नई दिल्ली: वेंटिलेटर पर हैं ‘बाबा का ढाबा ’ के मालिक, सुसाइड की कोशिश के बाद हॉस्पीटल में हैं एडमिट

सफदरजंग हॉस्पीटल में इलाजरत साउथ दिल्ली स्थित ‘बाबा का ढाबा’के मालिक कांता प्रसाद की हालत गंभीर पर स्थिर है। हॉस्पीटल के सोर्सेज ने बताया कि प्रसाद वेंटिलेटर है और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।

नई दिल्ली: वेंटिलेटर पर हैं ‘बाबा का ढाबा ’ के मालिक, सुसाइड की कोशिश के बाद हॉस्पीटल में हैं एडमिट

नयी दिल्ली। सफदरजंग हॉस्पीटल में इलाजरत साउथ दिल्ली स्थित ‘बाबा का ढाबा’के मालिक कांता प्रसाद की हालत गंभीर पर स्थिर है।हॉस्पीटल के सोर्सेज ने बताया कि प्रसाद वेंटिलेटर है और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।

नींद की गोलियां खाकर की थी सुसाइज करने की कोशिश
डीसीपी (साउथ) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि गुरुवारकी रात सवा 11 बजे सफदरजंग हॉस्पीटल से पुलिस को सूचना मिली की कांता प्रसाद को वहां एडमिट कराया गया है। पुलिस हॉस्पीटल पहुंचकर  एमएलसी कागजात लिए, जिसमें शराब और नींद की गोलियों को अचेत होने का कारण बताया गया है।प्रसाद के बेटे करण का बयान दर्ज किया गया। करण ने बताया कि उनके पिता ने नींद की गोलियां लेने के साथ शराब पी थी। प्रसाद की पत्नी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति ने कौन सी चीज खा ली। उन्होंने कहा कि उनके साथ क्या हुआ मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मैं ढाबे पर थी। वह अचेत हो गये और हम उन्हें शाम चार बजे (गुरुवार) के हॉस्पीटल ले गये।  उनकी हालत के बारे में हमें किसी ने कुछ नहीं बताया।
बेटा ने कहा-कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे पिता
करण ने बताया कि उनके पिता पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। उन्होंने गुरुवार को ढाबा नहीं चलाया, हालांकि वह वहां गये थे। लगभग 3.30 बजे, उनकी हालत बिगड़ गई तो उन्हें पास के हॉस्पीटल ले जाया गया। बाद में उन्हें सफदरजंग रेफर कर दिया गया। वह आईसीयू में एडमिट हैं। 

लॉकडाउन में बंद हो गया बाबा का रेस्टोरेंट
पिछले साल सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब वीडियो से कांता प्रसाद काफी चर्चा में आ गये थे। यूट्यूबर गौरव वासन ने कांता प्रसाद का एक वीडियो बनाकर शेयर किया था। इसमें कांता प्रसाद ने रोते हुए बताया था कि उनके दो बेटे और एक बेटी है, लेकिन कोई मदद नहीं करता है। वह और उनकी पत्नी दिनभर ढाबे पर खाना बनाकर बेचते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि रातों-रात बाबा की किस्मत बदल गई। बड़ी संख्या में लोग उनकी मदद के लिए सामने आए। ढाबे पर लंबी कतार लग गई। लोग उनके साथ एक फोटो खिंचाने के लिए उतावले होने लगे थे। 
उन्होंने लोगों से मदद के रूप में मिले पैसों से एक नया रेस्टोरेंट खोला था। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। लगभग चार महीने पहले रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ा। कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन पर पैसों की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस बात के लिए माफी मांगी थी। बाद में गौरव से उनकी सुलह हो गई थी।