्री पर ग्राहकों को दो ISI मार्क हेलमेट देना अनिवार्य है।
सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर भी जोर
बैठक में सड़क किनारे पड़े खंभे, पुरानी गुमटियां, बेकार केबल और होर्डिंग हटाने का आदेश दिया गया। बलियापुर-झरिया रोड, सिजुआ-शक्ति चौक और धनबाद मोड़ क्षेत्र की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। वहीं, एनएचएआई और नगर निगम को सभी बंद स्ट्रीट लाइट तुरंत चालू करने का आदेश मिला।
बैठक में एमएलए टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, रूरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम हेमा प्रसाद सहित बीसीसीएल, ईसीएल, एनएचएआई और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।