मुंबई: सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष मिश्र को क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

मुंबई में अंगड़िया बिजनसमैन से रंगदारी वसूलने व लूट आदि के मामले में बस्ती में पोस्टेंड सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष मिश्र को मुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट ने मंगलवार को अरेस्ट कर लिया है।

मुंबई: सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष मिश्र को क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट
  • लूट व रंगदारी का दर्ज है FIR
मुंबई। अंगड़िया बिजनसमैन से रंगदारी वसूलने व लूट आदि के मामले में बस्ती में पोस्टेंड सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष मिश्र को मुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट ने मंगलवार को अरेस्ट कर लिया है। वह अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्रके इंद्रलोक कालोनी के निवासी हैं। आशुतोष मामले में वांटेंड मुंबई पुलिस के डिसमिस आइपीएस सौरभ त्रिपाठी के जीजा बताये जा रहे हैं।
 
महाराष्ट्र: बेटी की पैदाईश तो अनोखे तरीके से मनाया जश्न, नवजात को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचे घरमुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट तीन दिन पहले की बस्ती में कैंप कर रही थी। क्राइम ब्रांट की टीम कोतवाली पुलिस के साथ सेल्स टैक्स ऑफिस पहुंची। असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल आशुतोष मिश्र ऑफिस में कार्य कर रहे थे इसी बीच पुलिस टीम ने उनको पकड़ लिया। पुलिस टीम उनको लेकर कोतवाली थाने गई,जहां उनसे डिसमिस आइपीएस सौरभ त्रिपाठी के संबंधों और मुंबई के बिजनसमैन से रंगदारी मांगने के मामले में उनकी संलिप्तता के बारे में दो घंटे पूछताछ तक गहन पूछताछ की। पहले तो इन आरोपों से भागते रहे लेकिन टीम ने उनके सामने जुडाव के तथ्य रखे तो वह फंस गये। मुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट की ओर से आरोपित असिस्टेंट कमिश्नर को जेएम उमेश यादव की कोर्ट में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड मांगी गयी। सीजेएम ने ट्रांजिट रिमांड को आठ अप्रैल तक मंजूर कर लिया। 
मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज है FIR
अंगड़ियां बिजनसमैन से रंगदारी वसूलने के मामले में दिसंबर 2021 मुंबई के एलटी मार्ग थाने में मुंबई के तत्कालीन डीसीपी जोन -2 सौरभ त्रिपाठी के विरुद्ध रंगदारी, लूट मामले में FIR  दर्ज किया गया अंगड़िया एसोसिएशन ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मिलकर डीसीपी पर बिजनस चालू रखने के लिए हर माह 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। जांच में मामला सही पाए मामले जाने के बाद डीसीपी सौरभ त्रिपाठी को डिसमिस किया जा चुका है। वह लंबे से फरार चल रहे हैं। मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट की विवेचना में बस्ती में पोस्टेंड सेल्स टैक्स  के असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष मिश्र का नाम सामने आया है।