नई दिल्ली: दिवाली व छठ के लिए रेलवे ने शुरू की 15 स्पेशल ट्रेन

इंडियन रेलवे ने फेस्टिवल की भीड़ को देखते हुए 15 स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा किया है। इससे दिवाली और छठ पर पैसेंजर्स काफी सुविधा होगी। ये ट्रेनें  भागलपुर, दरभंगा, जोगबनी, सहरसा आदि स्टेशनों के लिए खुलेंगी। वापसी में ये ट्रेनें बिहार के इस स्टेशनों से दिल्ली पहुंचेंगी।

नई दिल्ली: दिवाली व छठ के लिए रेलवे ने शुरू की 15 स्पेशल ट्रेन
  • पैसेंजर को को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने में होंगी मददगार 

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने फेस्टिवल की भीड़ को देखते हुए 15 स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा किया है। इससे दिवाली और छठ पर पैसेंजर्स काफी सुविधा होगी। ये ट्रेनें  भागलपुर, दरभंगा, जोगबनी, सहरसा आदि स्टेशनों के लिए खुलेंगी। वापसी में ये ट्रेनें बिहार के इस स्टेशनों से दिल्ली पहुंचेंगी।

उत्तराखंड: विकासनगर में यूटिलिटी खाई में गिरने से 13 की मौत; सीएम ने जताया दुख

भागलपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

03759/03760 भागलपुर-आनंद विहार त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 1 नवंबर से शुरू हो रही है। भागलपुर से हर सोमवार को और आनंद विहार से हर मंगलवार को यह ट्रेन चलेगी। भागलपुर से नौ बजे चलकर अगले दिन 11.05 में आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 19.40 बदे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सुलतनागंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ और मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 टियर, 3 टियर एसी और स्लीपर के साथ रिजर्व सेकंड क्लास के डिब्बे होंगे।

दिल्ली जंक्शन-दरभंगा जंक्शन त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस

06996/06995 दिल्ली जंक्शन-दरभंगा जंक्शन त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के चार फेरे चलेंगे। यह ट्रेन दिल्ली से रात को 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे दरभंग पहुंचेगी। 06996 दिल्ली जंक्शन से और 06995 दरभंगा से शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी के आरक्षित डिब्बे होंगे।
नई दिल्ली-जोगबनी नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

02500/02499 नई दिल्ली-जोगबनी नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के दो फेरे चलेंगे। नई दिल्ली से यह ट्रेन 11.05 में प्रस्थान करेगी। अगले दिन 6 बजे जोगबनी पहुंचेगी। जोगबनी से यह ट्रेन रात नौ बजे चलेगी और नई दिल्ली शाम चार बजे पहुंचेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन शुक्रवार को और जोगबनी से शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, नवगछिया, कटिहार और पूर्णिया जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें सभी डिब्बे सेकेंड क्लास के रिजर्व होंगे।

दिल्ली जंक्शन-सहरसा जंक्शन-दिल्ली जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04986/04985 दिल्ली जंक्शन-सहरसा जंक्शन-दिल्ली जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी के दो फेरे चलेंगे। दिल्ली से यह ट्रेन 15.30 में खुलकर अगले दिन 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। सहरसा से 19.00 प्रस्थान कर यह ट्रेन 19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से शुक्रवार को और सहरसा से शनिवार को ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और बख्तियारपुर जंक्शन पर रुकेगी। इसमें सभी डिब्बे सेकेंड क्लास के रिजर्व होंगे।