नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में  फायरिंग करने वाले युवक की वाइफ से पूछताछ,पुलिस टीम पर पत्थरबाजी

जहांगीरपुरी में सोमवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम वीडियो फुटेज के आधार पर सोनू चिकना की वाइफ से पूछताछ की है। पुलिस टीम जहांगीरपुरी C ब्लॉक स्थित सोनू के घर गई थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने घरों से पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी।सोनू चिकना ने 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन हिंसा के दौरान फायरिंग की थी।

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में  फायरिंग करने वाले युवक की वाइफ से पूछताछ,पुलिस टीम पर पत्थरबाजी

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में सोमवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम वीडियो फुटेज के आधार पर सोनू चिकना की वाइफ से पूछताछ की है। पुलिस टीम जहांगीरपुरी C ब्लॉक स्थित सोनू के घर गई थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने घरों से पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी।सोनू चिकना ने 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन हिंसा के दौरान फायरिंग की थी।

14 टीमें अलग-अलग एंगल से कर रही जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच, जल्द सामने आयेगी सच्चाई : पुलिस कमिश्नर 

हालांकि पुलिस ने बताया कि यह एक छोटी सी घटना थी, आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना स्थल पर भारी सेख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।हालात को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात है। जिन लोगों ने पुलिस टीम पर ईंट फेंका है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
तथ्यों से परे है फिर से पत्थरबाजी की रिपोर्ट: पुलिस
पुलिस ने कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को हुई पथराव की ताजा घटना के बारे में तथ्यों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। यह एक छोटी-सी घटना थी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया में 17/04/22 को एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें 16/04/22 को जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान (नीले कुर्ते में) एक व्यक्ति को गोली चलाते हुए दिखाया गया था। वह सोनू चिकना है। उत्तर-पश्चिम जिले की पुलिस टीम आरोपी के घर की तलाशी लेने और उसके परिजनों से पूछताछ के लिए गई थी। इसकी जवाबी कार्रवाई में आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर दो पत्थर फेंक दिए। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।