Morning news diary-26 October: लूट, शादी विवाद, मॉडल मोना मर्डर,साइबर क्रिमिनल, अरेस्ट, मर्डर खुलासा,अन्य

1. कम ड्रग्स मिलने पर ना भेजा जाए जेल, NDPS ऐक्ट में बदलाव की अनुशंसा

कम ड्रग्स मिलने पर ना भेजा जाए जेल, NDPS ऐक्ट में बदलाव की अनुशंसा

नई दिल्ली।  एनडीपीसी एक्ट और इसके सख्त प्रावधानों पर चर्चा के बीच सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय NDPS में बदलाव करना चाहता है। मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक, कम मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी और व्यक्तिगत उपभोग को गैर-अपराधिक बनाया जा सकता है।सिफारिशों को राजस्व विभाग को भेजा गया है, जोकि एनडीपीएस ऐक्ट के लिए नोडल अथॉरिटी है। विभाग ने कई मंत्रालयों से कानून में बदलाव को लेकर सलाह मांगी थी। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर इसी कानून की धाराएं लगी हैं और उनकी जमानत याचिका को एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दिया है। आर्यन खान पर अधिनियम की धारा 27 लगाई गई है, जिसमें किसी भी मादक पदार्थ  के सेवन के लिए एक साल तक की कैद या 20,000 रुपए तक जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। यह ड्रग्स के आदी या पहली बार इस्तेमाल करने वाले में फर्क नहीं करता।

एक आरोपी इस दंड या जेल की सजा से छूट का लाभ तभी उठा सकता है जब वह खुद रीहबिलटैशन के लिए पहल करे।  इसके अलावा एनडीपीएस ऐक्ट के तहत राहत या छूट का कोई प्रावधान नहीं है। सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय ने सलाह दी है कि जिनके पास कम मात्रा में ड्रग्स मिले उन्हें जेल की सजा की जगह रीहबिलटैशन के लिए भेजाना चाहिए।

2. मुजफ्फरपुर: शादी के लिए हरियाणा से आये युवक की पिटाई, पहुंचा हवालात

मुजफ्फरपुर: शादी के लिए हरियाणा से आये युवक की पिटाई, पहुंचा हवालात

मुजफ्फरपुर। पचास हजार में लड़की खरीदने हरियाणा से आये दो लोगों के साथ पांच को मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड से पकड़ा गया। ग्रामीणों ने जमकर धुनाई करने के बाद कटरा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लड़की के पिता के बयान पर हरियाणा के बालबिंदर व नरेश कुमार के अलावा हथौड़ी के भवानीपुर के छोटन सहनी, उसकी पत्नी किरण देवी व साली सनाठी की शिवदुलारी देवी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। पांचों आरोपितों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

पुलिस के अनुसार बालबिंदर, नरेश, छोटन व किरण शिवदुलारी के घर पहुंचे थे। गंगिया चौक पर छोटन ने बालबिंदर व नरेश को छोड़ दिया। शेष तीनों लड़की के घर पहुंचे। शिवदुलारी की लड़की के पिता से पहले से जान-पहचान थी।  लड़की के पिता उन लोगों की खातिरदारी में जुट गए। किरण व शिवदुलारी लड़की को बहलाने-फुसलाने लगे। उसे बताया कि लड़का उम्र में बड़ा है, लेकिन काफी धन-दौलत है। किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।  उनकी मंशा भांप लड़की ने मां को पूरी बात बताई। लड़की की मां ने पति व पट्टीदारों को इसकी जानकारी दी।  तीनों से पूछताछ करने के साथ मारपीट भी की। फिर बालबिंदर व नरेश कुमार को भी पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने पूरी सच्चाई पुलिस को बताई। 

3. पटना: दिनदहाड़े तेल व्यवसायी से 50 लाख की लूट

पटना: दिनदहाड़े तेल व्यवसायी से 50 लाख की लूट

पटना। राजधानी पटना में दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने तेल व्यवसायी से 50 लाख कैश लूट लिया है।अगमकुआं पुलिस स्टेशन एरिया के सम्राट पेट्रोल के पास  तेल व्यवसायी आशुतोष कुमार उर्फ मनोज कुमार से 50 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। तेल व्यवसायी पैसे जमा करने पीएनबी जा रहे थे। वह पेट्रोल पंप पर रुके थे। इसी दौरान  बाइक सवार दो लुटेरों ने व्यवसायी से बैग लूट लिया। लोकल लोगों का कहना है कि बाइक सवार अपराधियों ने लूट के दौराना फायरिंग भी की है।

4. पटना: पांच लाख की सुपारी देकर कराई गई थी मॉडल मोना की मर्डर

पटना: पांच लाख की सुपारी देकर कराई गई थी मॉडल मोना की मर्डर

पटना। पटना के राजीवनगर की मॉडल अनीता देवी उर्फ मोना राय की मर्डर पांच लाख की सुपारी देकर कराई गई थी मॉडल मोना की मर्कीडर हसबैंड की  अय्याशी व पैसे के लेनदेन को लेकर रची गई खूनी खेल की साजिश है। पुलिस नेइस मामले में पुलिस ने आरा के उदवंतनगर से भाड़े के शूटर भीम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे पांच लाख की सुपारी में 70 हजार रुपये हिस्सा मिला था। 

मॉडल मोना की मर्डर एक बिल्डर की पत्नी ने शूटरों को पांच लाख की सुपारी देकर करवाई थी। प्रॉपर्टी डीलिंग के पैसे के लेनदेन व बिल्डर की अय्याशी से वाइफ के आजिज आने के कारण ही मर्डर करायी गयी। हालांकि शूटर की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस को इस मर्मेंडर केस में शामिल रहे अन्य आरोपितों के बारे में अहम सुराग मिले हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

5. हाजीपुर: पटना के कारोबारी से 28 किलो चांदी लूटी

हाजीपुर: पटना के कारोबारी से 28 किलो चांदी लूटी

वैशाली। हाजीपुर औद्योगिक पुलिस स्टेशन एरिया पासवान चौक के समीप पटना के बाकरगंज के कारोबारी से 28 किलो चांदी लूट ली गयी। बिजनसमैन पटना से समस्तीपुर रोसड़ा जा रहे थे। कार से जाने के दौरान लुटेरों ने रास्ते  में रोककर गाड़ी के शीशा को तोड़ा। मारपीट करते हुए लगभग 28 किलो चांदी लूट ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की।

उल्लेखनीय है कि अनवरपुर चौक स्थित आदित्य ज्वेलर्स दुकान से रविवार की शाम क्रिमिनलों ने एक करोड़ 77 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व कैश की लूट की थी। दो कस्टमर एवं शाप के स्टाफ से मोबाइल, पर्स भी लूट लिये गये थे। क्रिमिनल दुकानदार का मोबाइल एवं सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये थे। घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि क्रिमिनलों ने फिर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है।

6. धनबाद : ECL स्टाफ के बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनलों ने उड़ाये  21.24 लाख रुपये

धनबाद : ECL स्टाफ के बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनलों ने उड़ाये  21.24 लाख रुपये

धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के चैनपुर गांव निवासी ECL स्टाफ रूपलाल मरांडीके बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनलों ने 22 बार में 21.24 लाख रुपये की निकासी कर लिया है। रूपलाल मरांडी बैंक अकाउंट अपडेट कराने इंडियन बैंक निरसा पहुंचे तो निकासी की जानकारी मिली। रूपलाल मरांडी का कहना है कि ना तो वह एटीएम इस्तेमाल करते हैं ना ही चेक बुक। फिर भी उसके बैंक अकाउंट से रकम कैसे गायब हो गई। मामले में निरसा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करयी गयी है। रूपलाल मरांडीका इंडियन बैंक निरसा शाखा में बैंक अकाउंटनंबर 20990824507 है। उसके अकाउंट से दो अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच 21 लाख 24 हजार रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली गई है। रूपलाल मरांडी ईसीएल मुगमा एरिया हरियाजाम कोलियरी में रूप बोल्टर है।

7. धनबाद: लोयबाद में दोस्त ने ही कर दी थी हाईवा ड्राइवर सूरज की मर्डर

धनबाद: लोयबाद में दोस्त ने ही कर दी थी हाईवा ड्राइवर सूरज की मर्डर

धनबाद। लोयाबाद पुलिस ने कनकनी के सूरज रविदास मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। एएसपी मनोज स्वर्गियार ने पत्रकारों को बताया कि सूरज के दोस्त पप्पू मंडल ने ही मर्डर की है। पप्पू अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। अन्य युवकों से पूछताछ की जा रही है। उनलोगों की संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई की जायेगी। संलिप्तता नहीं पाये जाने पर छोड़ दिया जायेगा। एएसपी ने बताया कि पप्पू मंडल ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। पप्पू ने स्वयं रविवार की शाम को लोयाबाद पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था। पप्पू ने कहा कि उसकी सूरज के साथ पुरानी रंजिश थी। हमेशा गाली-गलौज और झगड़ा होता रहता था। उस दिन भी उसके साथ बकझक हुई थी, जिसके बाद उसने आवेश में आकर उसकी पत्थर से कूचकर मर्डर कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर भी जब्त किया है। एएसपी ने बताया कि एफआइआर में सिर्फ नाम देने से नहीं हो जाता है, किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जायेगा। मौके पर थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू, अवर निरीक्षक दिवाकर प्रसाद वर्मा मौजूद थे।

8. बोकारो: चंदनकियारीमें ट्रक लूटकांड में अरेस्ट तीनों क्रिमिनल गये जेल

बोकारो: चंदनकियारीमें ट्रक लूटकांड में अरेस्ट तीनों क्रिमिनल गये जेल

बोकारो। पुलिस ने चंदनकियारी-चास मेन रोड पर बारकामा व महाराजा होटल के समीप निवार देर रात हुई दो ट्रकों से हुई लूट के मामले में का खुलसा कर लिया है। पुलिस ने आरोपी भोजूडीह निवासी अभिलाष भट्टाचार्य, मुकेश महथा व पुटकामुड़ू गांव निवासी प्रताप कुमार शर्मा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों क्रिमिनलों ने लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। वारदात में लूटा गया मोबाइल भी आरोपियों के पास से बरामद हो गया है। मामले में शामिल चौथे अपराधी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। ट्रक ड्राइवर धनबाद जिले के बरवाअड्डा सोनरिया-बिराजपुर निवासी काशी नापित के बयान पर चंदनकियारी पुलिस स्टेशन में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

9. धनबााद: बीआइटी सिंदरी को पांच डिपार्टमेंट में मिले 25 सहायक प्राध्यापक

धनबााद: बीआइटी सिंदरी को पांच डिपार्टमेंट में मिले 25 सहायक प्राध्यापक

रांची। बीआइटी सिंदरी को काफी दिनों बांद पांच डिपार्टमेंट में 25 सहायक प्राध्यापक मिले हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग ने लगभग चार वर्ष बाद पांच विभागों में सहायक प्राध्यापकों के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा विभाग को भेज दी। पांच विभागों में कुल 25 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा साक्षात्कार के आधार पर की गई है। आयोग ने सोमवार को एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया।

जेपीएससी रिजल्ट के अनुसार, धातु अभियंत्रण में चार, रासायनिक अभियंत्रण में नौ, खनन अभियंत्रण में छह, सूचना तकनीक अभियंत्रण में दो तथा कंप्यूटर अभियंत्रण में चार पदों पर नियुक्ति के लिए कैंडिडेट सफल घोषित किये गये हैं।  बीआइटी सिंदरी में आठ विभागों में कुल 54 पदों पर नियुक्ति के लिए जून 2017 में ही आवेदन आमंत्रित किये गये थे।  इनमें से पांच विभागों में नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया था।

10. धनबाद का फैजान झारखंड क्लासिक बेंचप्रेस चैम्पियनशीप में 140 किलोग्राम वजन उठाया,आया फस्ट

धनबाद का फैजान  झारखंड क्लासिक बेंचप्रेस चैम्पियनशीप में 140 किलोग्राम वजन उठाया,आया फस्ट
धनबाद। वासेपुर सिटी कॉलोनी के निवासी मोहम्मद मकबूल हसन के पुत्र मोहम्मद फैजान रेजा ने रांची में आयोजित झारखंड क्लासिक बेंचप्रेस चैम्पियनशीप में 105 किलोग्राम वर्ग में 140 किलोग्राम वजन उठाया है। वह प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से वासेपुर के साथ साथ उन्होंने धनबाद का नाम भी रोशन किया है। 
फैजान का कहना है कि लोगों को कभी हार नहीं माननी चाहिए और अपना मनोबल कभी टूटने नहीं देना चाहिए। इस प्रतियोगिता में जीत हासिल दिलाने के लिए माता-पिता और मामा शेर मोहम्मद का भरपूर समर्थन था। गोवा में 17 से 21 नवंबर तक आयोजित होने वाली नेशनल बेंचप्रेस चैंपियनशिप के लिए भी सलेक्शन हो गया है। 

11. हजारीबाग: देसी शराब की भट्ठी को पुलिस ने किया नष्ट, 180 लीटर शराब बरामद

हजारीबाग: देसी शराब की भट्ठी को पुलिस ने किया नष्ट, 180 लीटर शराब बरामद

हजारीबाग। इचाक पुलिस स्टेशन की पुलिस ने भुसवा गांव के शिवानी नदी के पास रेड करअवैध देसी शराब की भट्ठी को नष्ट किया। यहां से भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब के अवैध कारोबारी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये।

पुलिस ने लगभग180 लीटर शराब बरामद किया गया है। जमीन में दबा कर रखे गये आधा दर्जन ड्राम में जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया है। मामले में पांच लोगों की पहचान की गई है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

12. बोकारो: CISF के दो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ घूस मांगने की एफआइआर 

बोकारो: CISF के दो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ घूस मांगने की एफआइआर 

बोकारो। बीएसएल में पोस्टड सीआइएसएफ के दो सब इंस्पेक्टर व अन्य के खिलाफ माराफारी पुलिस स्टेशन में घूस मांगने की एफआइआर दर्ज की गयी है। बीएसएल से स्क्रैप उठाने का कंट्रेक्ट लेनेवाली कंपनी मां मैहर स्टील के प्रोपराइटर दिवाकर कुमार ने एसआइ आरके सिंह, अमित कुमार व अन्य के खिलाफ कंपलेन की है।

दिवाकर ने नीलामी में प्लांट का स्क्रैप 28.32 लाख रुपये में खरीदा है। 21 व 22 सितंबर को सीआइएसएफ के जवान व बीएसएल कर्मचारियों की देखरेख में ट्रक पर स्क्रैप लोड हुआ था। माल लोड होने के बाद जब गाड़ी प्लांट से बाहर निकल रही थी, तो सीआइएसएफ अफसरों ने साजिश के तहत कंपनी के ट्रक पर अवैध तरीके से माल लोड होने की बात कह कर उसे प्लांट में ही रोक दिया था। सीआइएसएफ के दो अफसरों ने प्लांट से माल लेकर निकलने वाले एक ट्रक से पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने पर बदले की भावना से प्रेरित होकर ट्रक को पकड़ लिया। सीआइएसएफ अफसरों ने योजना बनाकर मां मैहर स्टील कंपनी के खिलाफ दो मामला दर्ज करा दिया।

13. धनबाद: पहला कदम स्कूल के दिव्मांग बच्चों ने लगाया दिवाली का स्टाल

धनबाद: पहला कदम स्कूल के दिव्मांग बच्चों ने लगाया दिवाली का स्टाल

धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में दिव्यांग बच्चों के द्वारा लगाये गये दिवाली के स्टाल का उद्घाटन  निरसा के एक्स एमएलए अरुप चटर्जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पहला कदम में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगों को स्वरोज़गार से जोड़कर कई प्रकार की हस्तकला का प्रशिक्षण दिया जाता है। सालभर की मेहनत से तैयार कर स्वनिर्मित,रगबिरंगे आकर्षक दिये, तोरण, हैंगिंग, पेपर प्लेट, फ्लोटिंग कैंडल तथा नाईटी का भव्य स्टाल लगाया गया है।

लोगों ने स्टाल में खरीदारी कर बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया। अरुप  ने पहला कदम के द्वारा किए जा रहे दिव्यांग बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्यों को सराहा, तथा अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।संचालिका अनीता अग्रवाल  तथा कौशल अग्रवाल ने अरुप को शाल तथा तुलसी पौधा भेंट करके सत्कार किया। इस अवसर पर अरुप  की धर्मपत्नी श्रीमती अनिंदिता चटर्जी ने भी संचालिका अनीता अग्रवाल  को शुभकामनाएं दी।कलात्मक हस्तकला सामग्री खरीदी।मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मिल्टन पार्थसारथी, यूनियन बैंक के अफसरों समेत अन्य ने आकर बच्चों की प्रतिभा की पुरजोर प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया।  

14. कम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन निर्माण के खिलाफ पीआईएल दायर

कम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन निर्माण के खिलाफ पीआईएल दायर

धनबाद। जिले के टेलीफोन एक्सचेंज रोड में धनबाद नगर निगम द्वारा लगाया जा रहे कंपैक्टर मशीन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल(  डब्ल्यू पी सिविल 4146/21) दायर किया गया है।टेलीफोन एक्सचेंज रोड निवासी अधिवक्ता मनीष अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दायर याचिका में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, डीआरएम धनबाद, डिविजनल इंजीनियर भूमि ईस्ट सेंट्रल रेलवे, डीसी धनबाद, एसएसपी धनबाद, मुंसिपल कमिश्नर धनबाद, झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन,झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिस,धनबाद इंटीग्रेटेड एमएसडब्ल्यू लिमिटेड  कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को पक्षकार बनाया है।

उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को एक्सचेंज रोड निवासियों ने रैली और धरना प्रदर्शन कर नगर निगम के इस प्रोजेक्ट का विरोध किया था। याचिका में कहा गया है कि टेलीफोन एक्सचेंज रोड जहां कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया गया है। यह काफी घनी आबादी है इसके निर्माण से वहां का वातावरण काफी प्रदूषित हो रहा है। स्थानीय निवासियों को सांस संबंधित परेशानी बढ़ रही है  रेलवे ने उक्त जमीन का एनओसी पार्क बनाने के लिए दिया था जिसका उपयोग नगर निगम कचरा निस्तारण के लिए कंपैक्टर स्टेशन बना बना कर किया है। एडवोकेट अग्रवाल ने कंपैक्टर मशीन को अविलंब हटवाने संबंधित आदेश जारी करने की प्रार्थना हाईकोर्ट से की है।

15. रांची: शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद की विधवा से 18 लाख की ठगी, मुखिया के खिलाफ FIR

रांची: शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद की विधवा से 18 लाख की ठगी, मुखिया के खिलाफ FIR

रांची। जिले के नवाडीह गांव के शहीद जयप्रकाश उरांव की विधवा एमा संगीता उरांव से नौकरी व जमीन दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है। संगीता उरांव ने रघुनाथपुर के पूर्व मुखिया महादेव उरांव के खिलाफ चान्हो पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है। मणिपुर में 15 नवंबर 2017 को उग्रवादियों से लोहा लेते शहीद हुए और मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित जयप्रकाश उरांव की पत्नी एमा संगीता उरांव को केंद्र व झारखंड सरकार से काफी पैसा मिला था। रघुनाथपुर पंचायत के पूर्व मुखिया व चंपाडीह निवासी मुखिया महादेव उरांव ने उससे नजदीकी बढ़ाई। नौकरी व जमीन दिलाने के नाम पर अलग-अलग डेट में उससे 18 लाख रुपये की ठगी कर ली। हालांकि, बाद में संगीता को झारखंड सरकार ने उसके पति की शहादत को लेकर नौकरी दी है। वह वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में कार्यरत है।संगीता उरांव ने कहा है कि पति की मौत व दो छोटे बच्चों के भविष्य को लेकर उसकी मनोदशा ठीक नहीं थी। इसका लाभ उठाकर महादेव उरांव ने उससे 18 लाख रुपये ठग लिये हैं। 

16. धनबाद:तोपचांची ब्लॉक ऑफिस में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

धनबाद:तोपचांची ब्लॉक ऑफिस में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

धनबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्रीराम शर्मा के निर्देश पर तोपचांची प्रखंड कार्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ऑन स्पॉट 70 लाभुकों को विभिन्न तरह के योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव कुलदीप मान ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के तहत ऑन स्पॉट दस-दस लाभुकों को पीएम आवास योजना, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज वितरण, ई- श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम विभाग की तरफ से पैंट - शर्ट, साड़ी आदि का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार इक्का, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, उप प्रमुख अतहर नवाज खान एवं डालसा के रिटेनर अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, समाजसेवी जगदीश चौधरी द्वारा किया गया। 

आरबीबी विद्यालय राजगंज में 50 छात्र- छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में निबंध एवं वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 5 मेधावी प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में तोपचांची प्रखंड के सभी कर्मचारी एवं शिक्षक अफजुल अहमद, सुमित्रा कुमारी, कौशल्या देवी, डालसा सहायक सौरभ सरकार, राजेश कुमार सिंह, पीएलवी मंजू तिवारी, उमा शंकर नाग, संध्या देवी, लक्ष्मी कुमारी, मानिक दुबे, बासुदेव महतो इत्यादि ने अहम भूमिका अदा की।

17. कुमार चन्दन को राजस्थान के कोटा में मिला बेस्ट एनिमेशन फ़िल्म का अवार्ड

कुमार चन्दन को राजस्थान के कोटा में मिला बेस्ट एनिमेशन फ़िल्म का अवार्ड

धनबाद। कतरास निचितपुर हॉस्पिटल के संचालक व फेसम डॉक्टर डॉ उमाशंकर सिंह के पुत्र कुमार चन्दन ने राजस्थान के कोटा शहर में आयोजित चम्बल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट एनिमेशन फ़िल्म का अवार्ड हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मैक रांची असम्भव को संभव कर दिखाया। यह झारखंड के लिए गर्व की बात है। 

18. चाईबासा : महिला खिलाड़ी के साथ यौन शोषण मामले में BJP मीडिया प्रभारी जेल गये

चाईबासा : महिला खिलाड़ी के साथ यौन शोषण मामले में BJP मीडिया प्रभारी जेल गये

चाईबासा। बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी संजय मिश्रा उर्फ बुद्धु पंडित पर एक इंटरनेशनल महिला खिलाड़ी ने यौन शोषण का आरोप लगाया  है। मामले में  चक्रधरपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है। पीड़िता का चाईबासा कोर्ट में भी स्टेटमेंट दर्ज कराया है। महिला खिलाड़ी ने शहर के चर्चित सागर होटल के एक रूम में यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।आरोपी ने महिला खिलाड़ी की एक आपत्तिजनक फोटो भी ले ली थी। फोटो दिखा कर वह महिला खिलाड़ी को ब्लैकमेल करता था। सागर होटल में बुलाकर एक कमरे में उसका यौन शोषण करता था।