अब शिवसेना के संसदीय दल में भी होगी विभाजन, भावना गवली को चीफ व्हिप के पद से हटाया

शिवसेना विधायक दल में बगावत के बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम बन गये हैं।  बीजेपी देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम की कुर्सी संभाल रहे हैं। शिवसेना की अंदरुनी कलह के कारण विधायकों के बाद अब बड़ी संख्या में एमपी के भी पार्टी नेतृत्व से बगावत के कयास लगाये जा रहे हैं।  इस बीच पार्टी ने सांसद भावना गवली को लोकसभा में शिवसेना के चीफ व्हिप के पद से हटा दिया है। उनकी जगह पर उद्धव ठाकरे के करीबी कहे जाने वाले राजन विचारे को यह जिम्मेदारी दी गई है।

अब शिवसेना के संसदीय दल में भी होगी विभाजन, भावना गवली को चीफ व्हिप के पद से हटाया

मुंबई। शिवसेना विधायक दल में बगावत के बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम बन गये हैं।  बीजेपी देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम की कुर्सी संभाल रहे हैं। शिवसेना की अंदरुनी कलह के कारण विधायकों के बाद अब बड़ी संख्या में एमपी के भी पार्टी नेतृत्व से बगावत के कयास लगाये जा रहे हैं।  इस बीच पार्टी ने सांसद भावना गवली को लोकसभा में शिवसेना के चीफ व्हिप के पद से हटा दिया है। उनकी जगह पर उद्धव ठाकरे के करीबी कहे जाने वाले राजन विचारे को यह जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: मुख्तार अब्बास नकवी और RCP सिंह का सेंट्रल कैबिनेट से इस्तीफा, नकवी को 'बड़ी जिम्मेदारी' के संकेत

शिवसेना के संसदीय दल के नेता संजय राउत ने संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी को लिखे पत्र में पार्टी के इस फैसले की जानकारी दी है। संजय राउत ने पत्र में लिखा है, 'आपको यह बताया जाता है कि शिवसेना के संसदीय दल ने राजन विचारे को लोकसभा में भावना गवली के स्थान पर पार्टी का चीफ व्हिप नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है।' इस फैसले से विधायक दल में फूट के बाद अब शिवसेना के संसदीय दल में भी टकराव के आसार बढ़ गये हैं।

एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद भावना गवली ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा था। इसमें भावना गवली ने कहा था कि एकनाथ शिंदे की भूमिका सही थी। उसके बाद से ही चर्चा है कि शिवसेना के 12 एमपी एकनाथ शिंदे गुट के साथ जा सकते हैं। इसमें सबसे आगे भावना गवली का नाम है।  शायद इसी के चलते शिवसेना ने उन्हें चीफ व्हिप के पद से हटाने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि इस फैसले पर भावना गवली का क्या रिएक्शन आता है। भावना गवली, एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे समेत कई लोगों की ओर से बगावत का ऐलान किया जा सकता है।