नई दिल्ली: अब लेट ट्रेनों का टाइम से पहले रेलवे पैसेजर्स को देगा सूचना

अब ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होगी तो पैसेंजर्स को उसके मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दी जायेगी।

नई दिल्ली: अब लेट ट्रेनों का टाइम से पहले रेलवे पैसेजर्स को देगा सूचना
  • सिग्नल प्रणाली को भी किया गया अपग्रेड 
  • रेलवे की विशेष कार्य योजना तैयार 

नई दिल्ली। अब ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होगी तो पैसेंजर्स को उसके मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दी जायेगी। उत्तर रेलवे ने विशेष कार्य योजना तैयार की है।सिग्नल प्रणाली को भी अपग्रेड किया गया है।

मैसेज मिलने से स्टेशन पर नहीं करना होगा वेट

पैसेंजर्स  को ज्यादा देर तक रेलवे स्टेशन पर वेट नहीं करना पड़े इसके लिए एसएमएस से उन्हें देर से चलने वाली ट्रेन की जानकारी दी जायेगी। प्लेटफॉर्म पर भीड़ मैनेजमेंट और पैसेंजर्स की सिक्युरिटी के लिए आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है। सुरक्षित रेल परिचालन के लिए रेल लाइनों की निगरानी बढ़ा दी गई है। स्टाफ रेगुलगर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। पेट्रोलिंग करने वाले स्टाफ को जीपीएस आधारित हैंड हेल्ड उपकरण दिये गये हैं। इससे कि पटरी में किसी तरह की खराबी की सूचना नजदीकी स्टेशन को दे सकें। सभी रेल इंजन में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाये हैं। इससे ड्राइवर को सिग्नल के बारे में जानकारी मिल जाती है। 
सिग्नल प्रणाली अपग्रेड 

सिग्नल प्रणाली को भी अपग्रेड किया गया है। स्टेशन और उसके आसपास के एरिया में कोहरे की स्थिति का पता लगाने के लिए स्टेशन मास्टर द्वारा दृश्यता जांच की जाती है, जिससे कि सुरक्षा से संबंधित जरूरी कदम उठाया जा सके। लोको पायलट को कोहरे में सुरक्षित रेल परिचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इससे कि वह परिस्थित के अनुसार ट्रेन की गति सीमा को अपने विवेक और सूझ बूझ के साथ नियंत्रित कर सके।