पीटी ऊषा, इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े व वी विजयेंद्र प्रसाद राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

मशहूर एथलीट पीटी ऊषा, महान संगीतकार, गीतकार इलैयाराजा, समाजसेवी एवं धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े और प्रसिद्ध पटकथा लेखक एवं निर्देशक वी विजयेंद्र प्रसाद को को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चारों को बधाई दी है। 

पीटी ऊषा, इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े व वी विजयेंद्र प्रसाद राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। मशहूर एथलीट पीटी ऊषा, महान संगीतकार, गीतकार इलैयाराजा, समाजसेवी एवं धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े और प्रसिद्ध पटकथा लेखक एवं निर्देशक वी विजयेंद्र प्रसाद को को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चारों को बधाई दी है। 

यह भी पढ़ें:अब शिवसेना के संसदीय दल में भी होगी विभाजन, भावना गवली को चीफ व्हिप के पद से हटाया
पीटी ऊषा हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली पीटी ऊषा जी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से पहचाना जाता है, हालांकि, पिछले कई वर्षों में उभरते एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम भी उतना ही सराहनीय है। राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर उन्हें बधाई। पीएम मोदी ने पीटी ऊषा के साथ अपनी फोटो भी शेयर की। उन्होंने कहा, ‘इलैयाराजा की रचनात्मक प्रतिभा ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। उनका कार्य भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है। उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरक है। वह सामान्य पृष्ठभूमि से आये और बहुत कुछ हासिल किया। खुशी है कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।
विजयेंद्र प्रसाद ने भारत की महान संस्कृतिक को दुनिया में पहुंचाया
विजयेंद्र प्रसाद बाहुबली के लेखक हैं. वह डायरेक्टर एसएस राजमौली के पिता हैं। इन्होंने RRR, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका, थलाईवी जैसी फिल्मों की स्क्रीन राइटिंग की है।  पीएम ने कहा कि वह दशकों से रचनात्मक कार्यों में लगे हैं। उन्होंने भारत की महान संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाया है। राज्यसभा के लिए उनके नामांकन के लिए उन्हें बधाई।
वीरेंद्र हेगड़े संसद की कार्यवाही को समृद्ध करेंगे
पीएम मोदी ने वीरेंद्र हेगड़े को बधाई देते हुए कहा कि वीरेंद्र हेगड़े जी ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। मुझे धर्मस्थल मंदिर में प्रार्थना करने का अवसर मिला है। मैंने खुद देखा है कि वह स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में कितना काम किया है। निश्चित रूप से वह संसद की कार्यवाही को समृद्ध करेंगे।
कंप्यूटर के जरिए गाने रिकॉर्ड करने वाले पहले इंडियन है इलैया राजा
राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाली चार हस्तियों में फिल्म संगीतकार इलैयाराजा ने पहली बार फिल्मी गाने को कंप्यूटर पर रेकॉर्ड करके क्रांति कर दी थी। इलैयाराजा पहले ऐसे भारतीय संगीतकार हैं जिन्होंने कंप्यूटर के जरिए गाने रेकॉर्ड किए। 1986 में आई फिल्म विक्रम में उन्होंने इसका प्रयोग किया था। तमिल लोक संगीत में उन्होंने पश्चिमी संगीत को सम्मिलित करने का प्रयोग किया था। आज यह टेक्निक सभी फिल्मों और गानोंमें इस्तेमाल होने लगी है। 
दलित परिवार में हुआ जन्म
इलैयाराजा का जन्म तीन जून 1943 को एक दलित परिवार में हुआ था। उनका असली नाम ज्ञानथेसिकन है। उन्हें संगीत का ज्ञानी यानी 'इसैज्ञानी' के उपनाम से भी जाना जाता है। उनका बचपन गांव में ही बीता। 14 साल की उम्र में वह एक संगीत मंडल में शामिल हो गये। इलैयाराजा ने तमिल लोक गीतों को पश्चिमी संगीत के साथ मिक्स करके दक्षिण भारतीय संगीत को नया रूप दे दिया। इलैयाराजा का संगीत सुनकर पांच बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता  रिचर्ड किंग भी मंत्रमुग्ध हो गये थे।  इलैयाराजा ने सात हजार से ज्यादा गाने कंपोज कर चुके हैं। 20 हजार से ज्यादा कॉन्सर्ट में भाग ले चुके हैं।

मोदी और आंबेडकर पर किताब को लेकर चर्चा में थे इलैयाराजा
इलैयाराजा एक किताब को लेकर भी चर्चा में थे। उन्होंने ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन की तरफ से पब्लिश की गई किताब. 'आंबेडकर एंड मोदी, रिफॉर्मर्स आइडियाज, परफॉर्मर्स इम्प्लिमेंटेशन' किताब की प्रस्तावना लिखी थी। उन्होंने इसमें लिखा था कि दोनों के जीवन में समानता नजर आती है। उन्होंने इस प्रस्तावना में मोदी की जमकर तारीफ की थी। इस प्रस्तावना को लेकर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल किया। इलैयाराजा पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पा चुके हैं। उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला है। 2010 में वह पद्म भूषण से सम्मानित हो चुके हैं। इसके बाद 2018 इलैयाराजा को पद्मविभूषण से नवाजा गया। वह गोल्ड रेमी अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।