नई दिल्ली: साल भर में खत्म हों जायेंगे देश के सभी Toll Plaza, जितना सफर उतना ही टोल लगेगा

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि शहरों से टोल (toll tax, fastag) हटाने का काम एक साल में पूरा हो जायेगा।

नई दिल्ली: साल भर में खत्म हों जायेंगे देश के सभी Toll Plaza, जितना सफर उतना ही टोल लगेगा
  • गडकरी ने की घोषणा- फ्री में दिया जाएगा GPS सिस्टम
  • एक साल में पूरा हो जायेगा शहरों के अंदर से टोल हटाने का काम 

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि एक साल के भीतर देश में सभी टोल बूथ हटा दिए जाएंगे। लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि सड़कों पर वाहन बिना रोक-टोक चलेंगे और टैक्स कलेक्शन को जीपीएस बेस्ड बनाया जायेगा। 

लोकसभा में जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एक वर्ष के भीतर देश के सभी भौतिक रूप से टोल बूथ हटा दिए जायेगे। जीपीएस इमेजिंग के आधार पर टोल का पैसा इकट्ठा किया जायेगा। लेकिन इसका अर्थ है कि टोल नहीं रहेंगे लेकिन आपको जीपीएस के आधार पर टैक्स देना होगा। सड़क पर कैमरा रहेगा और वह जीपीएस इमेज कैच करेगा। जहां से आप जाओगे और जहां निकलोगे उतना ही पैसा आपका कटेगा। ना टोल होगा, ना रोकेगा कोई। और एक साल के अंदर हम लोग यह पूरा करेंगे।

गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन के एमपी गुरजीत औजला, दीपक बैज और कुंवर दानिश अली ने पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहरों के भीतर टोल पहले बनाये गये, यह गलत है और अन्यायपूर्ण है। एक साल में भी ये टोल खत्म हो जायेगा। इस तरह के टोल में चोरियां बहुत होती थीं। उन्होंने कहा कि अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा जिसकी मदद से टोल फीस का पेमेंट हो सकेगा। इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की जरूरत नहीं होगी। इस तरह के टोल को शहरों के अंदर से हटाने का काम एक साल में पूरा हो जायेगा।
सफर के अनुसार ही लगेगा टोल
गडकरी ने बताया कि टोल प्लाजा खत्म होने के बाद GPS के जरिए टोल की वसूली होने लगेगी।रोड की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कैमरे लगाये जायेंगे। जब आप किसी रोड पर एंट्री करेंगे और जहां निकलेंगे, दोनों जगह पर आपकी इमेज कैमरे से रिकॉर्ड करने का काम किया जायेगा। इस हिसाब से आपसे टोल वसूला जायेगा। इसका मतलब है कि पैसेंजर जितना सफर करेंगे केवल उतना ही टोल कटेगा। कहीं पर भी रुकने की आवश्यकता नहीं होगी।गडकरी ने ऐलान किया कि अब GPS सिस्टम नई गाड़ियों में लगकर आ रहा है, लेकिन पुरानी गाड़ियों में हम GPS फ्री में लगाकर देंगे।