पीएम मोदी ने जैसलमेर में बीएसएफ जवानों के साथ मनायी दीवाली, लोंगेवाला पोस्ट पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी दीवाली का त्योपहार जवानों के साथ मनाया। पीएम शनिवार को दीवाली मनाने के लिए इंडिया-पाकिस्तान बोर्डर स्थित राजस्थाान के जैसलमेर स्थिइत लोंगेवाला पोस्ट पहुंचे। उन्होंने लोंगेवाला पोस्ट पर बीएसएफ जवानों के साथ समय बिताया,जवानों को मिठाइयां दीं और उनके शौर्य की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

पीएम मोदी ने जैसलमेर में बीएसएफ जवानों के साथ मनायी दीवाली, लोंगेवाला पोस्ट पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
  • टैंक पर सवार हुए पीएम मोदी
  • जवानों का हौसला बढ़ाया,पाकिस्ता न और चीन को दिया सख्त संदेश 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी दीवाली का त्योपहार जवानों के साथ मनाया। पीएम शनिवार को दीवाली मनाने के लिए इंडिया-पाकिस्तान बोर्डर स्थित राजस्थाान के जैसलमेर स्थिइत लोंगेवाला पोस्ट पहुंचे। उन्होंने लोंगेवाला पोस्ट पर बीएसएफ जवानों के साथ समय बिताया,जवानों को मिठाइयां दीं और उनके शौर्य की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। पीएम ने यहां ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने लोंगेवाला पोस्ट पर स्थित संग्रहालय केंद्र का भी दौरा किया।

पीएम ने मौके पर अपने संबोधन में पाकिस्ता न और चीन को सख्त संदेश देते हुए और कहा कि यदि आजमाने की कोशिश करेंगे तो उन्हेंथ प्रचंड जवाब मिलेगा। इस मामले में  भारत की ओर से रत्तीे भर भी समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंथने कहा कि भारत 'आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है। जब तक आप (सेना) हैं देश की दीवाली इसी तरह रोशन होती रहेगी। उन्होंमने जवानों के साथ मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाए।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी जवानों के साथ दीवाली मनाने की परंपरा को कायम रखते हुए लगातार सातवीं बार जैसलमेर बॉर्डर पर पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवने और BSF के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना भी उपस्थित थे। 

पाकिस्तान बोर्डर पर पीएम मोदी टैंक पर सवार होकर निकले


पीएम मोदी ने लोंगेवाला पोस्ट पर टैंक की भी सवारी की। उन्होंने देश दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा कि  जब भी कोई टेढ़ी नजर हमारी ओर उठाता है तो उसको उसी की भाषा में जवाब देने का जज्बा भारत के सैनिकों में है। पीएम मोदी हर साल दिवाली सीमा पर जवानों के साथ ही मनाते हैं। पीएम मोदी ने इसका जिक्र करते हुए कहा, ''जब मैं 2014 में दिवाली पर सियाचिन गया था, तो कुछ लोग चौंक गये थे। दिवाली पर अपनों के बीच ही तो आऊंगा, अपनों से दूर कहां रहूंगा! आप बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है। मैं अपने साथ आपके प्रति देश का प्रेम, स्नेह भी लाता हूं।

पीएम मोदी ने बीएसएफ जवानों के संबोधित करते हुए कहा कि 'परिस्थिति कैसी भी हो, आपका पराक्रम और शौर्य अतुलनीय है। आपके इसी शौर्य को नमन करते हुए 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है। दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है।उन्होंने लोंगेवाला युद्ध में भारतीय सैनिकों के पराक्रम को याद करते हुए चीन पर भी निशाना साधा। 
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है। पीएम ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा, ''आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है। विस्तारवाद एक तरह से मानसिक विकृति है और 18वीं सदी की सोच को दर्शाता है। इस सोच के खिलाफ भारत प्रखर आवाज बन रहा है।पीएम ने जवानों से आग्रह किया कि कुछ न कुछ नया इनोवेट करें। इसे जिंदगी का हिस्सा बनाइए। जवानों की क्रिएटिविटी देश के लिए कुछ नया ला सकती है। यह आप लोगों के लिए जरूरी है।योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए।हम सभी मातृभाषा बोलते हैं। कोई हिंदी तो कोई अंग्रेजी बोलते हैं। अपने साथी से भारत की कोई एक भाषा जरूर सीखिए। यह आपकी ताकत बन जाएगी।

उन्होंने कहा कि देश आज कोरोना से जंग लड़ रहा है। देशवासी इसमें साथ दे रहे हैं। हमें ये भी अहसास है कि अगर हमें मास्क पहनने में इतनी तकलीफ है, तो आप ये जैकेट और इतना सामान कैसे रखते होंगे। देश आपसे सीख रहा है। सीमा पर आप त्याग और तपस्या करते हैं, वो देश में आत्मविश्वास पैदा करता है कि मिलकर बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना किया जा सकता है। हर बार और हर त्योहार में आपके पास आता हूं, उतनी ही बार राष्ट्रसेवा और राष्ट्रसंकल्प मजबूत होता है। प्रत्येक देशवासी आपके साथ है।
पीएम मोदी ने छह सालों में कहां-कहां मनायी दिवाली
2014: पीएम मोदी ने सियाचिन में जवानों के बीच दिवाली मनाई थी।
2015: पीएम ने अमृतसर (पंजाब) बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
2016: पीएम ने हिमाचल प्रदेश से लगे चीन बॉर्डर के पास इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ दिवाली मनाई।
2017: मोदी ने दिवाली का जश्न जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सैनिकों के साथ मनाया।
2018: पीएम दिवाली के मौके पर उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। यहां उन्होंने चीन बॉर्डर के पास हरसिल गांव के केंट इलाके में भारतीय सशस्त्र बल और ITBP के जवानों से मुलाकात की थी। 
2019: मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए राजौरी पहुंचे थे।