Morning news diary-16 September: अमन सिंह का गुर्गा सहजाद अरेस्ट, मिनी शराब फैक्ट्री , टाटा हॉस्पीटल में ऑक्सीजन प्लांट, अन्य

1. शूटर अमन सिंह गैंग का मेंबर सहजाद कुरेशी बिहार से अरेस्ट

 शूटर अमन सिंह गैंग का मेंबर सहजाद कुरेशी बिहार से अरेस्ट

धनबाद। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में अमन सिंह के गैंग  द्वारा 30 दिसंबर 2020 को रंगदारी के लिए फयरिंग मामले में  वांटेंड  सहजाद कुरेशी को पुलिस ने बिहार से अरेस्ट कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। 
फायरिंग तथा रंगदारी मामले में पेट्रोल पंप के मालिक गुलाम कादिर अंसारी के कंपलेन पर गोविंदपुर थाना कांड संख्या 372 / 2020 दिनांक 13/12/ 2020 धारा 385 /386 /307/504/84 भादवि की धारा एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। इस घटना में शामिल पांच लोगों को पूर्व में अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है। इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन आर्म्स बरामद किया जा चुका है । मामले में अमन सिंह व सतीश शाह उर्फ गांधी को रिमांड किया गया जा चुका है।
पुलिस ने फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी कुंदन मिर्धा को 27/8/ 2021 को अरेस्ट कर जेल भेजा था। आरोपी सहजाद कुरैशी को 14 सितंबर को जमुई जिला बिहार धनसार से अरेस्ट किया गया है। सहजाद की  स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही के आधार पर धनसार से एक देसी पिस्टल दो गोली जिंदा बरामद किया गया है।इस संबंध में धनसार थाना कांड संख्या 171/21 दिनांक 15/9 /2021 धारा 25 (1 ए -बी)25 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया है।

2. बरवाअड्डा के नक्सल प्रभावित धधकीटांड़ में इलिगल मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा

बरवाअड्डा के नक्सल प्रभावित धधकीटांड़ में इलिगल मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा

धनबाद। पुलिस ने नक्सल प्रभावित बरवाअड्डा  पुलिस स्टेशन एरिया के तिलैया पंचायत अंतर्गत धधकीटांड में बुधवार को रेड कर एक मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 100 लीटर नकली शराब के अलावे शराब बनाने के अन्य सामान भी जब्त किया है। 

गोविंदपुर सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धधकीटांड गांव स्थित देवास टुडू के घर में छापेमारी की गई। मौके से पुलिस को 100 लीटर अवैध नकली शराब, विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की खाली बोतले, कुछ शराब भरे बोतले, रैपर, बोतल का केप सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है। मामले में मुरली साव नामक एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। उसे इस धंधे का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। इसमें अन्य कई लोग भी शामिल है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

3. टाटा जामाडोबा हॉस्पीटल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

टाटा जामाडोबा हॉस्पीटल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

धनबाद। टाटा स्टील झरिया डिवीजन के टाटा सेंट्रल हॉस्पीटल जामाडोबा में बुधवार को अत्याधुनिक प्रेशर स्विग एडजार्बसन (पीएसए) आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। वाइस प्रेसीडेट (कार्पोरेट सर्विसेज) टाटा स्टील चाणक्य चौधरी उद्घाटन कार्यक्रम के चीफ गेस्ट थे। मौके पर डा सुधीर राय जेनरल मैनेजर मेडिकल सर्विसेज टाटा स्टील, डा राजन चौधरी एडवाइजर मेडिकल सर्विसेज, सौरव राय, चीफ कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी और संजय रजोरिया जेनरल मैनेजर झरिया डिवीजन टाटा स्टील भी उपस्थित थे।

टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से स्थापित पीएसए आक्सीजन प्लांट चार सौ वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी क्षमता 833 लीटर प्रति मिनट है।ऑक्सीजन प्लांट के बगल में आक्सीजन मैनिफोल्ड है। इसमें भरा हुआ और खाली आक्सीजन सिलेंडर रखने के लिए भंडारण क्षेत्र भी है। पीएसए आक्सीजन प्लांट न केवल टाटा सेंट्रल अस्पताल को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनायेगा। कोरोना काल के दौरान अस्पताल के अंदर 15 बेड पांच आइसीयू बेड और कोविड-19 वार्ड के 10 बेड को लगातार आक्सीजन सपोर्ट देकर चिकित्सा सुविधा को भी बढ़ायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में डा आलोक, नरेंद्र गुप्ता, देबाशीष बनर्जी, संतोष महतो, एसएस जमा आदि उपस्थित थे। 

4. जीएसटी और माइनिंग डिपार्टमेंट कोआर्डिनेशन बनाकर कोल ट्रांसपोर्टिंग पर रखे नजर

जीएसटी और माइनिंग डिपार्टमेंट कोआर्डिनेशन बनाकर कोल ट्रांसपोर्टिंग पर रखे नजर

धनबाद। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) तथा माइनिंग डिपार्टमेंट आपस में समन्वय रखकर कोल ट्रांसपोर्टिंग पर पैनी निगाह रखें। कोयला बिजनसमैन जीएसटी का पमेंट तो करते हैं परंतु इसके बाद कोयला कई बार बिना वैध कागजातों के एक हाथ से दूसरे हाथ में बिकता चला जाता है। जबकि कोयला बिना वैध कागजातों के ट्रांसपोर्ट नहीं किया जा सकता। इसलिए हर ई-चालान को वेरीफाई करना और उसकी वैलिडिटी जांचना अनिवार्य है। अन्य विभाग भी राजस्व वसूली के लिए कार्रवाई में तेजी लाएं।यह बातें बुधवार को आंतरिक संसाधन की मासिक बैठक में डीसी संदीप सिंह ने सभी विभाग के पदाधिकारियों से कही।

डीसी ने कहा कि कई बार जांच के दौरान जीएसटी और माइनिंग चालान में भारी अनियमितता उजागर होती है। इससे राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान होता है। इसलिए जीएसटी और माइनिंग विभाग लगातार समन्वय स्थापित कर अपने अपने डाटा को आपस में शेयर कर उसका मिलान करेंगे। माप तौल विभाग की समीक्षा के दौरान डीसी ने जिले के सभी कांटा घर की सूची उपलब्ध कराने तथा कब कब कांटा घर का निरीक्षण और कैलिब्रेशन हुआ है, का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।उन्होंने विद्युत विभाग को बिजली बिल के बड़े बकायेदारों की सूची के साथ साथ रेलवे, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, सरकारी कार्यालयों में बकाया राशि का ब्यौरा देने का निर्देश दिया।परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्रवाई के दौरान और रजिस्ट्रेशन से प्राप्त राजस्व का अलग-अलग ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। नगर निगम की समीक्षा के दौरान उन्होंने वोटर कनेक्शन की संख्या, प्राप्त राजस्व तथा बड़े बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि होल्डिंग टैक्स और अन्य यूजर चार्जेस का ब्यौरा प्राप्त होने पर वसूली एजेंसी की कार्यक्षमता का पता चलेगा।
नये सॉफ्टवेयर में गाड़ी नंबर डालते ही मिलेगी सारी जानकारी

बैठक के दौरान जीएसटी के अफसर ने बताया कि विभाग ने एक नया मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया है। जिसमें वाहन का नंबर टाइप करते ही वाहन के संबंध में सारी जानकारियां विभाग को मिल जाएगी। साथ ही वाहन कितने टोल प्लाजा से गुजरा है, उसपर कौन सा टैक्सेबल गुड्स है सहित अन्य जानकारी मिल जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चौबीसों घंटे वाहनों की चेकिंग की जाती है। अब तक जीएसटी चोरी करने के आरोप में 38 वाहन को सीज किया गया है और उनसे 21 लाख 61 हजार रुपए टैक्स के रूप में वसूला गया है।

बैठक के दौरान डीसी ने निबंधन, खनन, राष्ट्रीय बचत, मत्स्य, विद्युत सहित अन्य विभागों की समीक्षा की तथा सभी विभाग से कार्रवाई कर राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।बैठक में डीसी के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी व अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

5. तोपचांची में सीएनजी स्टेशन का शुक्रवार को होगा उद्घाटन 

धनबाद। पुटकी एवं निरसा में सीएनजी स्टेशनों के आरंभ के उपरांत स्वच्छ ईंधन की ओर अग्रसर धनबाद जिले में शुक्रवार को एक अन्य (तीसरे) सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन तोपचांची में किया जायेगा।इस संबंध में गेल गैस के सागर सक्सेना ने बताया कि तोपचांची के साक्षी ऑटो फ्यूल (एचपीसीएल) में मध्याह्न 12:00 बजे सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक गैस डीजल एवं पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा किफायती, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा गेल गैस लिमिटेड को गिरिडीह तथा धनबाद जिले में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए अधिकृत किया गया है।योजना के तहत जिला अंतर्गत भविष्य में 15 सीएनजी स्टेशन और लगभग 51000 परिवार को पाइप्ड प्राकृतिक गैस से जोड़ा जाएगा। साथ ही औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयों को भी प्राकृतिक गैस से जोड़ा जायेगा।

6. कलाकार संघ के अध्यक्ष राजू सिंह ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

कलाकार संघ के अध्यक्ष राजू सिंह ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

धनबाद। धनबाद कलाकार संघ के अध्यक्ष राजू सिंह अनुरागी ने बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से मुलाकात की। श्री सिंह को अपने कार्यालय आने के लिए आमंत्रित किया। मौके पर कलाकार,संजय मिश्रा,शशि सरदार सिंह,कृपांसु सिंह,किशन इत्यादि लोग उपस्थित थे।

7. रूट निर्धारण और सीमित ऑटो चलाने के निर्देश का किया विरोध, जलाई प्रतियां

 रूट निर्धारण और सीमित ऑटो चलाने के निर्देश का किया विरोध, जलाई प्रतियां

धनबाद। धनबाद में ट्रैफिक जाम से निजात के लिए सीमित ऑटो का रुट निर्धारण किये जाने का विरोध हो रहा है।  झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले ऑटो ने ड्राइवरों ने विरोध जताते हुए रांगाटांड़ श्रमिक चौक के पास रूट निर्धारण की प्रति को जलाकर विरोध जताया।

यूनियन के सुनील कुमार राम ने इसे प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना कार्रवााई बताते हुए कहा कि प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसा कर रहा है। समस्या ऑटो नहीं बल्कि रोड, फ्लाईओवर, अंडर पास नहीं बनना है।जिला प्रशासन और ऑटो ड्राइवरों की बैठक में 2500 ऑटो के चलने का परमिशन दिया गया था। लेकिन तालिबान हुकूमत की तरह रातोरात  इस तरह का निर्देश दिया गया है। यह बिल्कुल गलत है। सिर्फ 1500 ऑटो चलाने का परमिशन दिया है। शेष ऑटो कोरोना काल में कंहा जायेंगे। ऐसी मनमानी नहीं चलने देंगे। 

8.

टुंडी एमएलए के बेटे परितोष समेत अन्य के खिलाफ मारपीट का आरोप

धनबाद। ईस्ट बसुरिया ओपी एरिया के धारजोरी निवासी रमेश कुमार महतो ने जेएमएम के जिला सचिव पवन कुमार महतो, उनके भाई अंगद महतो व टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र परितोष महतो के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने  का आरोप लगाया है। मामले में ईस्ट बसुरिया ओपी में लिखित कंपलेन की है।

रमेश कुमार महतो ने आरोप लगाया कि बुधवार को दिन पवन कुमार महतो ने जमीन की मापी होने की खबर भिजवाई। जब पिताजी, माता, चाची जमीन पर आये तो पवन महतो कहने लगे कि तेरा कागज नहीं है। मापी नहीं होगी। कल से जमीन में मापी होगी। तुमको जहां जाना है, जाओ। उनलोगों से सभी कागजात दिखाने के लिए 10 दिनों का समय मांगने पर पवन महतो ने लात-घूसे पिटाई शुरू कर दी। पवन महतो के भाई अंगद महतो ने कहा कि अब जमीन पर आयेगा तो गोड़ी में डाल देंगे। परितोष महतो कहने लगा, तुमको थाना जाना है तो जाओ। रमेश महतो ने कहा कि मेरे उपर लगाया गया सभी आरोप झूठा है। ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी गंगा पासवान ने कहा कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिली है। मामले की जाच की जा रही है।

परितोष महतो ने कहा है कि मेरे ऊपर व पवन कुमार महतो और अंगद महतो के उपर लगाये गये सभी आरोप गलत व बेबुनियाद हैं। मेरी जमीन पर काम चल रहा था। रमेश महतो वहा पर आया और पचास हजार रुपया रंगदारी मागने लगा। जेब से एक हजार रुपया निकाल लिया और जान मारने की धमकी दी। मामले की ईस्ट बसुरिया ओपी में लिखित कंपलेन की गई है।

9. चंद्र विहार कालोनी के अपार्टमेंट में दिनदहाड़े लाखों की चोरी

चंद्र विहार कालोनी के अपार्टमेंट में दिनदहाड़े लाखों की चोरी

धनबाद। धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के चंद्र विहार कालोनी के चंद्र कोर्ट यार्ड अपार्टमेंट के दो फ्लैट से बुधवार को दिनदहाड़े लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी।  महेश कुमार और राहुल मिश्रा अपने - अपने काम पर गये हुए थे।  उनके परिवार के लोग भी अपने-अपने रिश्तेदारों के घर गये हुए हैं। महेश कुमार इंडियन आयल में काम करते हैं। वह फ्लैट नंबर ए 42 में रहते हैं। वहीं राहुल मिश्रा एसएनएमएमसीएच में कार्यरत हैं। उनका फ्लैट नंबर ए 51 है। चोर अकेले ही अपार्टमेंट में आया था। दोनों फ्लैट में चोरी करने के बाद वह तीसरे फ्लैट में भी चोरी करने के लिए ताला तोड़ रहा था। अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों ने उसे देखा लिया और शोर मचाने लगे। हल्ला सुनकर चोर तेजी से नीचे आया और गेट से भाग गया। लोगों का कहना है कि बाहर उसका साथी बाइक लेकर खड़ा था। वह बाहर आया और बाइक पर बैठकर फरार हो गया। चोर का चेहरा सीसीटीवी में कैद हुआ है।