Morning news diary-26 August BIOके ग्राहक सेवा केंद्र में लूट, दुमका में कांस्टेबल अरेस्ट,अन्य

1. बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में संचालक से एक लाख की लूट

 बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में संचालक से एक लाख की लूट

धनबाद। बैंक आफ इंडिया की पंचेत शाखा के बेनागोड़िया ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार की दोपहर बाईक सवार क्रिमिनलों ने संचालक को रिवाल्वर भिड़ाकर एक लाख कैश व मोबाइल लूट लिया।

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक गणेश गोस्वामी ने बताया कि दोपहर में दो बाइक सवार छह क्रिमिनलों सेंटर में घुसकर उनपर रिवाल्वर तान दिया।  एक लाख नकद व मोबाइल लूट लिया। लैपटाप का बैग भी छीन लिया जिसमें बीमा व अन्य जरूरी कागजात थे। सभी क्रिमिनलों के चेहरों पर मास्क लगा हुआ था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी क्रिमिनल बलियापुर के रास्ते भाग निकले। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार व पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन बारा मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

2. दुमका में रेप के आरोप में धनबाद का पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

 दुमका में रेप के आरोप में धनबाद का पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

दुमका। पुलिस लाइन स्थित एक क्वार्टर में बुधवार को कांस्टेबल महेंद्र किस्कू द्वारा महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला ने दुमका टाउन पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है। पुलिस आरोपी धनबाद जिला बल के कांस्टेबल महेंद्र किस्कू को अरेस्ट कर लिया है। 
बताया जाता है कि पीड़ित महिला दुमका जिला बल के एक कांस्टेबल की साली है। महिला अपने जीजा के साथ रहती है। महिला की शादी चुकी है,पर पति ने उसे छोड़ दिया है। आरोपी कांस्टेबल महेंद्र किस्कू धनबाद जिला पुलिस लाइन में है। उसने दुमका में भी एक क्वार्टर ले रखा है।

3. साईबर क्रिमिनल ने  के तहत नियुक्ति के नाम पर डॉक्टर से मांगा 60 हजार रुपये

 साईबर क्रिमिनल ने  के तहत नियुक्ति के नाम पर डॉक्टर से मांगा 60 हजार रुपये

धनबाद। साइबर क्रिमिनल लोगों को ठगने के लिए विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कभी बैंक मैनेजर बनकर, कभी कस्टमर केयर का अधिकारी बनकर सहित विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों की कड़ी मेहनत से जमा की गई रकम को चंद मिनट में उड़ा लेते हैं। ऐसा ही एक वाक्य आज एक चिकित्सक के साथ हुआ। समाहरणालय में प्रोग्राम मैनेजर के पद पर काम करने वाले और अपना नाम धीरज कुमार बताने वाले एक ठग ने एक चिकित्सक को फोन कर उनकी डीएमएफटी के तहत नियुक्ति कराने के नाम पर ₹60000 देने के लिए फोन किया।
ठग ने डॉक्टर से कहा कि वह समाहरणालय में प्रोग्राम मैनेजर है। सभी डॉक्टर्स का फाइनल सिलेक्शन का लिस्ट उसके पास आता है। आपका नाम रिजेक्ट लिस्ट में है। मेरे पास रिजेक्ट और एक्सेप्ट का फॉर्म आता है। इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट और जॉइनिंग लेटर बनता है।यदि आप मेरे बैंक अकाउंट में ₹20000 ट्रांसफर करेंगे तो मैं आपका नाम मेरिट लिस्ट में डाल दूंगा और आपको एक क्वालीफाई मेल मिलेगा साथ ही जॉइनिंग लेटर भी मिल जाएगा। जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद आपको ₹40000 और देने होंगे।जालसाज की बातों से डॉक्टर ने भाप लिया कि यह एक ठग है। डॉक्टर ने सरायढेला पुलिस स्टेशन में जालसाज धीरज कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। वहीं एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि किसी को भी ऐसे जालसाज के झांसे में नहीं आना है। ऐसा फोन यदि किसी को आता है तो वे तुरंत डीएमएफटी से संपर्क करें। जिला प्रशासन ऐसे जालसाजों से सख्ती से निपटेगा।

4. BCCL रिटायर्ड जीएम एके दूबे जनता मजदूर संघ में शामिल

 BCCL रिटायर्ड जीएम एके दूबे जनता मजदूर संघ में शामिल

धनबाद। बीसीसीएल के रिटार्यड जीएम एके दुबे बुधवार को जनता मजदूर संघ में शमिल हो गये। झरिया कतरास मोड़ स्थित जनता मजदूर संघ ऑफिस में संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने एके दुबे को माला पहनाकर व गुलदस्ता दे स्वागत किया।
मैके पर सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि श्री दुबे के संघ मे आने से संगठन को मजबूती मिलेगी। एके दुबे ट्रेड यूनियन की राजनीति करने के साथ साथ टेक्निकली मजबूती भी प्रदान करेंगे। श्री दुबे संगठन के लिए चाणक्य की भूमिका अदा करेंगे।

बीसीसीएल के जीएम( पीआईआर) के पद से पिछले साल रिटायर्ड हुए एके दुबे ने कहा कि वर्ष 1987 के समय से मजदूरों के नेता सूर्यदेव सिंह के समय से ही इस संगठन का मजदूरों के प्रति स्पष्ट भावना को देखकर झुकाव रहा है। निश्चित तौर पर संगठन से जुड़ कर मजदूर हित का काम करता रहूंगा।

5. Jharkhand Jaguar का कांस्टेबल धनबाद की छात्रा के साथ फरार

धनबाद। झारखंड जगुआर का कांस्टेबल माधुर धीवर धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की एक छात्रा को लेकर भाग निकला है। छात्रा के पिता ने राजगंज पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है।पुलिस जवान और छात्रा की तलाश कर रही है। दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं। छात्रा को लेकर भागने वाले जवान की तैनाती फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची में है। 
झारखंड जगुआर का जवान माधुर धीवर और छात्रा दोनों एक ही गांव कानाटांड हैं। बताया जाता है कि कांस्टेबल और छात्रा के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों में शादी पर सहमति नहीं बनी तो दोनों भाग निकले। लड़की बालिग बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के भाई को राजगंज थाना बुलाकार पूछताछ की। 

6. मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी ने की बैठक

 मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी ने की बैठक

धनबाद। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीसी ने बताया कि नौ अगस्त से 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान एक जनवरी 2021 तक जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने, जिनका निधन हो गया है। उनका नाम हटाने का कार्य किया जायेगा। इसके लिए मतदान केंद्र के बीएलओ, मतदान क्षेत्र के एईआरओ, एआरओ अथवा एनएड्रेसएसवीपी पोर्टल पर आनलाइन आवेदन दिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति मतदाता सूची में निबंधित नहीं है, वैसे व्यक्ति प्रपत्र छह में निबंधन के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए एक रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं पता का प्रमाण से संबंधित कागजात संलग्न करना होगा। मृत अथवा स्थानांतरित प्रविष्टि के विलोपन के लिए प्रपत्र सात में आवेदन दिया जा सकता है। मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि की शुद्धि के लिए प्रपत्र आठ में आवेदन दिया जा सकता है।डीसी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति वह अपने स्तर से सुनिश्चित करें। ताकि मतदाता सूची का त्रुटिरहित निर्माण किया जा सके।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने डीसी को एनएसवीपी पोर्टल की कुछ तकनीकी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आयोग से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण यथा शीघ्र करवाने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

7. काको चौक से गोल बिल्डिंग तक निर्माणाधीन फोरलेन रोड निर्माण कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

 काको चौक से गोल बिल्डिंग तक निर्माणाधीन फोरलेन रोड निर्माण कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

धनबाद। डीसी ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में काको चौक से विनोद बिहारी चौक होते हुए गोल बिल्डिंग तक बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।डीसी ने बताया कि वर्ल्ड बैंक प्रायोजित 20 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह सड़क काको चौक से विनोद बिहारी चौक, मेम्को चौक होते हुए गोल बिल्डिंग तक बनाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट का प्रबंधन स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (एसएचएजे) के द्वारा किया जा रहा है।
डीसी ने सड़क के निर्माण कार्य से प्रभावित परिवारों, उद्यमियों, सार्वजनिक संपत्तियों की शिफ्टिंग, पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन की शिफ्टिंग, बिजली विभाग के पोल एवं ट्रांसफार्मर इत्यादि की शिफ्टिंग के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।बैठक में डीसी ने पूरे एलाइनमेंट का ड्रोन सर्वे कराने का निर्देश दिया। डिजिटल वाकथ्रू प्रस्तुत करने का निर्देश स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड को दिया।सड़क निर्माण में कतरास एवं सिजुआ एरिया में जलापूर्ति हेतु झमाडा का पाइप लाइन उक्त सड़क के बीच से क्रॉस करता है। परंतु अब तक झमाडा को इस परियोजना में शामिल नहीं किया गया है। इसके लिए उपायुक्त ने स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड को झमाडा से समन्वय स्थापित कर उक्त पाइपलाइन का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

डीसी ने कहा कि वर्तमान में सड़क के किनारे बिजली के खंभों को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर खंभो का शिफ्टिंग करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान यह ज्ञात हुआ कि पुरानी सड़क में निर्माण कार्य के दौरान काफी गड्ढे हो गए हैं। इस संबंध में पूर्व में भी संबंधित एजेंसी को गड्ढों को भरने का कार्य करने का निर्देश दिया गया था। परंतु अब भी उस सड़क पर बड़ी संख्या में गड्ढे हैं। इस संबंध में संबंधित एजेंसी को अविलंब सुचारू यातायात हेतु गड्ढों को भरने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में डीसी, डीडीसी, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पीएचइडी 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंता, विद्युत के कार्यपालक अभियंता तथा स्टेट हाईवे अथॉरिटी औफ झारखंड के परियोजना प्रबंधक, साइट इंजीनियर एवं कंसलटेंट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

8. काको चौक से गोल बिल्डिंग तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क निर्माण कार्यों का डीसी ने किया निरीक्षण

 काको चौक से गोल बिल्डिंग तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क निर्माण कार्यों का डीसी ने किया निरीक्षण

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने बुधवार को काको चौक से गोल बिल्डिंग तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का स्थल निरीक्षण किया। मटकुरिया से विनोद बिहारी चौक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान डीसी ने निर्माण कार्य हेतु हटाने वाले संरचना, सड़क तथा ड्रेनेज के निर्माण इत्यादि कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।गोल बिल्डिंग चौक, मेमको मोड़ के समीप, विनोद बिहारी चौक, शक्ति चौक के समीप तथा काको चौक पर उपायुक्त ने सड़क की गुणवत्ता, निर्माण कार्यों में उपयोग की जा रही सामग्री, विस्तृत नक्शा, ड्रेनेज सिस्टम इत्यादि का विस्तृत निरीक्षण किया। काको चौक से शक्ति चौक के बीच निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्यों की प्रगति पर डीसी ने संतुष्टि जाहिर की। शक्ति चौक से गोल बिल्डिंग के बीच सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया।निरीक्षण के दौरान डीसी ने सड़क के एलाइनमेंट के सरल दृष्टव्य हेतु पिलर लगाने का निर्देश दिया। एसी तथा नगर आयुक्त को पूरे सड़क का एलाइनमेंट ट्रेस करने का निर्देश दिया।मटकुरिया से विनोद बिहारी चौक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर उपायुक्त ने विनोद बिहारी चौक से आरा मोड़, वासेपुर, नया बाजार, बैंक मोड़ होते हुए मटकुरिया तक स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने फ्लाईओवर के शुरुआत तथा अंतिम स्थल का निरीक्षण कर योजना एवं उपयोगिता की समीक्षा की। आरा मोड़ फ्लाईओवर पर खड़े होकर संपूर्ण योजना के एलाइनमेंट का अवलोकन किया।
मौके पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा स्टेट हाईवे अथॉरिटी औफ झारखंड के परियोजना प्रबंधक, साइट इंजीनियर एवं कंसलटेंट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

9. हिड बांध का डायवर्सन बनाने की मांग

हिड बांध का डायवर्सन बनाने की मांग

धनबाद। ग्रामीण विकास परामर्शदात्री समिति की बैठक बुधवार को डीवीसी में पंचेत में हुई। बैठक में 28 कार्यों का प्रस्ताव आया जिसमें बाढ़ में बह गए हिड बांध के डायवर्सन का मामला भी उठा। एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, कलियासोल बीडीओ रेणु कुमारी सहित ग्रामीणों ने डायवर्सन के निर्माण की मांग की। बाढ़ में बह चुके हिड बांध को जल्द से जल्द बनाने पर जोर दिया ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी ना हो। पंचेत जलापूर्ति योजना, शौचालय, डाइक रोड का प्रस्ताव भी रखा गया। सीएसआर प्रबंधन ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही।
बैठक में सीएसआर प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख नमीता कर्मकार, संध्या राय, साधना धीवर,शिखा राय,बी आर गोराई, अन्ना रानी, बाबू जान, शमीम अंसारी, राहा राय आदि उपस्थित थे।

10. सेल चासनाला में आर्थिक नाकाबंदी खत्म

धनबाद। सेल चासनाला कोलियरी के चासनाला, जीतपुर व रामनगर कोलियरी में संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 16 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी व चक्का जाम आंदोलन मंगलवार की देर रात तक प्रबंधन व समिति के लोगों से हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया। सेल चासनाला के सीजीएम ऑफिस में हुई वार्ता में मैनेजमेंट ने अधिकतर मांगों पर सहमति जताई। अन्य मांगों पर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पूरा करने की पहल करने का आश्वासन दिया। समिति ने आर्थिक नाकेबंदी व चक्का जाम आंदोलन वापस ले लिया। सेल कर्मी और मजदूर अपने-अपने कार्य पर लौट गये। वार्ता के दौरान चासनाला कोलियरी के डीप माइंस, अपर सिम को चालू करने पर सहमति जताई। 1996 के बकाया एरियर भुगतान के लिए प्रबंधन व समिति की ओर से कमेटी बनाकर सुलझाने की बात कही गयी। पांच मृतक कर्मियों के आश्रितों को 15 दिनों के अंदर नियोजन देने पर आदि मांगों पर सहमति बनी। 
मोर्चा के संयोजक सुंदर लाल महतो ने कहा कि यहा कर्मियों, मजदूरों व ग्रामीणों की जीत है। वार्ता में सेल के अधिकारी मो. अदनान, वरुण कुमार थे। समिति की ओर से सुंदरलाल महतो, योगेंद्र महतो, सुभाष शर्मा, रंजय सिंह, अजित महतो, जितेंद्र मिश्रा, समीर मंडल, राखो हरि घोष, सीएन घोष, कार्तिक ओझा, अरुण यादव, संतोष दास, अखिलेश्वर साहू, शहीद रजा, जगदीश महतो, अमरजीत पासवान, मो. सागीर, बीडी कुमार शामिल थे।

11. महिलाओं के स्वावलंबी बनने से होगा देश का विकास

 महिलाओं के स्वावलंबी बनने से होगा देश का विकास

धनबाद। दीक्षा महिला मंडल का मुख्य उद्देश्य कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली अधिक से अधिक महिलाओं को स्वावलंबी बनाना ही है।महिलाओं के स्वावलंबी बनने से ही समाज और देश का विकास होगा। उक्त बातें बीसीसीएल लोदना क्षेत्र एरिया जीएम की पत्नी व सुरभि महिला मंडल की अध्यक्ष चेतना कुमार ने कही। 
सुरभि महिला मंडल की अध्यक्ष ने बुधवार को एमओसीपी में मुकुंदा स्वावलंबी स्वरोजगार सोसाइटी कार्यालय में महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। चेतना ने कहा कि काफी दिनों से यह केंद्र बंद था। फिर से हमलोग इसको चालू कर रहे हैं, ताकि जो गरीब महिलाएं बेरोजगार हैं वो प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सके। महिलाओं को आगे बढ़ाना ही हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है। आनेवाले समय में यहां आटा चक्की भी लगाई जाएगी। छह महीना में यहां एक साथ 21 महिला व युवती प्रशिक्षण ले सकती हैं। महिला मंडल की ओर से उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। संस्था की ओर से दो सिलाई मशीन तत्काल केंद्र को दिया गया। सिलाई से संबंधित किट सभी को दिये गये। तुलसी देवी की ओर से महिलाओं को सिलाई सिखाया जायेगा।

मौके पर महिला मंडल की अंजू गुप्ता, आशा शांडिल्य, ज्योति शर्मा, कल्पना साहू, श्वेता प्रसाद, वासमती कुंडू, सविता सिंह, तन्द्रा मंडल, सुचिता सिन्हा, शशि प्रसाद, बंदना, पुष्पा कुमार आदि थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी के सचिव सुनील मोदक, दिलीप साव, नेपाल महतो, पायल सिंह, किरण निषाद, मीना कुमारी, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, गुड़िया कुमारी, गौरी, सुलेखा, उमा आदि का सहयोग रहा।

12. ठगी की शिकार महिलाओं ने जोड़ापोखर थाना के समाने किया प्रदर्शन

ठगी की शिकार महिलाओं ने जोड़ापोखर थाना के समाने किया प्रदर्शन

धनबाद। डिगवाडीह 12 नंबर काटा घर के समीर की निवासी दलित महिलाओं से  वेलफेयर फंड नामक कंपनी में रुपये तिगुना करने का झांसा देकर ठगी कर ली गयी है। महिलाओं ने ठगी करने वाले  युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की शाम जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया।
महिला ने पुलिस से आरोपितों को गिरफ्तार कर जल्द रुपये दिलाने की मांग की। थाना प्रभारी राजदेव सिंह के आश्वासन दिया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही छायामुनी देवी ने कहा कि वर्ष 2012-13 में बनियाहीर निवासी रामबली, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के मुंशी मनोज, चासनाला के संतोष, सुबोध दलित टोला 12 नंबर कांटा घर पहुंचे थे। कहा कि वेलफेयर फंड में रुपये लगायेंगे तो आपको तिगुना रुपये मिलेगा। उनके झांसे में पड़कर दर्जनों महिलाओं ने रुपये दिए। इसका दस्तावेज पास में हैं। रुपये की मांग करने पर राजबली व मनोज ने हमलोगों से सादा कागज पर अंगूठा ले लिया था। आज तक रुपये नहीं मिले। पूर्व में एसएसपी व पुलिस स्टेशन में  कंपलेन भी की है।अभी तक रुपये नहीं मिले। मौके पर ललिता देवी, शारदा देवी, पियरिया देवी, सुहागी रजक, लक्ष्मी देवी आदि थीं। 

13. धनबाद में रेरा ने 15 प्रोजेक्ट को किया रिजेक्ट

धनबाद में रेरा ने 15 प्रोजेक्ट को किया रिजेक्ट

धनबाद। झारखंड रियल इस्टेट रेगुलरिटी अथॉरिटी (रेरा) ने धनबाद में चल रहे 15 प्रोजेक्ट रिजेक्ट कर दिया है। इससे बिल्डर्स फ्लैट का काम नहीं कर सकेंगे।झारखंड में बिना रजिस्ट्रेशन अब रियल इस्टेट कारोबार करनेवालों को किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी।रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही कोई प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। 
स्टेट में अब अपार्टमेंट बनाने या प्रोजेक्ट पर काम करनेवालों की मनमानी पर रोक लगाने को लेकर सख्ती हो गयी है.अब तक 99 पर लगी रोक
रेरा के तहत झारखंड में किसी भी प्रोजेक्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके लिए बिल्डर ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अबतक रेरा में ऑफलाइन 589 और ऑफलाइन 115 प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड हैं। जबकि 99 प्रोजेक्ट्स को रेरा ने पेपर अपडेट नहीं होने के कारण रिजेक्ट कर दिया है। इससे साफ है कि रेरा किसी भी हाल में अब रियायत देने के मूड में नहीं है। पेपर नहीं होने की स्थिति में ही रांची में नौ और धनबाद में 15 प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया गया है।
जिन्हें किया रिजेक्ट
शिव पार्वती रेजीडेंसी, न्यू मारुति सर्विस सेंटर, यूनिट 2, कोलाकुसुमा, ब्लॉक- धनबाद, सफायर हाइट्स, आयुश विहार, सराय ढेला, धनबाद शैल संतोष, सरायढेला, धनबाद
अक्षय ग्रीन होम्स फेज 1, कुसुम विहार, धनबाद
राजेश्वर एन्क्लेव, सबलपुर, धनबाद, आर स्क्वायर लावण्या, कुसुम विहार, धनबाद आर स्क्वायर ऑर्किड, वसंत विहार, धनबाद अयान कॉम्प्लेक्स, सरायढेला, धनबाद
ऑनराइज जीवा, सरायढेला, धनबाद, ट्रिनिटी गार्डन, बरवडडा रोड, हिंदुस्तान प्रेस धैया, धनबाद शिवालय, नारायणपुर, धनबाद
श्री कृष्ण एन्क्लेव, श्री कृष्ण पुरी, मनईटांड, धनसार, धनबाद श्री कृष्ण पैलेस, सरायढेला, धनबाद सुखधाम होम्स, कोलाकुसुमा, धनबाद
पार्वती एन्क्लेव, गोविंदपुर, धनबाद

14. धनबादः आदिवासी युवती से प्रेमी के सामने सात युवकों ने किया रेप, सभी आरोपी अरेस्ट

धनबादः आदिवासी युवती से प्रेमी के सामने सात युवकों ने किया रेप, सभी आरोपी अरेस्ट

धनबाद। टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया में अपने प्रेमी के साथ जा रही एक आदिवासी युवती के साथ सात लोगों ने गैंगरेप किया है। पीड़िता की कंपलेन पर FIR दर्ज कर पुलिस सातों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें उत्तम मुर्मू, लखिन्द्र टुडू, गौतम कुमार, रमेश हेंब्रम, कृष्णा हेंब्रम, छोटू हेंब्रम और सिधु हेंब्रम को शामिल है।सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी से मिलने दक्षिणी टुंडी गई थी।वहीं से गांव के पीछे एक मैदान में रात में दोनों प्रेमी-प्रेमिका बैठ कर बात कर रहे थे।  दक्षिणी टुंडी गांव के युवकों की एक टोली फुटबॉल खेलकर लौट रही थी। दोनों को सभी लड़के मिल कर पहले दोनों को पीटने लगे। कृष्णा और छोटू हेंब्रम जबरदस्ती बगल की झड़ी में ले गये। इसके बाद सातों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवकों ने प्रेमी को पकड़ कर बंधक बनाये रखा। वह बेहोश हो गई थी। सातों युवक भाग गये। बाद में युवती को होश आने पर उसके प्रेमी ने उसे घर पहुंचाया।