Morning news diary-7 December: DGP की रिव्यू मीटिंग, APAR, मिड डे मिल में छिपकली, गोली मारी, इंस्पेक्टर सस्पेंड, ठगी, मारपीट, चोरी,अन्य

1. झारखंड: DGP की रिव्यू मीटिंग, नक्सल और लॉ एंड ऑर्डर लेकर बनी रणनीति

झारखंड: DGP की रिव्यू मीटिंग, नक्सल और लॉ एंड ऑर्डर लेकर बनी रणनीति

रांची। डीजीपी नीरज सिन्हा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केसेसभी जिलों के एसएसपी, एसपी, सभी जोन के आईजी और सभी रेंज के डीआईजी के साथ रिव्यू मीटिंग की। डीजीपी के द्वारा सभी जोन के आईजी, डीआईजी और जिले के एसएसपी, एसपी से उनके एरिया सभी जिलों में वतर्मान नक्सल परिदृश्य और लॉ एंड ऑर्डर में की जानकारी ली। उसके निराकरण के लिए बनायी गई ठोस नीति पर कार्य करने और नक्सल अभियानों की जानकारी सहित पूर्व से दिये गये बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में  पीएलजीए सप्ताह के दौरान वामपंथी उग्रवाद परिदृश्य की समीक्षा और चल रहे अभियान,उग्रवादियों की चल/अचल संपत्तियों की जब्ती के प्रस्तावों की स्थिति,फरार नक्सली कमांडरों के खिलाफ इनाम घोषणा के प्रस्तावों,मॉब लिंचिंग के मामलों की प्रगति और वर्तमान स्थिति,सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के मामलों में प्रगति और क्षति की वर्तमान स्थिति, तीन वर्ष, पांच वर्ष और दस वर्ष से अधिक अवधि से लंबित मामलों,अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के लंबित मामलों का रिव्यू किया गया। 

इलिगल कारोबार रोकने का  निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डीजीपी ने राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उनके क्षेत्रों में सभी प्रकार के अवैध कारोबार को रोकना सुनिश्चित करें।इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में आ रही कठिनाईयों के संबंध में जानकारी लेकर उसके तत्काल निवारण और झारखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कोष के संदर्भ में भी दिशा-निर्देश दिये।

 बैठक में सभी जोन आईजी और डीआईजी के द्वारा राज्य में नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों और उस पर जिला स्तर पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई। डीजीपी के द्वारा बैठक में सभी जोन के आईजी और डीआईजी और जिले के एसएसपी और एसपी को कई दिशा-निर्देश दिये गये।

2. झारखंड: क्रिमिनल मामलों में एसपी की कार्रवाई से तय होगा APAR

झारखंड: क्रिमिनल मामलों में एसपी की कार्रवाई से तय होगा APAR

रांची। डीजीपी नीरज सिन्हा ने आदेश दिया है कि एसपी रैंक के अफसरों द्वारा क्रिमिनल मामलों में कार्रवाई से  एपीएआर (एनुअल परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट) तय होगा।डीजीपी द्वारा जारीआदेश में कहा गया है कि सभी जोन के आईजी, सभी रेंज के डीआईजी अपने अधीनस्थ एसपी के वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन अधिकृत करते समय प्रतिवेदित पदाधिकारी कि विचाराधीन अवधि मासिक कार्य प्रतिवेदनों पर पुलिस मुख्यालय द्वारा अंकित टिप्पणियों को ध्यान में रखेंगे।

डीजीपी का आदेश
डीजीपी के द्वारा जारीआदेश में कहा गया है कि गंभीर अपराधों का उद्भेदन, लंबित कांडों का निष्पादन, लंबित वारंटों व कुर्की आदेशों का निष्पादन, पेट्रोलिंग चेकिंग और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में उग्रवाद विरोधी अभियानों का संचालन, इन कार्रवाईयों से क्राइम कंट्रोल की स्थिति पर गहरा असर होता है। अतः इन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुए एपीएआर लिखना होगा। पुलिस लाइन में प्रत्येक सप्ताह कम-से-कम दो तिथियों को प्रतिवेदित पदाधिकारी की उपस्थिति, पुलिस सभाओं का आयोजन, ओआर/आरआर के ससमय निष्पादन और विभागीय जांचों एवं विभागीय कार्यवाहियों के ससमय निष्पादन, इन कार्रवाई से अनुशासन पर गहरा असर होता है। अतः इन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देना होगा।

पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा अंकित टिप्पणियों को संज्ञान में रखेंगे आईजी
डीजीपी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आईजी जैप और डीआईजी जैप अपने अधीनस्थ समादेष्टाओं के वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन आलेखित करते समय प्रतिवेदित पदाधिकारी की विचाराधीन अवधि के मासिक कार्य प्रतिवेदनों पर पुलिस  हेडक्वार्टर अंकित टिप्पणियों को संज्ञान में रखेंगे।

3. बिहार: फिल्मी अंदाज में चलती ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो महिला समेत तीन को लगी गोली

बिहार: फिल्मी अंदाज में चलती ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो महिला समेत तीन को लगी गोली

पटना। बिहार की राजधानी पटना में फिल्मी अंदाज में पांच-छह क्रिमिनलों ने चलती हुई पटना-झाझा मेमू पैंसेजर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी।क्रिमिनलों ने सालिमपुर सम्मतपुर के भूषण मर्डरकेस के मुख्य गवाह सुनील प्रसाद (45) को टारगेट कर लगभग 12 राउंड फायरिंग की।  फायरिंग में सुनील के कमर के नीचे दो गोली लगी है। उसके बगल में बैठीं दो महिला पैसेंजर भी गोली लगने से जख्मी हो गईं।

जमीन विवाद को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश व मर्डर केस के मुख्य गवाह सुनील को क्रिमिनल मारना चाहते थे। घायलों में सुनील प्रसाद के अलावा वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी प्रमोद दास की पत्नी ललिता देवी व सलीमपुर थाना क्षेत्र के हिदायतपुर निवासी देवकी साव की पत्नी दरपनिया देवी शामिल हैं। तीनों घायलों को एनएमसीएच में एडमिट कराया गया है। गोली मारने के बाद क्रिमिनल खुसरूपुर स्टेशन पर ट्रेन के धीमी होते ही उतर कर भाग गये। जांच के दौरान जीआरपी ने दो खोखे भी बरामद किये हैं। हमलावर घायल सुनील प्रसाद के परिवार के ही मारे गये सदस्य भूषण यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित बताए जा रहे हैं।

4. बिहार: भोजपुर में शराब मामले में इंस्सपेक्टर 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बिहार: भोजपुर में शराब मामले में इंस्सपेक्टर 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड

आरा। भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने शराब बरामदगी और धंधेबाजों की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने में आरा टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत सहित 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गयी है। सस्पेंड पुलिस कर्मियों में टाउन थाने से जुड़े क्रॉस मोबाइल के 11 जवान भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष और जवानों पर आदेश के बाद भी शराब की बरामदगी और धंधेबाजों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप है। 

एसपी ने बताया कि तीन रोज पहले नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा इलाके में शराब का धंधा किये जाने की सूचना मिली थी।  नगर थानाध्यक्ष को छापेमारी कर धंधेबाजों को गिरफ्तार और शराब बरामद करने का आदेश दिया गया था। लेकिन, थानाध्यक्ष की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी। थानाध्यक्ष की ओर से सीनीयर अफसरों को गलत सूचना देकर गुमराह करने की भी कोशिश की गई।एएसपी से पूरे मामले की जांच करायी गयी। इसमें थानाध्यक्ष और क्रॉस मोबाइल के सभी 11 जवानों की लापरवाही सामने आयी। आदेश का उल्लंघन कर शराब के अड्डे पर छापेमारी नहीं करने एवं साठगांठ के आरोप में इंस्पेक्टर शंभू भगत के अलावा इंस्पेक्टर ऑफसि के मुंशी अमित कुमार, सिपाही ओमप्रकाश, मनीष कुमार, विलास कुमार, विवेक रंजन, देव कुमार, शशिभूषण, संजय राम, शत्रुध्न चौबे, शेरू सिंह व गुड्डू कुमार समेत 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।  

5. उत्तर प्रदेश: कानपुर  में मिड-डे मील की सब्जी में मिली छिपकली, खाना खाते ही बच्चे बीमार

उत्तर प्रदेश: कानपुर  में मिड-डे मील की सब्जी में मिली छिपकली, खाना खाते ही बच्चे बीमार

कानपुर। भीतरगांव ब्लाक के सरसी गांव के प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील (एमडीएम) खाते ही बच्चों की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में आठ बच्चों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। इनमें दो की हालत गंभीर पाये जाने पर कानपुर रेफर किया गया लेकिन परिजन लेकर नहीं गये। कुछ देर इलाज के बाद दोनों बच्चों की भी हालत सामान्य हो गयी। शेष बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद ही घर भेज दिया गया। स्कूल पहुंची सीएचसी की टीम ने 38 अन्य बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। जानकारी होने पर बीएसए भी स्कूल पहुंचे।


सरसी प्राथमिक विद्यालय में सोमवार दोपहर के भोजन में सोयाबीन की सब्जी और रोटी बच्चों को दी गई। कुल 46 बच्चे स्कूल आए थे। एक बच्ची ने शिक्षक को बताया कि सब्जी में छिपकली गिरी हुई है। इसके बाद एमडीएम खाने वाले दूसरे बच्चों ने मिचली, सिरदर्द की शिकायत शुरू कर दी। बच्चों की हालत बिगड़ते देख शिक्षकों ने भीतरगांव सीएचसी को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस पहुंची और आठ बच्चों को सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ी। बीएसए डॉ. पवन तिवारी ने बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। एहतियातन सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई है।

6. बिहार: पुलिस की नौकरी का झांसा दे आठ लाख की ठगी, एक्स ASI और उसके बेटे पर आरोप

बिहार: पुलिस की नौकरी का झांसा दे आठ लाख की ठगी, एक्स ASI और उसके बेटे पर आरोप

पटना। बिहार पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी का झांसा देकर दो युवकों से आठ लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है। बिहार पुलिस के रिटायर्ड एएसआइ मुमताज और उसके बेटे एजाज खान उर्फ खुर्शीद आलम पर ठगी का आरोप लगा है। आरोपितों ने पीड़ितों को महकमे में ऊंची पहुंच की बात कहरिश्वत के दम पर नौकरी का झांसा देकर पिता व पुत्र ने युवकों से FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गोपालगंज के बैकुंठपुर निवासी राजा कुमार कुशवाहा राजापुर पुल इलाके में किरा/s के मकान में रह कर सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने वर्ष 2019 में निकली सिपाही भर्ती का आवेदन भरा था। इसी दौरान उनकी मुलाकात एजाज खान से हुई थी। उसने खुद को पुलिस अफसर बता युवक को अपने प्रभाव में ले लिया।बताया कि यदि वह उसके मार्गदर्शन में रहकर तैयारी करेगा तो पुलिस में भर्ती हो जायेगा। एजाज खान ने बताया कि उसके पिता मुमताज खान बिहार पुलिस में तैनात थे। उनकी पुलिस अफसरों में अच्छी पैठ है। आरोपित के झांसे में आकर राज कुमार एजाज खान के कथनानुसार काम करने लगा। आरोप है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के वक्त एजाज खान ने पीड़ित को अपने पिता मुमताज खान से मिलवाया था।  मुमताज ने युवक से कहा कि बगैर रिश्वत दिए उनकी भर्ती नहीं हो सकती। उसके बाद उनके बीच पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। राज कुमार के कहने पर उसका साथी मुन्ना राम भी सिपाही की नौकरी के लिए पांच लाख रुपये देने को तैयार हो गया। बाद में दोनों ने तीन-तीन लाख रुपये उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये। बकि दो लाख रुपये कैश दिए। बकाया रुपये नौकरी देने के बाद देना तय हुआ था, लेकिन जब सिपाही भर्ती की परिणाम निकाला तो उसमें पीड़ितों के नाम नहीं थे। लिहाजा, दोनों जब मुमताज खान के पास पैसा वापस मांगने गए तो उसने युवकों को डांटकर भगा दिया। 

7. कटिहार: क्रिमिनलों टाइगर मोबाइल जवान से पिस्टल छीनी, जंजीर से किया वार, फायरिंग कर भागे 

कटिहार: क्रिमिनलों टाइगर मोबाइल जवान से पिस्टल छीनी, जंजीर से किया वार, फायरिंग कर भागे 

कटिहार। क्रिमिनलों ने ललियाही मोहल्ले में पेट्रोलिंग कर रहे टाइगर मोबाइल के जवान को सोमवार की देर शाम को मारपीट कर जख्मी कर दिया। कांस्टेबल की पिस्टल भी छीन दो हवाई फायरिंंग कर भाग निकले। सहायक थाने के टाइगर मोबाइल के रंगीला राम व मुकेश कुमार बाइक से पेदेर शाम को ट्रोलिंग कर रहे थे। ललियाही के समीप मो राकी से किसी मामले को लेकर वे पूछताछ कर रहे थे।इसी दौरान मो अरमान नामक युवक ने अचानक लोहे की जंजीर से उन पर हमला कर दिया। सिर पर जंजीर के वार से टाइगर मोबाइल रंगीला राम जख्मी हो गये। इसी बीच अरमान ने जख्मी जवान की पिस्टल छीन कर हवा में दो गोलियां दागते हुए दोनों भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मो राकी को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपित ललियाही के रहने वाले बताये जाते हैं।

8.  धनबाद: झरिया में आपसी विवाद को ले दो गुटों के बीच मारपीट

 धनबाद: झरिया में आपसी विवाद को ले दो गुटों के बीच मारपीट

धनबाद। झरिया  नई दुनिया मोहल्ला बजरंगबली मंदिर के पास सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दोइसमें26 वर्षीय मुकेश वर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोकल लोगों ने मुकेश को इलाज के लिए झरिया के नर्सिग होम में एडमिट कराया। मारपीट करने के बाद आरोपी भाग निकले। मुकेश ने मामले में झरिया पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है।

मुकेश ने पुलिस को बताया है कि आशा विहार कालोनी कोढि़या पट्टी के रहने वाले गोलू मालाकार, सानू साहू, आशीष साहू ने मिलकर लाठी, डंडा, राड से हमला किया। श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात घर लौटने के दौरान रास्ते में ये लोग  शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने लगे। इन्कार करने पर सुबह  लोहे के राड, लाठी, डंडा से सिर पर जोरदार प्रहार किया। बीच-बचाव करने आई मेरी मां को भी लाठी से पीटा। मां रीता देवी के हाथ व शरीर में चोट आई है। बहन भी चोटिल हो गई। मुकेश ने बताया कि पूर्व में भी झगड़ा के बाद इन लोगों पर झरिया पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी थी। तीनों हमलावर केस सुलह करने को बोल रहे थे। बात नहीं मानने पर मुझे पर हमला किया गया। मुकेश ने कहा कि हमलावर अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं। यह लोग आए दिन मोहल्ले में उत्पात मचाते रहते हैं। इ

9. धनबाद: सरायढ़ेला गणपति अपार्टमेंट का फ्लैट का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी 

धनबाद: सरायढ़ेला गणपति अपार्टमेंट का फ्लैट का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी 

धनबाद। सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया धनबाद-गोविंदपुर मेन रोड स्थित गणपति अपार्टमेंट में बंद फ्लेट का ताला तोड़ चोरों ने दिनदिहाड़े कैश और ज्वेलरी समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर लिया है। मामले में राजेश कपूर ने सरायढेला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। 

चोरों ने राजेश के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर अलमारी से 12 हजार कैश, दो सोने की चेन, दो अंगूठी, कानबाली, लॉकेट समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है। श्री कपूर का पुत्र चाला बंद कर सब्जी लाने बाजार गया था।