Morning news diary-27 March: चीन में विमान हादसा,ठग अरेस्ट,मर्डर, दो की मैौत, एमएलए,बस जली, अन्य

1. चीन: ईस्टर्न एयरलाइंस विमान हादसा, सभी 132 पैसेंजर्स की मौत

चीन: ईस्टर्न एयरलाइंस विमान हादसा,  सभी 132 पैसेंजर्स की मौत

बीजिंग। चीन के ग्वांगझू के पास गुआंक्सी शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 737 विमान हादसे में सभी पैसेंजर्स  की मौत हो गई है। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस युन्नान ब्रांच के प्रसिडेंट सुन शियिंग ने कहा कि विमान हादसे में किसी के बचने की कोई उम्मीद नहीं है।  जिस समय ये विमान हादसे का शिकार हुआ उस वक्त विमान में केबिन क्रू और पायलट के अलावा 132 पैसेंजर्स सवार थे। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि ये बहुत बुरी हालत में है। चीन की सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती यात्रियों की पहचान को लेकर है। हादसे के बाद पैसेंजर्स के बॉडी इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान कर पाना मुश्किल है।  चीन की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस जगह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां घना जंगल है और इस इलाके का मौसम भी बहुत खराब है। यही वजह है कि हादसे के बाद उस इलाके में प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में बहुत दिक्कत आई रही है।  कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने प्लेन का ब्लैक बॉक्स हासिल कर लिया है।

2. उत्तर प्रदेश: कानपुर में करोड़ों की ठगी करने वाले प्रोड्यूसर और डॉक्टरअरेस्ट

उत्तर प्रदेश: कानपुर में करोड़ों की ठगी करने वाले प्रोड्यूसर और डॉक्टरअरेस्ट

कानपुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले फिल्म निर्माता और उसके डॉक्टर साथी को अरेस्कट कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ कानपुर समेत कई जिलों में एक दर्जन धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। अम्बेडकरनगर निवासी दुर्गाशरण मिश्र ने  ऑर्डिनेंस फैक्टरी के कई स्टाफ के बेटों की नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर ठगी की। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी लगवाने का दावा किया था।प्रत्येक तीन से पांच लाख रुपये लिये गये।  नौकरी न लगने पर जुलाई 2021 में फजलगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कार्रवाई न होने पर इंटक के पदाधिकारियों ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश से मिलकर कंपलेन की थी।  एसटीएफ लखनऊ ने शनिवार को दुर्गाशरण मिश्र और उसके साथी आयुर्वेद डॉक्टर सरस्वतीपुरम जानकीपुरम राजेश राम को अरेस्ट किया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल लिया।

चार साल रहे थे जेल में, 15 हजार इनाम


एसटीएफ के अनुसार राजेश और दुर्गाशरण 2007 से गिरोह चला रहे हैं। दोनों पर कानपुर, लखनऊ, अयोध्या समेत कई शहरों में एक दर्जन मामलेदर्ज हैं। दुर्गाशरण पर अयोध्या पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। राजेश राम की तैनाती रायबरेली में है।पुलिस पूछताछ में दुर्गाचरण ने बताया कि उसने अपराध की कमाई से जागृति नाम से फिल्म प्रोडक्शन का व्यवसाय शुरू किया। उसने सात फिल्में और कुछ म्यूजिक एलबम प्रोड्यूस किए। एसटीएफ के मुताबिक आरोपित रेलवे, एफसीआई, इंडियन ऑयल, सचिवालय, सेना समेत कई अन्य विभागों में नौकरी लगवाने का दावा करते थे। रकम लेने के बाद ईमेल पर फर्जी पत्र भेजते थे। उसके बाद लखनऊ में एक-एक महीने की ट्रेनिंग करवाते थे। यहां तक एक महीने की सैलरी भी देते थे। इससे लोगों को यकीन हो जाता था और बचे हुए लाखों रुपये भी दे देते थे। कुछ समय पहले एसटीएफ इस ट्रेनिंग सेंटर पर छापा मारकर 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।पुलिस ने इन लोगों के पास से वर्ष 2020 का एफसीआई का कूटरचित रिजल्ट, 4 कूटरचित ऑफर लैटर, 2 लखनऊ मेट्रो कॉर्पोरेशन के नियुक्ति पत्र, 1 लिफाफा, 1 एफसीआई मजदूर यूनियन की रसीद बुक, 3 एसबीआई की जमा पर्ची, 2 भरी हुई चेक बुक, 3 चेकबुक, 5 मोबाइल, 1 मेट्रो रेल कार्ड, 2 आईडी कार्ड, 4 एटीएम, 1 पैनकार्ड, 1 आधार कार्ड और 2680 रुपये बरामद किया है। 

3. उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में जीजा ने साले का किया मर्डर

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में जीजा ने साले का किया मर्डर

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश मुरादाबाद टाउन के मझोला पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत लाइनपार प्रकाश नगर निवासी रजनीश ठाकुर की उसके जीजा ने जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में रजनीश को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहैं उसकी मौत हो गयी। मझोला पुलिस ने आरोपित जीजा विपिन विश्नोई को अरेस्ट कर लिया है। पहले आरोपित ने अपने सालेे को शराब भी पिलाई थी।रजनीश ठाकुर का अपने जीजा विपिन विश्नोई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद मां सुधा विपिन को उसके जीजा विपिन बिश्नोई के घर कुंदनपुर में छोड़ आई थी। आरोप है कि वहां पर जीजा ने साले रजनीश को शराब पिलाई ।उसके साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पाकर परिजन कुंदनपुर पहुंचे और आनन-फानन में विपिन को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।

4. बिहार: भागलपुर में दो चचेरे भाइयों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

बिहार: भागलपुर में दो चचेरे भाइयों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

भागलपुर। बिहार मेंभागलपुर जिले के लोदीपुर पुलिस स्टेशन एरिया चौधरीडीह गांव निवासी सुबोध यादव उर्फ सिनय (30) व उसका चचेरा भाई आनंद यादव उर्फ आनंदी (32 )की शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। एक की मौत मायागंज अस्पताल में तो दूसरा घर पर ही मृत पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। परिजन दोनों की बीमारी से मौत होने की बात कह रहे हैं। दूसरी ओर एक विडियो वायरल होने के बाद दोनों के शराब पीकर मरने की चर्चा हो रही है। 

सुबोध यादव उर्फ सिनय टेंपो ड्राइवर था, जबकि उसका चचेरा भाई आनंद यादव उर्फ आनंदी घर पर ही रहता था। परिजनों ने बताया, आनंद यादव 25 मार्च की रात में खाकर सो गया था। सुबह नौ बजे तक जब वह नहीं जगा तो परिजन उसे जगाने  गये, जहां कमरे में वह मृत मिला। वहीं सुबोध यादव शनिवार सुबह 10 बजे छटपटाने लगा तो उसे इलाज के लिए 11 बजे मायागंज अस्पताल ले जाया गया। डॉ. भरत भूषण की यूनिट में इमरजेंसी में उसे एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान दोपहर एक बजे उसकी मौत हो गयी। 

हालांकि गांव में शराब पीने की चर्चा लोग कर रहे हैं।  सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि मामले का पता लगाया जा रहा है, जबकि लोदीपुर इंस्पेक्टर अमरनाथ साह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि दोनों की बीमारी से मौत हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर दो वीडियो भी वायरल हुआ है। एक 25 सेकेंड के वायरल वीडियो में मृतक सुबोध कुमार कह रहा है कि दारू पीये थे कल। दूसरा वीडियो एक मिनट 24 सेकेंड का है। इसमें सुबोध का भाई विनय कह रहा है कि दोनों चचेरे भाई (सुबोध व आनंद) ने 25 की रात में बोतल वाली शराब पी थी। एक आनंद यादव की सुबह में मौत हो गयी तो सुबोध सुबह 10 बजे छटपटाने लगा। उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। 

5. बिहार: बीजेपी एमएलए के कुटुंब से पुलिस ने पैसा लिया, डाकूशाही में लूट रहे अफसर

बिहार: बीजेपी एमएलए के कुटुंब से पुलिस ने पैसा लिया, डाकूशाही में लूट रहे अफसर

पटना। बीजेपी एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार पुलिस पर मनमानी और उगाही का आरोप लगाया है। बचौल ने हार के शासन की तुलना डाकू राज और मुगल राज से की है। मुजफ्फरपुर के एसपी के ऊपर आरोप लगाते हुए अफसरशाही और करप्शन का दावा कर पुलिस को घेरा है।

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने शनिवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये। बीजेपी एमएलए ने कहा कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में उनके बहनोई (कुटुंब) रहते हैं। उनका जमीन से जुड़ा एक विवाद चल रहा ह। हथौड़ी थाना ने उनसे घूस के पैसे लिये लेकिन विवाद स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची। उन्होने कहा कि मेरे रिश्तेदार ने जब ये शिकायत की तो मैने इस पूरे मामले से मुजफ्फरपुर के एसपी को अवगत कराया। लेकिन एसपी ने मुझसे बेहद ही गलत तरीके से बात की। एसपी ने कहा कि राजनीति के लिए आपलोग कुछ भी आरोप लगा देते हैं।

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ये अफसरशाही नहीं है बल्कि डाकूशाही है। मुगलराज में भी ऐसा हाल नहीं था। एमएलए ने  कहा कि अभी नीचे लेवल पर दुर्दशा है और सरकारी पदाधिकारी लूटने के अलावे और कोई काम नहीं कर रहा है। बीडीओ, सीओ, थाना वगैरह पैसा उगा रहे हैं। उन्होंने जेडीयू व बीजेपी को चेतने की सलाह दी। कहा कि अगर नहीं सुनी जायेगी तो आगे परिणाम बुरे होंगे।

6. बिहार: हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने सेजली बस, ड्राइवर झुलसा

बिहार: हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने सेजली बस, ड्राइवर झुलसा

हाजीपुर।बिहार के हाजीपुररामाशीष चौक बस स्टैंड के समीप चौराहे में खड़ी एक यात्री बस धू-धू कर जल गई। इस हादसे में बस ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया। आशंका जताई जा रही है कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया हादसे के वक्त बस में कोई यात्री सवार नहीं था।ड्राइवर गणेश कुमार ने बताया कि बस मुजफ्फरपुर जिले के सरैया से हाजीपुर होते हुए पटना जा रही था। हाजीपुर में पैसेंजर को उतारा गया था। इसके बाद आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

7. मुजफ्फरपुर: बेटे ने की मां-बाप की निर्मम मर्डर

मुजफ्फरपुर: बेटे ने की मां-बाप की निर्मम मर्डर

मुजफ्फरपुर। बिहार केमुजफ्फरपुर जिले के के पारू पुलिस स्टेशन एरिया के खुटाही  गांव में शुक्रवार की देर रात जय सहनी (40) ने अपने पिता शम्भु सहनी (65) और माता शारदा देवी (60) को सोये अवस्था में निर्मम हत्या कर दी।  पुलिस ने आरोपी बेटे कोअरेस्ट कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि बेटे ने सोये अवस्था में माता-पिता के सिर पर छोटे गैस सिलेंडर से प्रहार कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह सूचना मिलते ही पारू पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय सहनी को अरेस्ट कर लिया।

8. सारण: शादी की रस्म निभा रही आठ महिलाओं को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

सारण: शादी की रस्म निभा रही आठ महिलाओं को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

छपरा। बिहार के सारण जिले के मशरक-मलमलिया मेन रोड एसएच- 73 पर दुमदुमा में शुक्रवार को देर रात निकाह की रस्म अदायगी कर रही आठ महिलाओं को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई। एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। कई अन्य घायल हैं। उन्हें आनन-फानन में  स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएस 73 को जाम कर दिया। आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया।  छह घंटे बाद सुबह साढ़े चार बजे लोगों ने जाम हटाया।  मृतकों में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी रोजादिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरुल बीबी, भोला मियां की 47 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह निवासी नाजिम मियां की 50 वर्षीय पत्नी शैसा बेगम हैं। वहीं मोनाजा खातून की मौत इलाज के दौरान हो गई। घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव के लुकमान मियां की 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातून, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हाकाम गांव निवासी मोहम्मद जैनुद्दीन की 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातून शामिल हैं।

9. धनबाद: निरसा के श्री कृष्णा कोल डिपो में सीओ ने मारा रेड, पांच अरेस्ट

धनबाद: निरसा के श्री कृष्णा कोल डिपो में सीओ ने मारा रेड, पांच अरेस्ट

धनबाद। निरसा सीओ नितिन शिवम गुप्ता एवं निरसा थानेदार दिलीप कुमार यादव ने रामकनाली स्थित श्री कृष्णा कोल एंड कोक कोयला डिपो में रेड किया है। वहां से लगभग 25 टन कोयला, एक ट्रक एवं पांचलोगों को अरेस्ट किया गया। इस संबंध में निरसा पुलिस स्टेशन में में कोयला डिपो मालिक, संचालक एवं पकड़े गये लोगों के खिलाफ मामला दर्लोज किया गया है।