नई दिल्ली: एलजेपी एमपी प्रिंस राज को रेप मामले में दिल्ली की कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

एलजेपी एमपी प्रिंस राज को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को रेप मामले में अग्रिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने प्रिंस से कहा है कि वह जांच में पुलिस की मदद करेंगे

नई दिल्ली: एलजेपी एमपी प्रिंस राज को रेप मामले में दिल्ली की कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
प्रिंस राज (फाइल फोटो)।
  • कोर्ट ने कहा है कि प्रिंस को मामले में पुलिस की करनी होगी मदद 

नई दिल्ली। एलजेपी एमपी प्रिंस राज को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को रेप मामले में अग्रिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने प्रिंस से कहा है कि वह जांच में पुलिस की मदद करेंगे।राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाने से इनकार कर दिया था। जज एमके नागपाल ने प्रिंस राज मामले से खुद को अलग कर लिया था।

पलामू: गैंगस्टर कुणाल सिंह मर्डर केस का खुलासा, क्रिमिनल शक्ति सिंह अरेस्ट, लाइसेंसी आर्म्स भी जब्त
उल्लेखनीय है कि एलजेपी के समस्तीपुर एमपी के खिलाफ एक युवती ने नशा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। लड़की ने नई दिल्ली के कनाट प्लेस पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। युवती के एफआइआर दर्ज कराने के चार महीने पहले प्रिंस ने उसके खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज करा दी थी। प्रिंस ने लड़की के मंगेतर पर भी पैसे मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले में लोजपा एमपीचिराग पासवान पर साक्ष्य छिपाने का आरोप युवती ने लगाया था। 
 इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हुआ था परिचय
2019 के लोकसभा चुनाव के समय युवती लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़ी थी। प्रिंस राज से उसका परिचय इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हुआ था। युवती का आरोप था है कि साल 2020 के मार्च महीने में प्रिंस ने उसे वेस्टर्न कोर्ट में बुलाया था। वहीं नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया था। युवती ने कहा था कि प्रिंस ने उसके साथ कई बार ये काम किया था। वहीं प्रिंस ने लड़की और उसके मंगेतर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।