राहुल गांधी की झारखंड कांग्रेस के MLA के साथ बैठक, कहा- संगठन मजबूत करें, गठबंधन स्वत: मजबूत हो जायेगा

एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी से मंगलवार को नई दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के एमएलए, मिनिस्टर्स, एमपी, एक्स एमपी व सीनीयर नेताओं के साथ बैठक की। लगभग दो घंटे तक चली बातचीत में राहुल गांधी ने सभी नेताओं से बारी-बारी से बात की। सभी की बातों को सुना। राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि कोई भी समझौता पार्टी के घोषणा पत्र के ऊपर नहीं है। एमएलए व मिनिस्टर संगठन को मजबूत कर काम को आगे बढ़ायें तो गठबंधन अपनेआप मजबूत हो जायेगा।

राहुल गांधी की झारखंड कांग्रेस के MLA के साथ बैठक, कहा- संगठन मजबूत करें, गठबंधन स्वत: मजबूत हो जायेगा
  • स्टेट में एक और मिनिस्टर बनाने के लिए केसी वेणुगोपाल करेंगे सीएम हेमंत सोरेन से बात 

रांची। एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी से मंगलवार को नई दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के एमएलए, मिनिस्टर्स, एमपी, एक्स एमपी व सीनीयर नेताओं के साथ बैठक की। लगभग दो घंटे तक चली बातचीत में राहुल गांधी ने सभी नेताओं से बारी-बारी से बात की। सभी की बातों को सुना। राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि कोई भी समझौता पार्टी के घोषणा पत्र के ऊपर नहीं है। एमएलए व मिनिस्टर संगठन को मजबूत कर काम को आगे बढ़ायें तो गठबंधन अपनेआप मजबूत हो जायेगा।

गुमला: नक्सलियों के गढ़ में डॉक्टर एसपी ने की पेसेंट की जांच की, ग्रामीणों के साथ मांदर की थाप पर भी थिरके

बैठक में एक बार फिर झारखंड में कांग्रेस कोटे से 12वें मिनिस्टर का मुद्दा उठा। राहुल ने इस मुद्दे पर महासचिव केसी वेणुगोपाल को सीएम हेमंत सोरेन से बात करने का निर्देश दिया। बैठक में राहुल गांधी के सामने एमएलए ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को उठाया, सरना धर्म कोड से जुड़े मुद्दे पर बात हुई, वन पट्टा और सदस्यता अभियान जैसे मुद्दे भी उठे। राहुल गांधी ने मिनिस्टर्स को सभी की बातें सुनने का निर्देश दिया। हालांकि किसी मिनिस्टर के खिलाफ किसी एमएलए या लीडर  ने कोई शिकायत नहीं की। दो घंटे तक चली बातचीत के बाद सभी एमएलए संतुष्ट होकर निकले।
राहुल ने सभी एमएलए से की बात

कांग्रेस एमएलए व सीनीयर लीडर्स ने राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखी। बताया जाता है कि डा. इरफान अंसारी और अंबा प्रसाद आदि एमएलए ने झारखंड में 12वे मिनिस्टर पोस्ट का सवाल उठाते हुए इस खाली पद पर कांग्रेस का दावा होने की बात कही। इस पर राहुल गांधी ने केसी वेणुगोपाल को सीएम हेमंत सोरेन से बात करने का निर्देश दिया। इसके बाद राहुल गांधी ने सभी एमएलए की बात एक-एक कर सुनी।

बंधु तिर्की ने सरना धर्म कोड का मामला उठाया
एमएलए बंधु तिर्की ने सरना धर्म कोड का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मामला अब केंद्र के पाले में है। उन्होंने अनुसूचित जनजाति से जुड़े मुद्दों, वन पट्टा आदि विषयों को उठाया। बंधु ने को-आर्डिनेशन कमेटी में अंसारी समुदाय और एससी बिरादरी के प्रतिनिधि को भी रखने की मांग रखी। नियोजन नीति और इसाइयों से संबंधित मुद्दे भी उठे।
संगठन और पार्टीकार्यकर्ता हमारे लिए सर्वोपरि

राहुल गांधी ने नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि संगठन और कार्यकर्ता हमारे लिए सर्वोपरि हैं। उन्होंने अनुशासित होकर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया। उन्होंने नेताओं को प्रखं और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं की मजबूती पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि पार्टी अपने मेनिफेस्टो से कोई समझौता नहीं करेगी।

झारखंड में 17 से 19 तक चिंतन शिविर

झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने पार्टी नेताओं के लिए 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चिंतन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस शिविर में सभी मंत्री, विधायक और सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम नेतरहाट अथवा मसानजोर में कराने की तैयारी की जा रही है।
बैठक में एमएलए  के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के आग्रह पर बैठक में एक्स एमएलए, एक्स एमपी और कुछ सीनीयर नेताओं को भी शामिल किया गया था।