Morning News Diary:19 अगस्त : कांग्रेस पिछड़ा विरोधी, फंसाया जा रहा है सुनील को, युवती पर एसीड अटैक

1. धनबाद: पिछड़ा विरोधी है कांग्रेस : अन्नपूर्णा देवी

धनबाद: पिछड़ा विरोधी है कांग्रेस : अन्नपूर्णा देवी

धनबाद। जन आशीर्वाद यात्रा में बुधवार को धनबाद पहुंची केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भव्य व जोरदार स्वागत किया गया। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में एमएलए ढुल्लू महतो व धनबाद में राज सिन्हा के नेतृत्व में मिनिस्टर का स्वागत किया गया। 
कांग्रेस ने सदन को बाधित कर अमर्यादित व्यवहार किया 
जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी नेकहा कि कांग्रेस ने सदन को बाधित कर अमर्यादित व्यवहार किया। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण जनता के पैसे बर्बाद हुए। इसके बावजूद सदन में 20 महत्वपूर्ण विधेयक पास हुए। इसमें आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य जाति के लिए आरक्षण निर्धारण करने का अधिकार स्टेट को दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। बावजूद दुख इस बात है कि कांग्रेस पिछड़ों को मिल रहे हक पर भी सवाल खड़े करने लगी। 

2. सुनील तिवारी को फंसाया जा रहा है,सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच: बाबूलाल

सुनील तिवारी को फंसाया जा रहा है,सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच: बाबूलाल

रांची।एक्स सीएम व  बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उनके राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। विदित हो कि खूंटी की एक युवती ने सुनील तिवारी रेप करने, जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने व गाली देने का आरोप लगाते हुए 16 अगस्त को रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर दर्ज करायी है।
एक्स सीएम ने कहा कि  आयशा अशफाक मामले में इंटरवेनर बनने पर सुनील तिवारी को यौन शोषण के केस में फंसाया जा रहा है।झारखंड की पुलिस सत्ता पक्ष के टूल के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 की दिसंबर में आयशा अशफाक का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उसने कहा था कि अगर उसे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी होंगे। बाबूलाल ने कहा कि इस वीडियो के आने के बाद उन्होंने मुंबई के डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की थी।

3. नालंदा में युवती पर SP और DM आवास के समीप एसिड अटैक

नालंदा में युवती पर SP और DM आवास के समीप एसिड अटैक

बिहार के नालंदा टाउन में बहन के साथ शॉपिंग करने जा रही थी युवती पर SP और DM आवास के समीप बुधवार को मनचलों ने एसिड अटैक कर दिया। जख्मी को तत्काल इलाज के लिए लोकल हॉस्पीटल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए युवती को पटना रेफर कर दिया गया है।

बिहारशरीफ के मोगलकुआं इलाके युवती अपनी फुफेरी बहन के साथ दोपहर में शॉपिंग करने जा रही थी। सर्किट हाउस के पास सोहसराय पुलिस स्टेशन एरिया के खासगंज निवासी लखन नामक युवक ने जग में रखा एसिड उसके चेहरे पर उड़ेल दिया।बॉडी पर एसिड गिरते ही युवती जोर-जोर से चीखने लगी। आरोपी मौके से भाग निकला।

4. गुमला के सब इंस्पेक्टर की बाइक बैंक मोड़ में चोरी

गुमला के सब इंस्पेक्टर की बाइक बैंक मोड़ में चोरी

धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के सेंटर प्वाइंट के समीप से  गुमला के सब इंस्पेक्टर संदीप रजक की बाइक चोरी हो गयी है। संदीप के पिता  बुधवार  बैंकमोड़ केनरा बैंक से पैसे निकालने आये थे। बाहर बाइक खड़ी कर बैंक के अंदर गये। बैंक से जब वह वापस लौटे तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। मामले में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। 

5. अमेरिका में कोरोना का कहर, 1017 की मौत

अमेरिका में कोरोना का कहर, 1017 की मौत

वशिंगटन। वर्ल्ड के सभी देशों में कोरोना का डेल्‍टा वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यूएसए में चार माह बाद एक दिन में मरने वालों की संख्या एक हजार के पार 1017 हो गई है। रूरूस में बीते 24 घंटे में कोरोना से 799 लोगों की मौत हो गई है। ब्राजील एक दिन में महामारी से एक हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है।