झरिया में अग्रसेन जयंती शोभायात्रा के दौरान मारवाड़ी युवा मंच ने बढ़ाया समाज का मान, किया पेयजल व जूस वितरण
मारवाड़ी युवा मंच झरिया, अग्रसेन जयंती 2025, झरिया शोभायात्रा, मारवाड़ी समाज सेवा, पेयजल वितरण, झारखंड समाचार, Threesocieties.com

धनबााद। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर झरिया में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा प्रातः 11 बजे नगर के प्रमुख मार्गों से श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ निकली, जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधु, विद्यार्थी और महिला वर्ग ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: ADG प्रिया दूबे ने DGP के निर्देश को ठुकराया – कहा, थानों में महिला सिपाही नहीं करेंगी मुंशी का काम
देशबंधु सिनेमा के समीप पहुंचने पर मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा ने समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए यात्रियों के बीच पेयजल एवं शीतल पेय पदार्थों का वितरण किया। मंच द्वारा किया गया यह सेवा कार्य शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए राहतदायक साबित हुआ। उपस्थित जनों ने मंच के इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस सेवा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव सनी अग्रवाल ने किया। उनके साथ शाखा सचिव दीपक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल अग्रवाल, दिनेश शर्मा, अभिषेक अग्रवाल और अनिरुद्ध अग्रवाल ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी। सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ सेवा भावना का परिचय दिया।कार्यक्रम में मंच के पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति से सदस्यों का मनोबल बढ़ा। वरिष्ठों के मार्गदर्शन को मंच के युवा सदस्यों ने प्रेरणास्रोत बताया। इस सेवा कार्य से न केवल समाज की एकता झलकी, बल्कि झरिया में मारवाड़ी समाज की प्रतिष्ठा भी और अधिक बढ़ी।