नई दिल्ली: कैग महानिदेशक के बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनलों ने उड़ाये चार लाख 80 हजार रुपये

साइबर क्रिमिनलों ने कैग महानिदेशक के बैंक अकाउंट से चार लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिये हैं।महानिदेश ने गुरुवार को आईपी इस्टेट पुलिस स्टेशन में मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

नई दिल्ली। साइबर क्रिमिनलों ने कैग महानिदेशक के बैंक अकाउंट से चार लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिये हैं।महानिदेश ने गुरुवार को आईपी इस्टेट पुलिस स्टेशन में मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस इस ठगी के पीछे जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों के गैंग का हाथ होने की आशंका जता रही है।
बताया जाता है कि  कैग महानिदेशक जेपीएन सिंह के मोबाइल फोन पर गुरुवार को एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एयरटेल कम्पनी की तरफ से बात कर रहा है। उसने कहा कि महानिदेशक के मोबाइल नम्बर का पिछले महीने के बिल का पेमेंट कम्पनी के सर्वर में नहीं मिल रहा है। इसलिए कनेक्शन कट जायेगा। फोन करने वाले ने महानिदेशक से दस रुपये का पेमेंट करने के लिए कहा। ओटीपी नहीं मिलने की वजह से दस रुपये का पेमेंट नहीं हो पाया। इसी बीच उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया लेकिन बिना इसका यूज किये ही उनके एसबीआई के बैंक अकाउंट से साढ़े चार लाख रुपये निकल गये। इसके बाद फिर से उसी बैंक अकाउंट से 30 हजार रुपये निकल गये।

महानिदेशक ने पुलिस कंपलेन में कहा है कि यह सभी निकासी बिना ओटीपी के यूज के हुई। इसकी जानकारी ईमेल पर भी नहीं आई। उन्होंने कहा कि डेबिट कार्ड से रुपये निकालने की लिमिट एक लाख रुपये से कम है लेकिन इसके बाद भी चार लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये गये।