PM नरेंद्र मोदी 15 सितबंर को जमशेदपुर में करेंगे रोड शो, तीन वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखायेंगे हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितबंर को झारखंड आयेंगे। पीएम मोदी जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखायेंगे।पीएम जमशेदपुर में रोड शो भी करेंगे।
रांची। पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितबंर को झारखंड आयेंगे। पीएम मोदी जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखायेंगे।पीएम जमशेदपुर में रोड शो भी करेंगे।
यह भी पढ़ें:Bihar IPS Transfer: दरभंगा-पूर्णिया के IG बदले गये, 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर
पीएम मोदी 15 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में टाटानगर से पटना, टाटानगर से बह्मपुर को स्टेशन से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। जबकि टाटानगर से ही रिमोर्ट द्वारा देवघर-बनारस को रवाना करेंगे। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के लिए फिलहाल हमें कोई आधिकारिक सूचना सेंट्रल गवर्नमेंट या रेल मिनिस्टरी से नहीं मिली है लेकिन प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पीएम एक व तीन नंबर प्लेटफार्म से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखायेंगे। जीएम बताया कि हमें फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि वे किन-किन नई रेल लाइन का टाटानगर से उद्घाटन करेंगे। इसकी भी आधिकारिक सूचना जल्द ही रेल मिनिस्टरी द्वारा ही जारी किया जायेगा। राउरकेला रुट से टाटा से बरमपुर ट्रेन चलेगा। वहीं, चांडिल और पुरुलिया होकर टाटा से पटना वंदेभारत ट्रेन चलाया जायेगा। जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन को लेकर अभी लिखित तौर पर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन तैयारी करने को कहा गया है। इस निमित वे इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये है।जीएम ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम की अधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे बोर्ड ने उनके आगमन को लेकर तैयारी करने को कहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम टाटानगर स्टेशन से होगा। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से ही हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम है।
पीएम जमशेदपुर में करेंगे रोड शो
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए एमपी बिद्युत बरण महतो ने बताया कि 15 सितंबर का कार्यक्रम जमशेदपुर में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि पीएम कार्यक्रम के लिए एयरपोर्ट से सीधे टाटानगर स्टेशन आयेंगे। इसके बाद वे वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के बाद जमशेदपुर में रोड शो भी करेंगे। वे टाटानगर से जुगसलाई, बिष्टुपुर होते हुए गोपाल मैदान पहुंचेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा व कार्यक्रम का विवरण पार्टी स्तर पर तय करने के बाद ही जारी किया जायेगा।
पुलिस व प्रशासनिक अफसर पहुंचे टाटानगर स्टेशन
पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम पारूल सिंह, डीएसपी ला एंड आर्डर, ट्रैफिक सहित अन्य पुलिस अफसरों ने भी टाटानगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान पीएम के रोड शो, कार्यक्रम स्थल सहित पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।