मसाला किंग MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन

मशाला किंग महाशिया दी हट्टी (MDH) मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार को (98) निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह पांच बजकर 38 मिनट पर अंतिम सांस ली।

मसाला किंग MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन
  • कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद ली अंतिम सांस
  • पद्मभूषण से नवाजे गये थे गुलाटी

नई दिल्ली। मशाला किंग महाशिया दी हट्टी (MDH) मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार को (98) निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह पांच बजकर 38 मिनट पर अंतिम सांस ली।
धर्मपाल गुलाटी कोरोना पिछले दिनों वायरस से संक्रमित हुए थे। हालांकि, कोरोना से संक्रमण मुक्त हो गये थे। हार्ट अटैक से उनके निधन की बात कही जा रही है।  है। धर्मपाल गुलाटी को पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है। गुलाटी का जन्म वर्ष 1923 की 27 मार्च  को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने धर्मपाल गुलाटी को व्यापार और उद्योग में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पिछले साल पद्मभूषण से नवाजा था। 

प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक जताया है। प्रसिडेंट ने ट्वीट कर उन्हें को याद करते हुए लिखा- 'पद्म भूषण से सम्मानित, 'महाशयां दी हट्टी' (एमडीएच) के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गुलाटी जी के निधन से दुःख हुआ। वे भारतीय उद्योग जगत के एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे। समाज सेवा के लिए किये गए उनके कार्य भी सराहनीय हैं। उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।'

होम मिनिस्टर अमित शाह ने धर्मपाल गुलाटी को परिश्रम के एक अद्भुत प्रतीक बताते हुए लिखा- 'सौम्य व्यक्तित्व के धनी महाशय धर्मपाल जी संघर्ष और परिश्रम के एक अद्भुत प्रतीक थे। अपनी मेहनत से सफलता के शिखर को प्राप्त करने वाले धर्मपाल जी का जीवन हर व्यक्ति को प्रेरित करता है। प्रभु उनकी दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।ॐ शान्ति'।डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है। छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वे सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने धर्मपाल गुलाटी के निधन पर दुख जताते हुए,अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह धर्मपाल गुलाटी के साथ बैठी नजर आ रही हैं।श्री धर्मपाल गुलाटी जी का नाम हिंदुस्तान में एक विश्वास का नाम है। भारतीय समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले धर्मपाल जी के निधन का समाचार बहुत दुखद है।ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें।