नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने सीएम के साथ वर्चुअल बैठक की, कहा- वैक्सीन पर न फैले अफवाह, कोई लीडर नहीं तोड़ने पाये नियम

पीएम  नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर सोमवार को स्टेट के सीएम के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। पीएम मोदी ने कहा है कि जनप्रतिनिधि तीन करोड़ कोरोना योद्धाओं में शामिल नहीं है। सबसे पहले अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण होगा। 

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने सीएम के साथ वर्चुअल बैठक की, कहा- वैक्सीन पर न फैले अफवाह, कोई लीडर नहीं तोड़ने पाये नियम
  • कोरोना संकट में एकजुटता से काम किया

नई दिल्ली। पीएम  नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर सोमवार को स्टेट के सीएम के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। पीएम मोदी ने कहा है कि जनप्रतिनिधि तीन करोड़ कोरोना योद्धाओं में शामिल नहीं है। सबसे पहले अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण होगा। 
कोई नेता लाइन नहीं तोड़ने पाये
न्यूज एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बैठक में पीएम ने मुख्यमंत्रियों का एक खास हिदायत भी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान में इस बात का खास तौर पर ख्याल रखा जाए कि कोई नेता लाइन नहीं तोड़ने पाये।जन प्रतिनिधियों को भी टीका तभी लगे जब उनकी बारी आए...।पीएम ने स्पष्ट किया कि पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका दिया जाएगा। इस चरण में पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को इसमें जोड़ा जायेगा। इनकी संख्या 27 करोड़ रहेगी। पहले चरण के खत्म होने तक कई और वैक्सीन भी हमारे पास होंगी। हम फिर उन पर विचार करेंगे। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने में केंद्र, राज्यों के बीच समन्वय सहयोगात्मक संघवाद का शानदार उदाहरण है।कोरोना संकट में एकजुटता से काम किया। पीएम मोदी ने अपील की है कि वैक्सीन पर अफवाह न फैले।पीएम मोदी ने कहा कि हमें लोगों को जागरूक करते ही रहना पड़ेगा, लेकिन ज्यादा जागरूकता की जरूरत वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा राउंड पूरा होने के बाद पड़ेगी। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर वैज्ञानिक समुदाय की सलाह के आधार पर हम काम करते रहेंगे, हम उसी दिशा में चले हैं। हमारी दोनों वैक्सीन दुनिया की दूसरी वैक्सीन्स से ज्यादा सस्ती हैं। हमारा लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करना है।
पीएम ने कहा कि फस्ट फेज में जिन तीन करोड़ लोगों को टीका लगना है, उनमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। इसमें जन प्रतिनिधि समेत कोई भी छलांग लगाने की कोशिश न करे। पीएम ने सफल टीकाकरण के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने की अपील भी की कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैलाई जाए।
अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण 

बैठक में तैयारियों का पूरा विवरण रखा गया। सीनीयक डॉक्टरों ने जानकारी दी। पीएम ने कहा कि दूसरे देश भी भारत का अनुसरण करेंगे। पिछले एक महीने में लगभग पचास देशों में दो-ढाई करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है। वहीं इंडिया अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करेगा। देश की तैयारी पूरी है। रही बात वैक्सीन की, तो भारत में बनी वैक्सीन को अनुमति दी गई है। अगर भारत जैसे बड़े देश को इस मामले में आयात पर निर्भर रहना पड़ता तो बड़ी मुश्किल होती। पीएम ने कहा कि  को यह सुनिश्चित करना होगा कि अफवाहों को हवा न मिले। अगर मगर से बात नहीं चलेगी। देश और दुनिया के अनेक स्वार्थी तत्व हमारे अभियान में रुकावट डालेंगे। कभी कंट्री प्राइड की बात होगी तो कभी कारपोरेट प्रतिद्वंद्विता होगी। ऐसी हर कोशिश को नाकाम करना होगा।

बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे, जिन्होंने बैठक को माडरेट किया। कांग्रेस शासित पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बोलने का अवसर भी दिया गया। नारायणसामी ने जहां तैयारियों के बारे में जानना चाहा, वहीं ममता ने वैक्सीन के असर पर सवाल किया।