Morning news diary-11 December: सिलेंडर विस्फोट, कांस्टेबल का हसबैंड अरेस्ट, मर्डर, FIR,DMFT की बैठक, टैंकर ,अन्य

1. भागलपुर: नवगछिया में एक के बाद एक 21 सिलेंडर में विस्फोट, अफरातफरी

भागलपुर: नवगछिया में  एक के बाद एक 21 सिलेंडर में विस्फोट, अफरातफरी

भागलपुर। नवगछिया बाजार शुक्रवार को एक के बाद एक 21 सिलेंडरों में विस्फोट से अफरातफरी मच गयी। विस्फोट से काफी दूर तक के इलाके में दहशत फैल गई। आग से काफी सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए।

पुलिस प्रशासन की टीम और फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। विस्फोट के पीछे अवैध सिलेंडर रिफिलिंग को कारण बताया जा रहा है। बगल के घरों में भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके से पुलिस ने 63 सिलेंडर को जब्त कर लिया है। मकान मालिक परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया है। एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मकान मालिक पर एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसके पास बिना किसी लाइसेंस इतने सिलेंडर कैसे थे। 

2. खगड़िया: पुलिस कांस्टेबल के हसबैंड ने लूटी कार, कानपुर से कराया था बुक,  जीपीएस से पकड़ाया

खगड़िया: पुलिस कांस्टेबल के हसबैंड ने लूटी कार, कानपुर से कराया था बुक,  जीपीएस से पकड़ाया

खगड़िया। कानपुर से 14 हजार रुपये में किराया पर कार लेकर खगड़िया में पोस्टेड पुलिस कांस्टेबल वाइफ से मिलने आ रहे युवक जॉन सचान ने चाकू के बल पर ड्राइवर को कब्जे में लेकर कार लूट लिया। कार में सवार दोनों युवकों ने एनएच 31 पर रहीमपुर गांव में वारदात को अंजाम दिया ड्राइवर का एटीएम, सोने की चेन, रिंग आदि भी लूट लिये। पुलिस ने कार में लगे जीपीएस की मदद से कार समेत दोनों लुटेरों को पुलिस लाइन के पास से अरेस्ट कर लिया।

पुलिस गिरफ्त में आये दो आरोपियों में से एक जॉन सचान खगड़िया पुलिस लाइन में तैनात बक्सर जिले की पुलिस कांस्टेबल विरोनिका मसीह का हसबैंड है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से कार ड्राइवर मनोज गुप्ता गुरुवार को किराया पर दो व्यक्तियों को लेकर खगड़िया के लिए चला था। कार लेकर जैसे ही वह शुक्रवार सुबह में रहीमपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पहुंचा कि अंदर बैठे दोनों युवकों ने चाकू के बल पर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों युवकों में से एक कानपुर के तात्यानगर का रहने वाला जॉन सचान दूसरा युवक ददादनगर का शरद कुमार है। कार ड्राइवर भी कानपुर का ही रहने वाला है। ड्राइवर के पास से एटीएम, रिंग व सोने की चेन लूट कार लेकर दोनों फरार हो गया।

कार ड्राइवर ने लोकल लोगों की मदद मुफस्सिल पुलिस को लूट की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते जीपीएस के माध्यम से कार को संसारपुर पुलिस लाइन के पास ट्रैक किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्तर रिटायर्ड रेलवे बांध के किनारे एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी लगी देखी। उसके पास खड़े दोनों युवकों ने पूछताछ में पुलिस को कानपुर का रहने वाला बताया। पुलिस ने तत्काल दोनों को कस्टडी में ले लिया। दोनों ने कार लूटने की बात स्वीकारी। पुलिस ने उसके पास से नौ हजार नकदी, दो मोबाइल, एटीएम, आधार कार्ड समेत चाकू व कटर बरामद किया। 

3. गया: टेकारी में जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर मर्डर

गया: टेकारी में जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर मर्डर

गया। जिले के टिकारी अनुमंडल के पूरा गांव में जमीनी विवाद में क्रिमिनलों ने अंजु देवी, पति रंजन शर्मा की गोली मारकर मर्डर कर दी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मेन रोड को जाम कर किया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया।

बताया जाता है कि संजीव शर्मा और ग्रिजेश शर्मा दोनो ने रंजन शर्मा के घर आकर परिवार के साथ लंबी बातचीत की।  इसी दौरान जब बात नहीं बनी तो संजीव शर्मा और उसके पिता ग्रिजेश शर्मा ने अपनी बंदूक से महिला पर गोली चला दी। गोली लगने  से अंजु देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

4. सीतामढ़ी : डकैती की योजना बनाते 13 क्रिमिनल अरेस्ट,आठ नेपाल के

सीतामढ़ी : डकैती की योजना बनाते 13 क्रिमिनल अरेस्ट,आठ नेपाल के

सीतामढ़ी। पुलिस ने जिले के बेटा पुलिस स्टेशन एरिया के नवाई डायवर्सन के पास  योजना बनाते हुए 13 क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इसमें से आठ क्रिमिनल नेपाल के हैं। पुलिसस को गुप्त सूचना मिली थी कि आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए 15 से 20 की संख्या में अपराधी नवाई डायवर्सन के पास बगीचे में जमा हुए हैं। सीतामढ़ी एसपी के द्वारा गठित टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए योजना बना रहे जगह पर दबिश दी। पुलिस ने 13 अपराधियों को दबोच लिया। तलाशी ली गई तो ढाई लाख रुप याकैश, तीन देशी कट्टा, नौ जिन्दा कारतूस, पांच किलो चरस, एक कुल्हाड़ी, एक लोहा डाई,एक घड़ी व एक लोहा का रॉड बरामद किया गया है।

पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया है कि पड़ोसी देश नेपाल से मादक पदार्थ लाकर भारत में सप्लाई किया जाता है। बोर्डर एरिया में बड़े परिवारों के घरों में डकैती की घटना को अंजाम देते हैं। क्रिमिनलों ने बताया कि आज भी वह किसी घर में डकैती करने वाले थे। इस कांड में नेपाल के तीन अपराधियों के द्वारा लाइनर का काम किया जाता था। इन क्रिमिनलों द्वारा अक्टूबर माह में बेला में दो घर, सोनबरसा में में भी डकैती की योजना को अंजाम दिया गया था। इससे पूर्व कन्हौली, भिट्ठा के हनुमाननगर में दिवाली की रात को डकैती किया गया था. इन सभी घटना के अलावा पिपरा परसा के रामनगर टोला में स्थानीय निवासी गुड्डू कुमार ने लाइनर के रूप में मुख्य भूमिका निभाई थी। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पूर्व से ही बेला थाना में तीन, सोनबरसा में एक, कन्हौली में एक एवं सुरसंड भिट्ठा ओपी में एक कांड दर्ज हैं।

5. रांची: कंट्रेक्टर शंभू सिंह के खिलाफ एफआईआर, 2.28 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप

रांची: कंट्रेक्टर शंभू सिंह के खिलाफ एफआईआर, 2.28 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप

रांची। राजधानी के देवी मंडप निवासी रमेश सिंह ने कांट्रेक्टर शंभू सिंह पर फर्जी कागजात के जरिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। शंभू सिंह, रजिस्टर्ड क्लास-1 कांट्रेक्टर प्रोपराइटर, पिता का नामालूम पता आर्यपुरी, रातु रोड के रहने वाले हैं। शम्भू सिंह धोखाघड़ी कर ऑफिस से गलत अनुभव प्रमाण-पत्र प्राप्त करने तथा उसका गलत उपयोग कर फर्जीवाड़ा किया है।

रमेश कुमार सिंह, पिता-स्व० परमेश्वर सिंह जो नगर निगम, रांची में पदस्थापित है। रमेश सिंह ने बताया कि शम्भू सिंह दिव्यानी मोटर के उत्तर से प्रगति बिहार होते हुए डिबडीह बस्ती तक पीसीसी द्वारा चौड़ीकरण करते हुए बितुमिन के द्वारा सुधार कार्य (ii) डिबडीह में जेवीएस कार्यालय से संत एग्नेस स्कूल तक बिटुमिन द्वारा पथ सुधार कार्य एवं (iii) जेएसपीए स्टेडियम, धुर्वा के सामने आदर्श नगर होते हुए जेएससीए स्टेडियम तक बिटुमिन द्वारा पथ निर्माण कार्य सुधार योजना का कार्य आवंटित किया गया था। इस कार्य का एकरारनामा सं0-674/2016-17 है. आवंटित कार्य इनके द्वारा पूर्ण कराया गया है. एकरारित राशि ₹2,28,40,564/- (दो करोड़ अठाईस लाख चालीस हजार पांच सौ चौसठ) रुपये मात्र है. शंभू सिंह द्वारा अनुभव प्रमाण-पत्र की मांग की गयी। उन्हें छह मार्च 2021 को इस कार्यालय के पत्रांक-435/ Eng दिनांक-06.03.2021 द्वारा अनुभव प्रमाण-पत्र मेरे हस्ताक्षर से निर्गत किया गया तथा बाद में यह बात संज्ञान में आने पर कि उस प्रमाण-पत्र में एकरारनामा संo-एवं एकरारित राशि तथा किए गए कार्यों का ब्यौरा गलत अंकित हो गया है। विभाग द्वारा शंभू सिंह द्वारा किये गये  कार्यों का सही अनुभव प्रमाण-पत्र अंकित कर उसी दिन संशोधित प्रमाण-पत्र उसी पत्र संख्या द्वारा तैयार किया गया तथा मेरे द्वारा निर्गत किया गया। गलत प्रमाण-पत्र निर्गत होने की बात सामने आने पर उसी समय संवेदक शंभू सिंह को इसकी जानकारी दी गई तथा उनसे अनुरोध किया गया कि गलत निर्गत प्रमाण-पत्र को कार्यालय में जमा कर सही प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें।गलत प्रमाण-पत्र को कार्यालय में नहीं जमा किया गया। अब यह बात संज्ञान में आया है कि उक्त गलत प्रमाण-पत्र के द्वारा संवेदक में शंभू सिंह द्वारा अन्य विभागों में निविदा प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। संज्ञान आया कि दस्तावेज का उपयोग जुडको, रांची में निविदा प्राप्त करने हेतु किया गया है।

6. बोकारो: डीसी के आदेश का पालन नहीं, रोजगार सेवक पर दर्ज नहीं हुई FIR

बोकारो: डीसी के आदेश का पालन नहीं, रोजगार सेवक पर दर्ज नहीं हुई FIR

बोकारो।  डीसी के आदेश के बावजूद गोमिया के रोजगार सेवक पर FIR दर्ज नहीं हुई। भुक रामचंद्र यादव ने आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मामले को उठाया।  लाभुक ने आवेदन देकर बेरमो एसडीओ से शिकायत की है। गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में लाभुक नेए मएलए लंबोदर महतो और एसडीओ अनंत कुमार को आवेदन दिया, जिसमें उल्लेख था कि उनके नाम से मुर्गी पालन शेड स्वीकृत हुई थी। स्वीकृति के बावजूद उसे शेड नहीं मिला। उन्होंने आवेदन में उन्होंने रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मियों पर राशि गबन का आरोप लगाया है। मामले की जांच-पड़ताल के बाद आठ अगस्त को डीसी ने गोमिया प्रखंड के तत्कालीन रोजगार सेवक अमर कुमार बाउरी के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे। चार माह गुजर जाने के बाद भी आज तक कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध एसडीओ ने बताया कि रामचंद्र यादव की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए गोमिया बीडीओ को दो दिनों के अंदर FIR दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं। 

7. धनबाद: स्टेट गवर्नमेंट की गाइड लाइन के अनुसार ली जायेगी योजना: डीसी

धनबाद: स्टेट गवर्नमेंट की गाइड लाइन के अनुसार ली जायेगी योजना: डीसी

धनबाद। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, न्यास परिषद की बैठक  न्यू टाउन हॉल में डीसी सह अध्यक्ष डीएमएफटी संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। डीसी ने कहा कि डीएमएफटी की राशि से राज्य सरकार के निर्देश पर योजना तैयार की जा रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजलापूर्ति सहित अन्य जन उपयोगी योजनाओं पर आज विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा सभी योजनाओं को त्वरित गति से पूरा करना है। पेयजलापूर्ति की बड़ी योजनाओं के कार्य में केजी लाने के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है। जहां-जहां कार्य में बाधाएं आ रही थी, उसका समाधान किया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि योजना लेने से पहले उसके लिए जमीन उपलब्ध है या नहीं यह सुनिश्चित करें। योजना विभागीय गाइडलाइन के विपरीत और प्रतिबंधित नहीं होनी चाहिए। ऐसी योजना नहीं लें जो विभाग से अनुशंसित हो। बैठक में एमएलए धनबाद राज सिन्हा ने कहा कि हर पंचायत में एक विवाह भवन अवश्य बनना चाहिए। उन्होंने तालाबों का जीर्णोद्धार करने, खदान के पानी को तालाब तक पहुंचाने तथा बुनियादी संरचना के विकास के काम करने का सुझाव दिया। निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ने वर्षो से बंद पड़े बरबेंदिया पुल की मरम्मत कर उसे शीघ्र शुरू करने, पाण्ड्रा मोड़ के रेफरल अस्पताल को जल्द शुरू करने, सालुकचपड़ा स्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित करने, अंबोना स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की व्यवस्था करने, रानी तालाब का जीर्णोद्धार करने का सुझाव दिया।


 
 झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि डीएमएफटी के तहत जो योजनाएं ली गई है उसको एजेंसी द्वारा समय पर पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा झरिया में पेयजलापूर्ति योजना धीमी गति से चल रही है। कार्य में तेजी लाकर इसे समय पर पूरा करना चाहिए।चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने नेहरू रोड का चौड़ीकरण, निरसा पीएचसी में मेडिकल उपकरण की स्थापना तथा झिलिया नदी की सफाई का सुझाव दिया। जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चन्द गोराई ने जलापूर्ति योजना में तेजी लाने और ग्रामीण क्षेत्रों के चापाकल को मरम्मत करने का सुझाव दिया।

बैठक में हरि प्रकाश लाटा, संजय कुमार महतो, श्वेता कुमारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव रखे। न्यास परिषद की बैठक के दौरान 22 मई 2021 को डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों को  पारित किया गया। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, मेडिकल गैस पाइपलाइन, सदर अस्पताल का सुदृढ़ीकरण, लीडर स्कूल व कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में आधारभूत संरचना सहित अन्य प्रस्तावों को पारित किया गया।

8. धनबाद: टैंकर का ब्रेक फेल,टोटो, स्कूटी और कार को रौंदा, दो जख्मी

धनबाद: टैंकर का ब्रेक फेल,टोटो, स्कूटी और कार को रौंदा, दो जख्मी

धनबाद। जोड़ाफोटक रोड हावड़ा मोटर के के समीप हाइ स्पीड टैंकर का ब्रेक फेल हो गया। जोड़ाफाटक रोड में अफरा-तफरी मच गयी। टैंकर जोड़ाफाटक रोड शक्ति मंदिर के पास एक स्कूटी, टोटो और एक जाइलो कार को अपनी धकका मार दिया। इस दुर्घटना में टोटो ड्राइवर चंदन कुमार और एक पैसेंजर शंभु डे घायल हो गया। लोकल लोगों ने दोनों को पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने चंदन को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया। शंभु का प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया गया। घायल टोटो चालक कतरास मोड़ निवासी है। घटना से नाराज टोटो चालक एसोसिएशन ने शक्ति मंदिर के पास जोड़ाफाटक मार्ग को जाम कर दिया। घायल चंदन को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।  धनसार पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

9. अनिल महतो जैक के अध्यक्ष व विनोद सिंह उपाध्यक्ष बने

 अनिल महतो जैक के अध्यक्ष व विनोद सिंह उपाध्यक्ष बने

रांची। एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने डॉ. अनिल कुमार महतो के जैक अध्यक्ष व विनोद सिंह को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। डॉ अनिल रांची यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर रह चुके हैं। डॉक्टर अनिल कुमार महतो 
उपाध्यक्ष पद के लिए एक ही आवेदन आया था। जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से झारखंड शिक्षा बोर्ड में कोई फैसला नहीं हो पा रहा था। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त रहने की वजह से इंटर कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भी अधर में लटका हुआ था। नये अध्यक्ष के आने से कई परेशानियां दूर हो जायेंगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 15 सितंबर 2021 से ही खाली था। 15 सितंबर को काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह और उपाध्यक्ष फूल सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया था।अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की मंजूरी के बिना जैक की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने में परेशानी आ रही थी। कर्मचारियों के वेतन भुगतान में भी अड़ंगा आ रहा था।

10. धनबाद: चिरकुंडा में बीएमएस की बैठक

धनबाद: चिरकुंडा में बीएमएस की बैठक

धनबाद। फायर ब्रिक्स  पोयेट्री मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ  का पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक चिरकुंडा तलडागा हाउसिंग कॉलोनी में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि सिंदरी मेंआगामी 25 और 26 दिसंबर को होने वाले अभ्यास वर्ग मे निरसा, चिरकुंडा, एगारकुंड एवं केलीयासोल से 16 कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। 
बैठर में फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी निश्चित रूप से मिले, ईएसआई लागू हो ,पीएफ लागू हो ,और रिटायरमेंट में ग्रेजुएटी का भुगतान होता है या नहीं  इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई।  बैठक में निर्णय हुआ कि यहां के उद्योगों मे मजदूरों में जागृति लाने के लिए संगठन खड़ा किया जाए। मजदूरों के हक को दिलाने के लिए यूनियन के सारे लोग इस पर लगे। भारतीय मजदूर संघ के  जिला पदाधिकारी इस में सहयोग करेंगे। बैठक के बाद असहाय गरीबों को कंबल का भी वितरण किया गया। उक्त तीनों प्रखंडों में समिति बनाने का संयोजक पंकज सिंह को बनाया गया।
 बैठक में मुख्य रूप से बलदेव महतो अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ धनबाद, जिला जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी, संगठन मंत्री उमेश मिश्रा,अभिमन्यु सिंह, संदीप यादव,राज मिश्रा,प्रदीप पंडित,पंकज सिंह,रवि शर्मा, सरोज कुमार, चिन्मय घोष, सद्दाम हुसैन,सैयद आलम ,समरजीत सभरवाल, सुनील पंडित, संतोष मिश्रा,प्रवीण यादव आदि उपस्थित थे।

11. धनबाद की टीम जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

 धनबाद की टीम जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

धनबाद। धनबाद की टीम जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में शुक्रवार को सुपर लीग मुकाबले में धनबाद को पश्चिम सिंहभूम से दस रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद बेहतर नेट रन रेट की मदद से वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। अब शनिवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में रांची से उसका सामना होगा। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसमें चीफ गेस्ट डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार होंगे।

टॉस पश्चिम सिंहभूम ने जीता और पहले बैंटिग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 251 रन बनाए। आशीष तंवर ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं सुमित शर्मा ने 68 गेंदों पर नाबाद 72 रन बना उनका अच्छा साथ दिया। कप्तान अनुज उरांव ने 37 रन बनाए। धनबाद के मो हसन आसिफ ने 34 पर तीन, राजवीर सिंह ने 48 पर दो और एकलव्य सिंह ने 54 पर दो विकेट लिए। धनबाद के लिए आकाश कुम्हार ने 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को नहीं जीता पाए। आकाश ने 154 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके जड़े। अर्चित श्रीवास्तव ने 24 गेंदों में तीस और सुनील मोहली ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए। पश्चिम सिंहभूम के डेविड सागर मुंडा और आशीष कुमार सिंह ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच धनबाद के आकाश कुम्हार को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार आइपीएस अफसर संजय रंजन ने दिया। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मैच रेफरी मिलन दत्ता व मनोज यादव आदि उपस्थित थे।

जमशेदपुर ने हजारीबाग को रौंदा

जियलगोरा स्टेडियम में जमशेदपुर ने हजारीबाग को 183 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। हालांकि इस परिणाम का उसे कोई लाभ नहीं मिला, क्योंकि इस ग्रुप से रांची की टीम अपने दोनों मैच जीत पहले ही फाइनल में पहुंच गई है। टॉस जमशेदपुर ने जीता और पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 234 रन बनाए। कप्तान दुर्गेश कुमार ने 66, चेतन कुमार ने नाबाद 48, आदित्य सिंह ने 18 और प्रिंस मिश्रा ने 15 रन बनाए। लव गुप्ता ने 44 पर तीन, आशीष यादव ने 29 पर दो, अजय कुमार ने 37 पर दो और सुमित कुमार ने 31 पर दो विकेट लिए। वहीं हजारीबाग की टीम 20.2 ओवर में 51 रनों पर आउट हो गई। प्रभात कुमार ने 15 और अजय कुमार ने 19 रन बनाए। तनीष चौबे ने नौ पर तीन और दुर्गेश ने आठ पर दो विकेट लिए। दुर्गेश को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने प्रदान किया।


जनरल रावत को श्रद्धांजलि

सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 11 सैन्य अधिकारियों की दुखद मृत्यु पर शुक्रवार को मैच शुरू होने के पहले दोनों स्टेडियम में खिलाडि़यों व पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया। इस दौरान दो मिनट का मौत रख दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

12. बिहार: छपरा में अढूपुर में ग्रामीणों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

 बिहार: छपरा में अढूपुर में ग्रामीणों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

छपरा। रामपुर पंचायत के गलीमापुर गांव  के ग्रामीणों ने बिहार जनता खआन मजदूर संघ के महासचिव रणविजय सिंहसे मुलाकात की। रणविजय ने गांव के समस्याओं को जाना।

इटवा पंचायत के ताहिपुर गांव में ग्रामीणों से महासचिव रणविजय सिंह(ने मुलाकात किया।