Morning news diary-29 January: फायरिंग, नक्सली अरेस्ट, कोयला जब्त, आग, आवास कब्जा का विरोध, रणविजय सिंह, अन्य

1. धनबाद: खरखरी में ट्रांसपोर्टर टिंकू मिश्रा के आवास पर हमला, फायरिंग

धनबाद: खरखरी में ट्रांसपोर्टर टिंकू मिश्रा के आवास पर हमला, फायरिंग

धनबाद। खरखरी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर टिंकू मिश्रा के आवास पर बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने गुरुवार की शाम फायरिंग कर दहशत फैला दिया। भागने के दौरान क्रिमिनलों ने मौके पर एक बाइक छोड़ दिया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व बीजेपी लीडर रागिनी सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।

बताया जाता है कि बाइक सवार क्रिमिनलों ने लोकल लोगों से पहले स्थानीय लोगों से टिंकू मिश्रा का घर पूछा। उसी दौरान टिंकू मिश्रा का बेटा ट्यूशन पढ़कर घर में घुस रहा था। हमलावरों ने टिंकू मिश्रा के घर को निशाना बना फायरिंग दिया। पहली गोली मिस फायर हो गई जबकि दूसरी गोली टिंकू मिश्रा के घर के दीवाल पर जाकर लगी।फायरिंग की आवाज सुनकर लोग वहां जुटने लगे।फायरिंग कर वहां से भाग चुके हमलावर पुनः वहां वापस आ गये। लोगों ने हमलावरों को खदेड़ा। भागते समय हमलावर रास्ते में बाइक और मॉफलर छोड़ भागे। पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है।

2. धनबाद: भिस्तीपाड़ा में खड़ी स्कॉर्पियो में लगी आग, जलकर हुआ खाक

धनबाद: भिस्तीपाड़ा में खड़ी स्कॉर्पियो में लगी आग, जलकर हुआ खाक

धनबाद। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के एचई स्कूल रोड भिश्तीपाड़ा में देर रात सड़क किनारे खड़ी एक स्कार्पियो में आग लग गई। गाड़ी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई है।देर रात अगलगी की घटना घटी है। जिसकी चपेट में आने से पास में खड़ी एक दूसरी कार को भी आंशिक नुकसान हुई है। स्कार्पियो में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

3. छपरा: रणविजय सिंह ने दिघवारा के आमी मां अंबिका मंदिर में की पूजा अर्चना

छपरा: रणविजय सिंह ने दिघवारा के आमी मां अंबिका मंदिर में की पूजा अर्चना

छपरा। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्दिरी रणविजय सिंह ने दिघवारा के आमी में स्थित मां अंबिका मंदिर में पूजा अर्चना की। रणविजय के साथ उनकी पत्नी रेखा सिंह, पुत्र व पुत्री शामिल भी थे। श्री सिंह ने तमाम कोयलांचल वासियों और अपने गांव के ग्राम वासियों  के लिए सुख-समृद्धि की कामना किया।

4. धनबाद: पेट्रोल सब्सिडी योजना के 9.5 हजार आवेदन स्वीकृत

धनबाद: पेट्रोल सब्सिडी योजना के 9.5 हजार आवेदन स्वीकृत

धनबाद। जिले में पेट्रोल सब्सिडी योजना के 9.5 हजार आवेदन गुरुवार तक स्वीकृत हो गए हैं। वहीं 820 लाभुकों के बैंक अकाउंट में राशि चली गई है। इसकी जानकारी देते हुए डीएसओ  भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि योजना के लिए कुल 11500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 9500 आवेदन को जिला परिवहन कार्यालय ने अप्रूव कर जिला आपूर्ति शाखा को भेज दिया है। गुरुवार तक 820 लाभुकों के बैंक खाते में योजना की राशि चली गई है। शेष लाभुकों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया चल रही।

श्री ठाकुर ने बताया कि जिन एनएफएसए तथा जेएसएफएसएस के लाभुक ने अब तक इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे CMSUPPORTS ऐप या वेबसाइट http://jsfss.jharkhand.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।उन्होंने बताया कि पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने वाले आवेदक को राज्य के एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस के तहत राशन कार्ड जारी होना चाहिए। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का वेरीफाइड आधार नंबर अंकित होना चाहिए। आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए। आवेदक का वाहन उसके नाम से झारखंड में रजिस्टर्ड होना चाहिए।पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों का राशन कार्ड निरस्त नहीं होगा। कुछ लोगों में यह भ्रांति है कि इस योजना का लाभ उठाने से उनका राशनकार्ड निरस्त होगा। जबकि एनएफएसए, जेएसएफएसएस में टू-व्हीलर अपवर्जन मानक में नही आता है। अतः अधिक से अधिक लाभुक इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले।योजना के तहत लाल, पीला एवं हरा राशन कार्ड धारियों को दो पहिया वाहन के लिए प्रतिमाह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर ₹25 की सब्सिडी उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। 26 जनवरी 2022 से यह योजना शुरू हो गई है।

5. धनबाद: बीसीसीएल में एसओआर की समस्याओं को लेकर कोवाओए ने सीएमडी को कराया अवगत

धनबाद: बीसीसीएल में एसओआर की समस्याओं को लेकर कोवाओए ने सीएमडी को कराया अवगत

धनबाद।कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन का एक डेलीगेशन गुरुवार को अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीएमडी समीरण दत्ता से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने सीएमडी को एसओआर की समस्याओं को लेकर पूरी जानकारी दी | सीएमडी ने कहा कि समस्याओं को लेकर अफसरों से बात कर हल निकाला जायेगा। मौके पर अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर दुबे, सचिव मो ग्यास, उपाध्यक्ष अजय प्रकाश पांडेय, सुनील कुमार, अरुण सिंह, मिंटू सिंह, भूदेव महतो, पीसी मित्रा मौजूद थे |

6. बाघमारा महिला पुलिस स्टेशन की इंचार्ज कर रही थी आवास का कब्जा, अस्पताल कर्मियों ने किया विरोध

बाघमारा महिला पुलिस स्टेशन की इंचार्ज कर रही थी आवास का कब्जा, अस्पताल कर्मियों ने किया विरोध

धनबाद। तिलाटाड हॉस्पीटल कैंपस में बने बाघमारा महिला पुलिस स्टेशन की इंचार्ज द्वारा बीसीसीएल अस्पताल के कर्मियों के आवास कब्जा किये जाने के खिलाफ गुरुवार को क्षेत्रीय चिकित्सालय कतरास के कर्मियों ने जोरदार विरोध किया। हॉस्पीटल में कार्यरत कर्मी  मेनोका कर्मकार सिस्टर इंचार्ज जिस आवास में रह रही हैं, उसे खाली करवाकर थाना प्रभारी  लेना  चाहती है।इस बात का पता कर्मियों को चला,तो सभी एकजुट होकर इसका विरोध किये। एटक गोविंदपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण महतो ने कहा कि यह गलत है।एक तो अस्पताल पहले से ही अस्तित्व से जूझ रहा है।अब अस्पताल में नर्स ही नहीं रहेंगे,तो अस्पताल बंद हो जायेगा।सूचना पाकर कतरास एरिया के प्रशासनिक अफसर सौरभ सिंह पहुंचे। उन्होंने  आश्वासन दिया की थाना प्रभारी को अन्यत्र आवास दिया जायेगा। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।प्रदर्शन में दीपक मिश्रा,सरजू शर्मा,लक्ष्मी देवी,सिस्टर इंचार्ज मनीन कुजूर, चंचला,रामेश्वरी मिश्रा, डोली देवी,सुनीता देवी,मोनिका हजारी आदि थे।

7. गिरिडीह: बराकार पुल और टावर उड़ाने में शामिल नक्सली समेत तीन अरेस्ट

गिरिडीह: बराकार पुल और टावर उड़ाने में शामिल नक्सली समेत तीन अरेस्ट

गिरिडीह। भाकपा माओवादियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलात मिली है। पुलिस ने 21 जनवरी को खुखरा व मधुबन में उड़ाये गये टावर व 22 जनवरी की रात डुमरी के नुरंगों में बराकर नदी पर बने पुल उड़ाने के मामले में एक नक्सली समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें  पीरटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया के बिकटपुर निवासी रुपलाल मुर्मू उर्फ रुपलाल मांझी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह निवासी शमशेर आलम व बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के मीर बिगहा निवासी मुस्तफा शामिल हैं। डुमरी  एसडीपीओ मनोज कुमार, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी व डीएसपी वन संजय राणा ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि नुरंगों में पुल उड़ाने व खुखरा-मधुबन में मोबाइल टावर उड़ाने की घटना को गंभीरता से लेते हुआ एसपी अमित रेणू के निर्देश पर लगातार सर्च अभियान चल रहा था। इस बीच रुपलाल को पीरटांड़ से पकड़ा गया। डुमरी एसडीपीओ मनोज ने बताया के रुपलाल से पूछताछ की गईं तो उसने बराकर नदी पुल पर विस्फोट करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसने बताया की इस कांड को अंजाम देने के लिए विस्फोटक शमशेर आलम ने सप्लाई किया था। गिरिडीह शहर के शिवम क्लिनिक के पास शमशेर ने चार जनवरी को विस्फोटक दिया था।इसके बाद शमशेर को पकड़ा गया। शमशेर ने बताया के बिहार के मुस्तफा ने विस्फोटक की आपूर्ति की थी। मुस्तफा को भी गिरफ्तार किया गया। बताया कि शमशेर व मुस्तफा ने और भी कई जगहों पर विस्फोटक की सप्लाई की है जिसका सत्यापन किया जा रहा है। तीनों को जेल भेजा गया है।

8. धनबाद: ऑनर ने ही तोपचांची पुलिस स्टेशन के सामने से उड़ाया था ट्रक, दो सहयोगियों के साथ अरेस्ट

धनबाद: ऑनर ने ही तोपचांची पुलिस स्टेशन के सामने से उड़ाया था ट्रक, दो सहयोगियों के साथ अरेस्ट

धनबाद। पुलिस ने तोपचांची पुलिस स्टेशन के सामने से चोरी गया जलापूर्ति पाइप लदा ट्रक पुलिस ने झरिया से बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पाइप की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने इरफान अंसारी, अनवर अंसारी तथा अजित यादव को जेल भेज दिया है। आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपने साथियों का नाम बताया है, जिसकी खोज में पुलिस रेड कर रही है। 

क्रिमिनल गैंग ने भवानी चौक के पास रखे जलापूर्ति के पाइप को पिछले वर्ष 16 मई व चार दिसंबर को चुराने की कोशिश किया था। ग्रामीणों की सजगता से क्रिमिनलों की कोशिश नाकाम हो गयी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छह जनवरी की राच ट्रक समेत एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया था। पाइप लदे ट्रक को पुलिस स्टेशन के सामने खड़ा कर पुलिसजांच पड़ताल में लगी हुई थी। क्रिमिनल रात में ही उस ट्रक को लेकर भाग निकले।  पुलिस ने चोरी हुई ट्रक को झरिया ऊपर कुल्ही स्थित गैरेज से बरामद किया। कतरास निवासी इरफान, अनवर व अजित यादव को धर दबोचा। पुलिस की माने तो इरफान ट्रक का मालिक है।उसने अजित तथा अनवर के साथ मिलकर थाने के पास खड़ी ट्रक की चोरी की थी। ट्रक में लदे पाइप को बरवाअड्डा के पास अनलोड किया था। ट्रक का हुलिया बदलने के लिए झरिया ऊपर कुल्ही गैरेज में खड़ा कर दिया था। अब पुलिस पाइप की बरामदगी को लेकर  छापेमारी कर रही है।

9. धनबाद: केशलपुर में इलिगल माइनिंग का खुलासा, 300 बोरा कोयला व सीढ़ी जब्त

धनबाद: केशलपुर में इलिगल माइनिंग का खुलासा, 300 बोरा कोयला व सीढ़ी जब्त

धनबाद। सीआईएसएफ व रामकनाली ओपी पुलिस के साथ कोलियरी अफसरने गुरुवार की सुबह केशलपुर आवासीय कालोनी के पास बंद पड़ी जीरो सीम अंडरग्राउंड माइंस मे रेड किया। मौके से लगभग 300 बोरा कोयला जब्त किया गया। माइंस में उतरने के लिए प्रयोग की जाने वाली सीढ़ी व 150 से अधिक खाली बोरा पड़ा हुआ था।मशीन से खदान के मुहाने की भराई कराई गई। लगभग12 वर्ष पूर्व इस माइंस को बंद किया गया था। अब वहां इलिगल माइनिंग किया जा रहा है। 

10. धनबाद: माइनिंग अफसर से मिला कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन का डेलीगेशन

धनबाद: माइनिंग अफसर से मिला कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन का डेलीगेशन

धनबाद। कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन का डेलीगेशन माडा रजिस्ट्रेशन को लेकर ट्रक मालिकों को हो रही समस्या के निदान हेतु माइनिग अफसर से मिला। डेलीगेशन ने डीएमओ को बताया कि साइट ठीक से चल नहीं रहा जिससे सभी ट्रक-हाइवा मालिक परेशान है। ओटीपी जनरेट नहीं हो रहा,ऊपर से 600 रुपए का अतिरिक्त शुल्क से भी ट्रक मालिकों के सामने अलग दिक्कत खड़ी हो गई है। माइनिंग अफसर ने बताया कि अब साइट सुचारू रूप से चल रहा है।आगे भी किसी भी प्रकार समस्या होने पर विभाग तुरंत निदान करेगा।

एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि हम ट्रक हाइवा मालिकों की समस्या को हर उचित स्थान पर मांग रखेंगे। माडा रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कत को लेकर डीएमओ से मिले है।उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया है।ट्रक हाइवा मालिक किसी भी कीमत पर 600 रुपये शुल्क  नहीं देंगे क्योंकि माल कंपनी बेचती है।कोई व्यवसायी खरीदता है सिर्फ धुलाई के लिए हम क्यों भुगतान करें। डीएमओ ने बताया कि इसके लिए पथ निर्माण विभाग से मिलना होगा। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा ने कहा कि हम जल्द ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिल अपना पक्ष रखेंगे। डेलीगेशन में रंजीत सिन्हा, जितेंद्र कुमार,आकिब रजा खान, सत्यम कुमार झा,टिंकू साव,दिलीप यादव आदि थे।