Morning news diary-5 May:लुटेरी दुल्हन अरेस्टस, दिल्ली स्कूल,हर्ष फायरिंग, डकैती, शराब, अरेस्ट, डोडा जब्त, धरना व अन्य

1. महाराषट्र: रेप FIR दर्ज करवा लूटती थी 'दुल्हन', अरेस्ट

महाराषट्र: रेप FIR दर्ज करवा लूटती थी 'दुल्हन', अरेस्ट

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर मे मेघाली नाम की महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लोगों को टारगेट किया करती थी। प्रेम जाल में फंसाने के बाद उनसे  ब्लैकमेल करके शादी करती। फिर लाखों रुपये की वसूली करके डाइवोर्स ले लेती। मेघाली अपने बॉयफ्रेंड मयूर राजू के साथ मिलकर यह काम किया करती थी। हुडको कॉलोनी निवासी महेंद्र रमेशलाल वनवानी ने पुलिस में कंपलेन की तो मेघाली की करतूतों का पता चला। पुलिस ने बताया कि  मेघाली वर्धा जिले की रहने वाली है लेकिन अब नागपुर में शिफ्ट हो गई है। उसने साल 2003 में पहली शादी की थी। इसके बाद 2013, 2016 और 2021 में शादी की। वह शादी करने के बाद अपने पति पर झूठे FIR दर्ज करवा देती थी।फिर पैसे ऐंठती थी। वनवानी के FIR दर्ज कराने के बाद उसकी असलियत सामने आई। पता चला कि वह पहले भी तीन शादियां कर चुकी है। वनवानी की नागपुर की कॉटन मार्केट में सब्जियों की दुकान थी। वह दुकान पर सब्जी खरीदने के बहाने वनवानी के संपर्क में आई। इसके बाद दोनों ने मिलना-जुलना शुरू कर दिया। पिछले साल सितंबर में वह वनवानी के घर आई और उससे जबरदस्ती शादी करने की जिद करने लगी। जब उसने शादी करने से इनकार कर दिया तो मेघाली ने रेप केस दर्ज करवाने की धमकी दी। इसके बाद वनवानी ने उससे शादी कर ली। वह अपने सास ससुर से भी लड़ाई करती थी इसलिए मेघाली और वनवानी एक किराये के घर में रहने लगे। शादी के एक महीने के अंदर ही मेघाली ने अपने पति के खिलाफ रेप की शिकायत कर दी। 27 दिन जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिली। इस बीच उसने वनवानी से चार लाख रुपये मांगे। इसी साल अप्रैल में उसने दोबारा वनवानी के खिलाफ FIR दर्ज करा दिया। इस बार वनवानी दो सप्ताह के बाद जेल से छूटे। बाद में वनवानी को पता चला कि मेघाली उससे पहले भी तीन लोगों से शादी कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि वह पहले के पतियों और ससुराल वालों के खिलाफ  भी  शिकायत कर चुकी थी।पुलिस ने मेघाली और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 420, 494, 496 और 497 के तहत FIR दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा कि कोर्ट ने मेघाली दो दिन की पुलिस कस्टडी दी है।

2. दिल्ली: क्लास रूम में घुसकर युवक नेदो छात्राओं के उतारे कपड़े, जांच शुरु

दिल्ली: क्लास रूम में घुसकर युवक नेदो छात्राओं के उतारे कपड़े, जांच शुरु

नई दिल्ली। ईस्ट दिल्ली में एक सरकारी स्कूल की क्लास रूम  में एक युवक कथित तौर पर घुसा और उसने दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया। उसने छात्रों के सामने कपड़े उतार कर पेशाब भी की। दिल्ली महिला आयोग ने दावा किया कि जब छात्राओं ने इस घटना की जानकारी प्रिंसिपल व टीीचर को दी तो उन्होंने उन्हें चुप रहने और भूल जाने को कहा। इस मामले में पुलिस ने ईस्ट दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के स्कूल में लड़कियों के यौन उत्पीड़न के संबंध में एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी नहीं दी।निकाय के स्कूलों में कक्षा पांच तक के छात्र पढ़ते हैं। दिल्ली महिला आयोग ने 30 अप्रैल को जारी नोटिस में कहा कि स्कूल एसेम्ब्ली के बाद छात्र कक्षा में अपने शिक्षक का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक अजनबी कक्षा में घुसा। नोटिस में कहा गया कि कथित तौर पर उसने एक बच्ची के कपड़े उतारे और उससे अश्लील शब्द कहे। इसके बाद वह दूसरी लड़की के पास गया और उसके तथा अपने कपड़े उतारे। इसके बाद आरोपी ने क्लास रूम का दरवाजा बंद कर दिया और छात्रों के सामने पेशाब की। आयोग ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।एक सीनीयर पुलिस अफसर ने कहा कि उन्होंने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष दल बनाए गए हैं। आयोग ने पुलिस से प्राथमिकी की एक प्रति तलब की है। इसके अलावा आरोपी का विवरण, पीड़ितों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया या नहीं और कक्षा शिक्षक तथा प्राचार्य के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई या नहीं आदि जानकारी भी आयोग द्वारा मांगी गई है।  दिल्ली महिला आयोग ने छह मई तक जानकारी तलब की है। ईडीएमसी के महापौर से इस मामले पर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की है।

3. शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, दूल्हे के ताऊ और बहनोई की मौत, दो घायल

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, दूल्हे के ताऊ और बहनोई की मौत, दो घायल

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में राजापुर क्षेत्र में बरात की अगवानी के समय हर्ष फायरिंग में दूल्हे के ताऊ और बहनोई की गोली लगने से मौत हो गई। इसमें  दो बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद से दूल्हा समेत सभी बराती फरार हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। पुलिस ने दोनाली बंदूक समेत एक बराती को पकड़ लिया है। दूसरे फरार राइफल धारक व्यक्ति की तलाश की जा रही है।रैपुरा पुलिस स्टेशन ए्रिया के महुलिया निवासी अभिमन यादव के बेटे शंकर की शादी नोनागर निवासी ढइया यादव की पुत्री बुधिया के साथ तय हुई थी। मंगलवार की शाम को महुलिया से बरात नोनागर पहुंची थी। बरात की अगवानी के बाद द्वारचार की रस्म पूरी की जा रही थी। इस बीच बरातियों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।कई राउंड गोलियां चलाईं। हार्ष फायरिंग में दूल्हे के ताऊ 50 वर्षीय रामलखन निवासी महुलिया तथा बुआ की बेटी के देवर (बहनोई) 28 वर्षीय रामकरन यादव निवासी उड़की रैपुरा, महुलिया निवासी रामफल व रामलाल गोली लग गई। गोली लगने से दूल्हे के बहनोई ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना के बाद भगदड़ मच गई। दूल्हा समेत परिवार, रिश्तेदार व बरात में शामिल लोग भाग निकले।

4. बिहार: सुपौल में दवा बिजनसमैन के घर से डकैतों ने 15 लाख की ज्वेलरी लूटे

बिहार: सुपौल में दवा बिजनसमैन के घर से डकैतों ने 15 लाख की ज्वेलरी लूटे

सुपौल। जिले के करजाईन बाजार में मंगलवार की देर रात दवा बिजनसमैन हीरा लाल दास के घर डकैतों ने धावा बोलकर लगभग15 लाख रुपये की ज्वेलरी व अन्य सामान लूट ले गये। विरोध करने पर मारपटी भी की। डकैतों ने  गृहस्वामी हीरालाल दास को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी गृहस्वामी को इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया है।

करजाईन पुलिस स्टेशन से लगभग 700 मीटर उत्तर स्थित दवा दुकानदार हीरालाल दास के घर के पीछे से होकर 10-15 की संख्या में नकाबपोश क्रिमिनलों का दल लाठी-डंडे एवं हथियार के साथ आ धमके। आवासीय परिसर में पहली मंजिल पर पहुंचते ही मैन गेट के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर क्रिमिनल अंदर घुस गये। क्रिमिनलों ने घर में घुसने से रोकने पर गृहस्वामी हीरालाल दास को लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद घर के अंदर घुसकर गोदरेज से जेवरात सहित अन्य सामान लूट लिए।  गृहस्वामी की पत्नी एवं पूतोहू के शरीर से सारे जेवरात छीन लिए। देर रात में शोरगुल सुनकर जगे आसपास के लोगों ने छत से एवं घर से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया तथा पुलिस को सूचना दी।लोगों के शोरगुल सुनकर पकड़े जाने के डर से अपराधी भाग निकले। सूचना मिलते ही करजाईन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर अपराधियों का दूर तक पीछा किया। लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा। व

5. बिहार: हाई प्रोफाइल शराब तस्करी, एक्स डीएसपी का एमबीए बेटा भी अरेस्ट

बिहार: हाई प्रोफाइल शराब तस्करी, एक्स डीएसपी का एमबीए बेटा भी अरेस्ट

पटना।  गोपालगंज के बरौली में पुलिस ने हैरतअंगेज शराब तस्करी रैकेट का खुलासा किया है। हाजीपुर निवासी एक्स डीएसपी के एमबीए बेटे को अरेस्ट किया गया है। एक्स डीएसपी के डॉक्टर बेटे व बहु पहले अरेस्ट हुए थे।  गोपालगंज पुलिस ने कर्नाटक के एक एम्बुलेंस को रोकर जांच किया तो शराब का जखीरा मिला।  पुलिस गिरफ्त में आये एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताया की शराब की खेप हरियाणा से लेकर चला था, जिसे हाजीपुर में पहुंचाना है। गोपालगंज पुलिस शराब के नेक्सस का पीछा करती हुई हाजीपुर पहुंची। जहां शराब की खेप पहुंचाना था वहां पहुंचीतो  हैरान रह गई। शराब की खेप विनीत नामक युवक ने मंगाया था। विनीत एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद कर्नाटक में किसी कंपनी में नौकरी कर रहा है। एम्बुलेंस ड्राइवर जिस जगह पहुंचा इस घर से नवंबर 2021 में शराब का जखीरा मिला था। उस समय पुलिस विनीत के बड़े भाई विकास और भाभी को गिरफ्तार किया था। दोनों एमबीबीएस डाक्टर हैं।. नवम्बर 2021 को हाजीपुर नगर थाने की पुलिस ने इसी मकान से शराब तस्करी का नेटवर्क चलाने के आरोप में विनीत की एमबीबीएस भाभी और भाई विकास को शराब के जखीरे के साथ पकड़ा था।  विकास की बहू भी पकड़ी गई थी, जो मेडिकल की छात्रा थी। इस हाई प्रोफ़ाइल फैमिली के घर में हुई रेड के दौरान बैडरूम से लेकर गैराज तक से शराब का जखीरा मिला था। पुलिस ने घर से दो लक्जरी गाड़ियों सहित चार गाड़िया जब्त किया था।

6. रामगढ़: पंचायत चुनावः निर्विरोध जीतने के लिए अन्य कैंडिडेट को दे रहा था धमकी, अरेस्ट

रामगढ़: पंचायत चुनावः निर्विरोध जीतने के लिए अन्य कैंडिडेट को दे रहा था धमकी, अरेस्ट

रामगढ़। रामगढ़ में निर्विरोध जीत हासिल करने के लिए दूसरे कैंडिडेट को धमकाने  के मामले में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से इकलौता नामांकन करने वाले कैंडिडेट कुमार निशांत को पतरातू पुलिस ने अरेस्ट क लिया है। कुमार निशांत पर चुनाव में नामांकन करने की तैयारी करने वाले अन्य प्रत्याशियों को धमकाकर नामांकन से रोकने का आरोप है। इस मामले में कुमार निशांत के अलावा बड़ी बहन निशि पांडेय, पांडेय गिरोह के सरगना कुख्यात अपराधी विकास तिवारी समेत अन्य को भी प्रत्याशियों को धमकाने का आरोपी बनाया गया है। विकास पलामू जेल में बंद है। पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कुमार निशांत को जेल भेज दिया गया है। कुमार निशांत का नाम पतरातू समेत राज्य के अन्य जिलों में सक्रिय अपराधिक पांडेय गिरोह के परिवार से जुड़ा है। पुलिस ने मामले में पांडेय गिरोह के सरगना पलामू जेल में बंद कुख्यात विकास तिवारी को भी आरोपी बनाया है।

7. खूंटी: पुलिस ने ट्रक और टैंकर से 54 क्विंटल से अधिक डोडा किया जब्त

खूंटी: पुलिस ने ट्रक और टैंकर से 54 क्विंटल से अधिक डोडा किया जब्त

खूंटी। सायको पुलिस स्टेशन एरिया में  ट्रक और टैंकर से डोडा बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों टैंकर से 54 क्विंटल से अधिक डोडा बरामद किया है. इस मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है। अन्. सामान भी बरामद हुआ है. बारामद डोडा की कीमत 80 लाख रुपये आंकी गयी है।एसपी अमन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कुड़ापूर्ति गांव के गिंडुंग जंगल में गाड़ियों में डोडा लोड किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सीआरपीएफ जी/94 कंपनी, अड़की और एसएसबी 26 बटालियन एफ कंपनी हुंठ के सहयोग से छापामारी किया गया। गिंडुंग जंगल से डोडा लदा ट्रक और टैंकर को जब्त किया गया.।मौके पर से दो ऑटो, दो बाईक और दो मोबाइल भी जब्त किया गया। मौके पर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।वहीं अन्य भागने में सफल रहे।उन्होंने कहा कि टैंकर (RJ 04GA 4147) से पुलिस ने 21 क्विंटल 300 ग्राम डोडा बरामद की है। पुलिस ने एक एलपी ट्रक (RJ 12GA 4763) में लदा 33 क्विंटल 59 किलो 700 ग्राम डोडा बरामद कियाहै।मामले में सायको थाना क्षेत्र के कुड़ापूर्ति गांव निवासी श्याम लाल पूर्ति उर्फ मंगरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।.

8.  बंद दुकान खुलवाने एवं जमीन हड़पने के मामले में बाघमारा MLA के ख‍िलाफ भूख हड़ताल

 बंद दुकान खुलवाने एवं जमीन हड़पने के मामले में बाघमारा MLA के ख‍िलाफ भूख हड़ताल

धनबाद।  बाघमारा ब्लॉक के रामराज मंदिर चटाई धाम के समीप जमीन अवैध रूप से कब्जा कर  छीन लेने के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। इस संबंध में कुंती देवी सपरिवार बुधवार कोरणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गई। कुंती ने कहा कि 18 अप्रैल को एसडीए धनबाद, सीओ बाघमारा तथा थाना प्रभारी बरोरा दवारा 15 दिन में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर बंद दुकान खुलवाने एवं जमीन के मामले में न्याय दिलाने का आश्वासन देकर भूख हड़ताल समाप्त किया गया था। कुंती देवी ने कहा कि दो महीने से अधिक समय से दुकान बंद रहने से पूरे परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।अगर अभी भी दुकान नहीं खुलवाई गई तो पूरे परिवार के साथ भूखे मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा। इसलिए इस मामले को लेकर एसडीएम व सीओ धनबाद, थाना प्रभारी बरोरा से आगाह है कि जल्द से जल्द हम लोगों को दिए गए आश्वासन को पूरा करें।  दुकान खुलवाने का कृपया करें। ऐसा हमलोगों को बाध्य होकर पुनः निरंतर न्याय मिलने तक बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर है। इस दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवरी एसडीएम धनबाद, सीओ बाघमारा तथा थाना प्रभारी बरोरा की होगी।

9. निरसा के लक्ष्मी नगर से लाखों रुपये की लॉटरी बरामद,होलसेलर आनंद के घर पुलिस रेड

निरसा के लक्ष्मी नगर से लाखों रुपये की लॉटरी बरामद,होलसेलर आनंद के घर पुलिस रेड

धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया भलजोड़िया स्थित लक्ष्मी नगर में रेड कर पुलिस ने लाखों रुपये का लॉटरी टिकट जब्त किया है। निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने अवैध लॉटरी विक्रेता आनद साव के भलजोरिया आवस में रेड कर प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामद किया है। आनंद साव निरसा के भलजोरिया में रहता है। लॉटरी के अवैध कमाई से निरसा के लक्ष्मी नगर मे आलीशान नया घर एक वर्ष पूर्व बनाया था। इसी घर पर लॉटरी का करोड़ रुपये का धंधा चला रहा था। झारखंड में लॉटरी पर बैन है। लेकिन झरिया और धनबाद मेंलॉटरी का खेल चल रहा है।  गरीब मजदूर, किसान और बेरोजगार को सपना दिखाकर लखपति बनाने के नाम पर ठगा जा रहा हैं। निरसा में लॉटरी के थोक बिक्रेता पांडरा निवासी गुरुदेव रवानी, पिंटू साव गोपीनाथपुर, अजीत साव लक्ष्मी नगर, नंद किशोर साव निरसा, बच्चू दे निरसा चौक, हारू है। पुलिस ने रेड के दौरान दो युवक को अरेस्ट किया है। आनंद साव प्रतिनिधि लॉटरी का मास्टरमाइंड है जो पूरे निरसा क्षेत्र में लॉटरी का सप्लाई करता है। वह वर्षों से आपने घर में लॉटी का धंधा चलाता है। निरसा ब्लॉक के समीप एक जेरोक्स दुकान संचालक नुना नामक व्यक्ति जो आनंद के लॉटरी को कुमारधुबी, मैथन, मुगमा, पंचेत सहित पहुचाने का काम करता है।