Morning news diary-22 September: एटीएस का सात जिलों में रेड, डीसी का जनता दरबार, साइबर क्रिमिनल अरेस्ट, अन्य

1. संगठित अपराध के खिलाफ सात जिलों के 16 ठिकानों पर एटीएस की रेड

 संगठित अपराध के खिलाफ सात जिलों के 16 ठिकानों पर एटीएस की रेड

रांची। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर संगठित अपराध के खिलाफ एटीएस ने स्टेट के सात जिलों के 16 ठिकानों पर रेड की है। एटीएस ने मंगलवार को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, चतरा और पलामू जिला में गैंगस्टर क्रिमिनल और उससे जुड़े लोगों के 16 ठिकानों पर रेड कर कई कागजात जब्त किये हैं। 

एटीएस ने रांची के होटवार जेल में बंद हरि तिवारी के पलामू के बारालोटा स्थित आवास में रेड की है। हरि तिवारी गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का शूटर है। उसके खिलाफ रांची, पलामू, लातेहार, रामगढ़ और हजारीबाग में कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं। चतरा जिले में अमन साहू गैंग के आशीष साहू के समरिया थाना क्षेत्र के बैलगड्डा गांव, रामगढ़ जिले के कुजू में राहुल दुबे के ट्रांसपोर्ट नगर कुजू स्थित घर, रांची के रातू के चाणक्यपुरी स्थित समीर उर्फ कल्लू बंगाली के घर पर एटीएस ने रेड की है। 
तेतुलमारी में भी रेड
रंगदारी से जुड़े मामले को लेकर आरोपितों की तलाश में एटीएस लोकल पुलिस के सहयोग से जिरो सिम कालोनी निवासी अभिजीत कुमार सिंह उर्फ संटी एवं वेस्ट मोदीडीह गजलीटांड़ कालोनी निवासी सुनील पासी के घर रेड व  तलाशी लिया। दोनों आरोपितों के परिजनों से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ किया। इस दौरान कई कागजात, बैंक अकाउंट सहित अन्य सामानों के बारे मे भी जानकारी ली गई। उनके स्वजनों से परिवार के सदस्यों की संख्या व घर के कौन-कौन से सदस्य क्या कार्य करते हैं, इसके बारे में भी जानकारी हासिल की। सभी का वीडियोग्राफी कर टीम अपने साथ ले गई। छापेमारी के बाद पुलिस वापस लौट गई।

2. धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों को फरियाद,समाधान का आश्वासन

धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों को फरियाद,समाधान का आश्वासन

धनबाद। जनता दरबार में मंगलवार को पूर्वी टुंडी के काशीडीह की रहने वाली एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला डीसी संदीप से मिली और अपने बेटे की करतूतों से अवगत कराया।महिला ने बताया कि उसने 20 साल पहले अपने बड़े बेटे को बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी एरिया में यह सोचकर अपनी नौकरी दी कि वह उनके बूढ़ापे का सहारा बनेगा। परंतु मां के अरमानों के विपरीत बड़े बेटे ने मां का भरण पोषण बंद कर दिया। भरण पोषण करने के एवज में बेटा बहु मां से घर का काम भी करवाने लगे। फिर वृद्धा के पुटकी स्थित आवास पर कब्जा जमाकर मां को घर से निकाल दिया। वृद्धा अभी अपने छोटे बेटे के साथ पूर्वी टुंडी में रहती है। बेटे की करतूत से तंग आकर उसने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पीबी एरिया के जीएम और एरिया मैनेजर को भी पत्र लिखा। कहीं से सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से हताश-निराश वृद्धा ने आज डीसी से न्याय की गुहार लगाई। महिला की बातों को सुनकर डीसी ने पीबी एरिया के जीएम को इस संबंध में पत्र लिखने का निर्देश और वृद्ध मां को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। 
बाघमारा से आये एक व्यक्ति ने बताया कि वह विभिन्न तरह की कलाकृतियां बनाकर अपना गुजारा करता है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसने इंदिरा आवास दिलाने, पेंशन और राशन नहीं मिलने तथा बहन की शादी कराने के लिए सहायता करने की गुहार लगाई। डीसी ने उन्हें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देने की सलाह दी और कहा कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बहन की शादी हो सकती है। साथ ही अन्य सरकारी योजना का लाभ दिलाने का भी भरोसा दिया। उपायुक्त ने कहा कि इंदिरा आवास के लिए अब आपको समाहरणालय में आना नहीं पड़ेगा। प्रखंड के बीडीओ तथा सीओ आपसे संपर्क करेंगे।मैथन से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उसने 1996 में जमीन ली थी। सारे कागजात ठीक है। फिर भी दामोदर वैली कॉरपोरेशन के एस्टेट ऑफिसर जमीन खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं और नोटिस जारी कर रहे हैं।
कतरास के आये एक फरियादी ने बताया कि लकड़का 5 नंबर स्थित एक स्कूल में भारी भ्रष्टाचार किया जाता है। गोविंदपुर से आए व्यक्ति ने कहा कि उनकी जमीन पर मकान बनाने नहीं दे रहे हैं। इस एवज में उनसे रंगदारी मांगी जा रही है।गडेहरा से आए व्यक्ति ने बताया कि 35-36 लोगों ने मिलकर प्लॉटिंग के तहत जमीन खरीदी हैं। परंतु क्षेत्र के कुछ दबंग लोग किसी प्रकार का निर्माण नहीं करने देते हैं और बारंबार काम को अवरुद्ध कर रहे हैं।

एक फरियादी ने बताया कि उसने 2018 में बिल्डर को बैंक से लोन लेकर फ्लैट की पूरी रकम चुकाई है। परंतु अब तक बिल्डर ने फ्लैट हैंडोवर नहीं किया है। अब बिल्डर फोन भी नहीं उठाता है और पैसा भी नहीं लौटा रहा है। माडा कॉलोनी की एक महिला ने डीसी को बताया कि उनके पड़ोस में एक कारखाना है। वहां रात दिन चल रहे मशीनों के शोर शराबा से मोहल्ले वासी परेशान हैं।चिरकुंडा लायकडीह नेहरू रोड के व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उसके पड़ोसी ने डीड की फोटोकॉपी के आधार पर रजिस्टर टू में अपना नाम दर्ज करा लिया है।इसके अलावा पेंशन, जमीन से संबंधित, प्रमाण पत्र बनवाने सहित विभिन्न तरह की शिकायतें लेकर लोग जनता दरबार में आये थे।डीसी ने सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास समाधान निकालने का निर्देश देते हुए भेज दिए।

3. माइनिंग डिपार्टमेंट ने की मां अम्बे सिरेमिक वर्क्स सहित दो भट्टा में रेड, 180 टन कोयला जब्त

माइनिंग डिपार्टमेंट ने की मां अम्बे सिरेमिक वर्क्स सहित दो भट्टा में रेड, 180 टन कोयला जब्त

धनबाद। माइनिंग डिपार्टमेंट ने बिना डीलर्स की अनुमति के कोल कारोबार करने के आरोप में मैथन ओपी अंतर्गत काली माटी बस्ती में दो फैक्ट्रियों में रेड कर लगभग 180 टन कोयला जब्त किया है। जब्त कोयला को मैथन ओपी को सौंप दिया गया है।माइनिंग इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने मां अम्बा सिरेमिक वर्क्स भट्टा का संचालन कर रहे अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल और एक अन्य भट्टा के संचालक संजय अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ पुलिस में कंपलेन की है। माँ अम्बे सिरेमिक वर्क्स में काफी दिनों से अवैध रूप से कोयला की खरीद बिक्री की जा रही थी।

4. चासनाला में फर्जी पेटीएम एप का उपयोग करनेवाले दो युवक पुलिस के हवाले

चासनाला में फर्जी पेटीएम एप का उपयोग करनेवाले दो युवक पुलिस के हवाले

धनबाद। चासनाला पेट्रोल पंप में मंगलवार की दोपहर को बाइक सवार डिगवाडीह के दो युवकों मोसिम अंसारी, मो. समीर अंसारी ने 12 सौ रुपये का पेट्रोल लेने के बाद फर्जी पेटीएम एप के माध्यम से पेमेंट कर चूना लगाने की कोशिश की। लेकिन पंप के एप राशि नहीं आने पर पंप कर्मियों को संदेह हुआ।स्टाफ  ने इसकी सूचना पंप के संचालक अखिल सचदेव को दी। इसके बाद दोनों युवकों को पकड़कर पाथरडीह पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की गई। दोनों युवक बलियापुर आइटीआइ के स्टूडेंट हैं। 

5. स्क्रैप के साथ हाइड्रा, ट्रक जब्ती के मामले में FIR

 स्क्रैप के साथ हाइड्रा, ट्रक जब्ती के मामले में FIR

धनबाद। एना आउटसोर्सिंग परियोजना के पुराना वर्कशाप के पास सोमवार की रात सीआइएसएफ ने लाखों रुपये का अवैध स्क्रैप-लोहा लोड करते हुए एक ट्रक व हाइड्रा मशीन को पकड़ा था। मामले में एना कोलियरी के पीओ प्रणव दास ने झरिया पुलिस स्टेशन में अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है।  पीओ का कहना है कि कुछ अज्ञात लोग पुराना बंद वर्कशाप में पड़े स्क्रैप को हाइड्रा के सहारे ट्रक में लोड किया जा रहा था। सीआइएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया। जनता मजदूर संघ के अमर सिंह ने अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग कुसुंडा के जीएम व झरिया थाना प्रभारी से की है।

6. वाहन चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस और ड्राइवर में झड़प, कार जब्त

वाहन चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस और ड्राइवर में झड़प, कार जब्त

धनबाद। वाहन चेकिंग के दौरान धनबाद के श्रमिक चौक पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआकार ड्राइवर प्रवीण साहू और ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ अशोक मंडल के बीच हाथापाई भी हुई। हाथापाई में प्रवीण साहू की गाड़ी की चाबी भी टूट गई। वहीं एएसआइ अशोक मंडल को भी चोट आई। श्रमिक चौक पर हंगामा होने के कारण गया पुल जाम हो गया। बाद में सभी गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिस सुचारु किया गया।

ट्रैफिक थाना के एएसआई अशोक मंडल ने बताया कि वह श्रमिक चौक पर वाहन जांच कर रहे थे। बैंक मोर की ओर से एक क्रेटा कार काफी तेजी से आ रही थी। अंदर में बैठे दोनों आदमी ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। कार रोकसीट बेल्ट नहीं लगाने के चलते जुर्माना लगाने की बात कही गई। इस पर प्रवीण साहू भड़क उठे और बात हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों ओर से धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में पुलिस कर्मियों ने प्रवीण साहू को पकड़ लिया। कार के साथ उन्हें धनबाद ट्रैफिक थाना लाया गया। वहीं प्रवीण साहू का कहना था कि एक बुजुर्ग व्यक्ति एएसआइ के सामने फाइन ने लेने के लिए विनती कर रहा था। इस पर वह अपनी गाड़ी से उतर कर एएसआइ को उस व्यक्ति को छोड़ने की बात कही। बात सुनकर एएसआई अशोक मंडल भड़क उठे और उनसे हाथापाई करने लगे। इस दौरान में जब गाड़ी में बैठा तो उसने मेरी फोटो खींच ली और कहा कि अब तुमने सीट बेल्ट नहीं लगाया। इसके लिए जुर्माना देना होगा। दोनों ओर से मामले की शिकायत सदर थाना में की गई। प्रवीण साहू सिटी सेंटर निवासी है।

7. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप, गोड्डा के जवान ने वायरल किया VIDEO

पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप, गोड्डा के जवान ने वायरल किया VIDEO

रांची। गोड्डा जिला बल के 2017 बैच के कांस्टेबल सनोज कुमार ठाकुर ने मंगलवार को एक वीडियो वायरल कर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। कांस्टेबल ने कहा है कि वह सोमवार को सीआईडी में ट्रेनिंग के सिलसिले में गोड्डा से रांची आया था। रात में वह एसोसिएशन के लाइन टैंक रोड स्थित गेस्ट हाउस में ठहरा था।आरोप है कि वहां पर रात में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने उसके साथ मारपीट की, चश्मा तोड़ दिया, गालियां दी। जब उसने अपना नाम बताया तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसने 2017 बैच का जवान बताया तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन के रहमो-करम पर 2017 बैच की नौकरी चल रही है। जवान सनोज कुमार ठाकुर ने वायरल वीडियो में मंगलवार की सुबह ही क्लब छोड़कर अन्यत्र रहने की भी बात कही है।
हालांकि मामले में न तो जवान और न ही एसोसिएशन की ओर से किसी भी थाने में कोई शिकायत दर्ज कराई गई है। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने मौखिक रूप से रात में ही गोड्डा के सार्जेंट मेजर को यह जानकारी दे दी थी कि उनके जवान सनोज कुमार ठाकुर ने नशे में धुत होकर क्लब में हंगामा किया। मामला अपने ही जवान का था, इसलिए उन्होंने न मेडिकल कराया और न ही कहीं कोई शिकायत की।

दूसरे वीडियो में प्रदेश अध्यक्ष का ही कॉलर पकड़े हुए दिख रहा है जवान
एक अन्य वीडियो में मारपीट का आरोप लगाने वाला जवान सनोज कुमार ठाकुर अपने प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय का ही कॉलर पकड़े हुए दिख रहा है। यह वीडियो भी स्वयं सनोज कुमार ठाकुर के ही मोबाइल से बना हुआ बताया जा रहा है।
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के संयुक्त महामंत्री विनोद पांडेय व प्रदेश सहायक महामंत्री लालेश्वर राम ने कहा कि उक्त जवान सनोज कुमार ठाकुर सोमवार की शाम नशे में धुत था। उसने एसोसिएशन परिसर स्थित स्वर्गीय रामानंद की मूर्ति के पास चप्पल सहित बैठकर फोन पर बात कर रहा था। यह देखकर प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने उसे टोका तो उसने कहा कि चप्पल पहनकर आ ही गए तो क्या हो गया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने उसका परिचय जानना चाहा और पूछा कि वह कौन है, तो उसने प्रदेश अध्यक्ष से ही दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और कॉलर पकड़ लिया।मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते हुए भागने लगा। उसे एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने पकड़ा। उसे एसोसिएशन के स्वागत कक्ष में बैठाकर उसका परिचय पूछा गया, तब उसने बताया कि वह गोड्डा जिला बल का जवान है। 15 नंबर कमरे में ठहरा हुआ है। एसोसिएशन ने उसके साथ ठहरे हुए दूसरे जवान राहुल कुमार से भी पूरी जानकारी ली। नशे में धुत जवान के विरुद्ध रिपोर्ट इसलिए नहीं की छोटी-सी बात को लेकर उक्त जवान पर कार्रवाई हो जायेगी।

8. नारायणपुर और करमाटांड़ से 11 हिस्ट्रीशीटर साइबर क्रिमिनल अरेस्ट

नारायणपुर और करमाटांड़ से 11 हिस्ट्रीशीटर साइबर क्रिमिनल अरेस्ट

जामताड़ा। पुलिस ने नारायणपुर और करमाटांड़ थाना के विभिन्न जगहों पर रेड 11 हिस्ट्रीशीटर साइबर क्रिमिनल अरेस्ट किया है। इनलोगों के पास 27 मोबाइल, 37 अवैध सिम कार्ड,आठ एटीएम कार्ड, लैपटॉप और बाइक बरामद  की गयी है। एसपी ने कार्रवाई में शामिल पुलिस जवानों को पुरस्कृत करने का एसपी ने किया घोषणा की है। 

9. समाचार पत्र विक्रेता समिति के सदस्यों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

 समाचार पत्र विक्रेता समिति के सदस्यों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

धनबाद। समाचार पत्र विक्रेता समिति के सदस्यों ने सिजुआ कांग्रेस प्रधान कार्यालय में बीजेकेएमएसए के महामंत्री रणविजय सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। समिति के सदस्यों ने श्री सिंह को बुके भेंट किया।

10. सेल की टासरा प्रोजेक्ट से हाईवा से कोयला चोरी की जांच की मांग

सेल की टासरा प्रोजेक्ट से हाईवा से कोयला चोरी की जांच की मांग

धनबाद। सुखलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल चासनाला सेल के एक्सक्यूटिव डारेक्टर बीके तिवारी और जीएम पर्सनल संजय तिवारी से मिला। ज्ञापन सौंप कहा गया कि सेल टासरा प्रोजेक्ट से लगातार दो महीनों से कोयला माफियाओं द्वारा हाईवा एवं ट्रक से कोयला चोरी हो रहा है। इस काम मे सम्मलित अफसरों पर विभागीय जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी। मौके पर देवन मंडल, मिहिर मंडल, फागु प्रामाणिक, अशोक महतो, दिलीप मंडल, संतोष मंडल, परितोष मंडल, मानिक मंडल एवं अन्य मौजूद थे।

11. हजारीबाग गैंगरेप मामले में तीन अरेस्ट

हजारीबाग गैंगरेप मामले में तीन अरेस्ट

हजारीबाग। दारू थाना अंतर्गत रामदेव खरिका पंचायत के गोपालो गांव में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गई किशोरी के साथ गैंगरेप के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है। पीड़िता का हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। मामले में  संलिप्त अन्य की खोज में पुलिस रेड कर रही है। 

12. नवंबर-दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, दलीय आधार पर नहीं : रामेश्वर उरांव 

    नवंबर-दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, दलीय आधार पर नहीं : रामेश्वर उरांव 

जामताड़ा। वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है  कि आगामी नवंबर-दिसंबर में पंचायत चुनाव होंगे। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा। उन्होंने रांची से दुमका जाने के क्रम में जामताड़ा में मीडिया से बातचीत में कही। जामताड़ा सर्किट हाउस में एमएलए इरफान अंसारी और इंटक जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। सीएम हेमंत सोरेन सिर्फ दस रुपये में धोती, लूंगी और साड़ी वितरण कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ कल दुमका से करेंगे।

13. कोरोना पेसेंट का इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को चार माह से नहीं मिला वेतन

कोरोना पेसेंट का इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को चार माह से नहीं मिला वेतन

धनबाद। कोयला राजधानी के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पीटल SNMMCH में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को चार माह का वेतन नहीं दिया गया है। जबकि इन्हें वेतन के अलावे प्रोत्सान राशी देने की भी घोषणा की गई थी। कैथ लेब बेल में कार्यरत कर्मी चार माह की वेतन की मांग को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे। डीसी से वेतन भुगतान की मांग की।

14. धैया जैन मंदिर में पर्युषण पर्व का विधिवत क्षमावाणी के साथ समाप्ति 

 धैया जैन मंदिर में पर्युषण पर्व का विधिवत क्षमावाणी के साथ समाप्ति 

धनबाद।धैया जैन मंदिर में पर्युषण पर्व का क्षमावाणी के साथ विधिवत समाप्ति हो गया। भगवान का अभिषेक किया गया।अभिषेक के जल से प्रक्षालित किया हुआ लांग का माला विजय जैन विनीत जैन  को समाज के अध्यक्ष  विमल गोधा और मंत्री  विजय गोधा ने पहना का सम्मानित किया। उसके बाद सामूहिक आरती की गई आज विश्व क्षमा दिवस है इस अवसर पर सभी समाज के लोग एक दूसरे से बीते वर्ष में किये गे जाने अनजाने में गलतियों के लिए क्षमा मांगे क्षमा मांगने से आगे भी गलती होने की संभावना कम हो जाती है। कार्यक्रम में संतोष जैन, विनीत जैन, प्रमोद जैन,संदीप जैन,विजय गोधा,निम्मी गोधा, कामना जैन, प्रीति जैन,नीलम गोधा, उषा जैन, रशु जैन और अन्य ने भाग लिया