पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की चाय पर चर्चा, दूर हुए दोनों के मतभेद, मिनिस्टर या पीसीसी चीफ बनेंगे !             

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की बुधवार शाम चाय पर चर्चा हुई। सीएम के साथ सिद्धू की चाय पर लगभग 45 मिनट तक हुई चर्चा के बाद दोनों के बीच मतभेद दूर हो गये हैं।

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की चाय पर चर्चा, दूर हुए दोनों के मतभेद, मिनिस्टर या पीसीसी चीफ बनेंगे !             

चंडीगढ़। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की बुधवार शाम चाय पर चर्चा हुई। सीएम के साथ सिद्धू की चाय पर लगभग 45 मिनट तक हुई चर्चा के बाद दोनों के बीच मतभेद दूर हो गये हैं।
चर्चा के बाद सिद्धू खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढी के साथ रवाना हो गये। सीएम और सिद्धू के बीच इस मुलाकात में राणा भी उनके साथ थे। लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मुलाकात हुई। वर्ष 2019 में सिद्धू के कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद दोनों लीडर की यह दूसरी मुलाकात थी। दोनों नेताओं के करीब लाने में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत का अहम रोल है।  

सिद्धू के कैबिनेट में शामिल होने के कयास

हालांकि बैठक के निर्णय के बारे में सीएम ऑफिस से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। लेकिन सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने दोनों नेताओं की मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "एक फोटो, जो एक हजार शब्दों के बराबर है।"

सूत्रों के हवाले से कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू को मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किया जा सकता है।  उनसे उनकी रुचि के दो विभागों को संभालने की पेशकश की जा सकती है। डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। सिद्धू को पीसीसी चीफ बनाये जाने की भी चर्चा चल रही है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार में हर कोई चाहता था कि नवजोत सिद्धू सरकार का हिस्सा हों। ऐसे में हमने बुधवार शाम को सिद्धू  के साथ एक जरूरी बैठक की है। उन्होंने फिलहाल सरकार में शामिल होने के बारे में फैसला करने के लिए समय मांगा है।


बैठक के तुरंत बाद ही सिद्धू ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "आज़ाद रहो विचारों से लेकिन बंधे रहो संस्कारों से...ताकि आस और विश्वास रहे किरदारों पे।"