Jharkhand : रेल रोको आंदोलन से पहले अलर्ट, कुड़मी नेताओं पर नजर, रेलवे स्टेशनों पर सख्त सुरक्षा

कुड़मी संगठनों के 20 सितंबर रेल रोको आंदोलन से पहले झारखंड पुलिस अलर्ट। डीजीपी ने रेलवे पुलिस और आरपीएफ को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। संवेदनशील स्टेशनों पर ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होंगे।

Jharkhand : रेल रोको आंदोलन से पहले अलर्ट, कुड़मी नेताओं पर नजर, रेलवे स्टेशनों पर सख्त सुरक्षा
डीजीपी ने बैठक की।
  • 20 सितंबर को कुड़मी संगठनों का रेल रोको आंदोलन
  • चिन्हित कुड़मी नेताओं को पहले ही हिरासत में लेने की तैयारी
  • हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, चाईबासा समेत कई जिलों पर विशेष नजर
  • रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए किए गए हैं कड़े इंतज़ाम

रांची। कुड़मी को आदिवासी दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलनरत कुड़मी संगठनों ने 20 सितंबर को रेल टोका, डहर छेका यानी रेल रोको व रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी दी है। इस ऐलान के बाद पुलिस और रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
यह भी पढ़ें:Operation Sindoor : अपनी क्षमता पर भरोसा था, इसलिए सात मई की रात एक बजे किया 'ऑपरेशन सिंदूर': CDS जनरल अनिल चौहान


झाारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में गुरुवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रेल पुलिस व आरपीएफ के सीनीयर अफसरों के साथ विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में रेलवे मार्ग और स्टेशनों वाले जिलों के एसएसपी-एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
कुड़मी नेताओं को हिरासत में लिया जायेगा
डीजीपी ने अफसरों निर्देश दिया कि आंदोलन के पूर्व ही चिन्हित कुड़मी नेताओं को हिरासत में लिया जायेगा। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को और मज़बूत किया जायेगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। संवेदनशील रेलवे स्टेशनों पर CCTV कैमरे और ड्रोन निगरानी होगी। अतिरिक्त पुलिस बल, दंगा रोधी वाहन, वज्रयान और एंबुलेंस की तैनाती होगी। मौके पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी ताकि स्थिति पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। जवानों को बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट के साथ तैनात किया जायेगा।
कई जिलों पर रहेगा विशेष फोकस
हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा, चाईबासा, पलामू और दुमका जैसे जिलों के रेल मार्गों और स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
आरपीएफ और जीआरपी को आपसी समन्वय से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। ट्रेनों पर पथराव रोकने, संवेदनशील जगहों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा बल की चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं।
समीक्षा बैठक में आइजी रेल अमोल वीनुकांत होमकर, आइजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, आइजी अभियान डॉ. माइकल राज एस. सहित रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वहीं, ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे और ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के आईजी आरपीएफ, सभी जोनल आईजी, रेंज डीआइजी, रांची व चक्रधरपुर के डीआरएम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।