झारखंंड: अब आम आदमी आर्मी की वर्दी से मिलती जुलती ड्रेस नहीं पहन सकेंगे, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया आदेश

सुरक्षा बलों के द्वारा उपयोग में लाये जाने वाली वर्दी से मिलती जुलती प्रिंट के कपड़े अब आम नागरिकों के द्वारा नहीं पहना जा सकेगा। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिला के SSP और SP को निर्देश दिया है कि सुरक्षा बलों के इस तरह के कपड़ा पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

झारखंंड: अब आम आदमी आर्मी की वर्दी से मिलती जुलती ड्रेस नहीं पहन सकेंगे, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया आदेश

रांची। सुरक्षा बलों के द्वारा उपयोग में लाये जाने वाली वर्दी से मिलती जुलती प्रिंट के कपड़े अब आम नागरिकों के द्वारा नहीं पहना जा सकेगा। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिला के SSP और SP को निर्देश दिया है कि सुरक्षा बलों के इस तरह के कपड़ा पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

झारखंड: सात आइएएस अफसरों का ट्रांसफर, केके सोन को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का भी एडीशनल चार्ज
आईजी ऑपरेशन ने स्टेट के सभी जिला के SSP और SP को पत्र जारी किया है। पत्र में  कहा है कि विभिन्न सुरक्षाबलों के द्वारा COMBAT ड्रेस प्रयोग किया जाता है। राज्य में नक्सली भी COMBAT ड्रेस पहन रहे हैं। साथ ही आम नागरिक भी COMBAT ड्रेस पहनने लगे हैं। नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों को इससे खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आइजी ने कहा है कि COMBAT ड्रेस धारण करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

आइजी ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को पत्र लिख आम लोगों को काबेंट ड्रेस पहनने पर रोक लगाने को कहा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि अक्सर देखा जाता है कि आम नागरिकों द्वारा सुरक्षा बलों की तरह ड्रेस का उपयोग किया जा रहा है। राज्य में सक्रिय उग्रवादियों द्वारा भी ऐसे ही ड्रेस उपयोग में लाया जाता है। आम नागरिकों के द्वारा इस तरह के कपड़े पहनने से भ्रम की स्थिति उतपन्न हो जाती है। कहा कि ऐसे ड्रेस पहनने वालों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करे।

मॉल व दुकानों में आसानी से मिल रहे हैं ऐसे ड्रेस

रांची व धनबाद के मॉल व दुकानों में आसानी से इस तरह के कांबेट ड्रेस मिल जाते है। दुकानदार इसे बेचने से पहले एक बार भी नहीं पूछता की सामने वाला पुलिस या किसी सुरक्षा बल में है कि नहीं। इसके खिलाफ पूर्व में भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। लोकल क्रिमिनल भी क्राइम करने में इस तरह के कपड़ों को उपयोग करते है ताकि किसी तरह की परेशानी होने पर वह बच सके।

पुलिस लाइन के मेन रोड पर कपड़े से लेकर मिलती है वर्दी

धनबाद पुलिस लाइन के सामन मेन रोड पर कपड़े से लेकर, टोपी व वर्दी भी आसानी से मिलती है। यहां के दुकानदार भी इस तरह के कपड़े देने से पहले किसी से पुछताछ नहीं करते है। हालांकि ज्यादातार यहां पुलिस के जवान ही कपड़े लेने के लिए आते है मगर किसी को भी इसकी जरुरत हो तो वह यहां से सुरक्षा बलों की तरह वाले ड्रेस को ले जा सकता है।