पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला, सिर फूटा; भीड़ ने गाड़ियों पर बरसाये पत्थर

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला हुआ। बाढ़ राहत कार्य से लौटते वक्त उनके काफिले पर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला किया गया। बीजेपी ने टीएमसी पर रची साजिश का आरोप लगाया है।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला, सिर फूटा; भीड़ ने गाड़ियों पर बरसाये पत्थर
टीएमसी पर लगा आरोप।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का एक और मामला सामने आया है। जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर रविवार को भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। उनके सिर पर गंभीर चोट आयी है। चेहरा लहूलुहान हो गया। बताया गया कि उनके साथ चल रहे कई वाहनों को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें:झरिया में अग्रसेन जयंती शोभायात्रा के दौरान मारवाड़ी युवा मंच ने बढ़ाया समाज का मान, किया पेयजल व जूस वितरण

हमला उस समय हुआ जब सांसद मुर्मू और बीजेपी विधायक शंकर घोष बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे से लौट रहे थे। जैसे ही उनका काफिला नागराकाटा पहुंचा, वहां भीड़ ने उन पर पत्थर, जूते, चप्पल और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान खगेन मुर्मू घायल हो गये, हालांकि विधायक शंकर घोष बाल-बाल बच गये। बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप
बीजेपी विधायक शंकर घोष ने कहा कि यह हमला टीएमसी की सोची-समझी साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब बीजेपी जनता की सेवा और राहत कार्यों में जुटी है, तब टीएमसी कार्यकर्ता हिंसा पर उतर आये हैं। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बंगाल में टीएमसी का जंगलराज है। आदिवासी सांसद खगेन मुर्मू पर हमला किया गया। ममता बनर्जी कार्निवल में व्यस्त हैं, जबकि राज्य में अराजकता का माहौल है।”
भूस्खलन से दार्जिलिंग में तबाही
इसी बीच उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गये हैं। अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लापता हैं। बचाव कार्य लगातार जारी है। आपदा प्रबंधन कर्मियों ने सोमवार को भी बचाव अभियान जारी रखा क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं। हजारों पर्यटक कटे हुए पहाड़ी इलाकों में फंसे हुए हैं। अफसरों ने यह जानकारी दी।
उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि रविवार देर रात एक और बॉडी बरामद होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ गयी। उन्होंने कहा, 'स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। कई लोग अब भी लापता हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। लगातार हो रही बारिश से बचाव अभियान में बाधा आ रही है।' अफसरों नेबताया कि मात्र 12 घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने दार्जिलिंग की पहाड़ियों और तलहटी में स्थित डुआर्स क्षेत्र को तबाह कर दिया है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में दार्जिलिंग के मिरिक, सुखियापोखरी और जोरेबंगलो तथा जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा शामिल हैं।
राजनीतिक टकराव बढ़ा, चुनावी माहौल गरमाया
2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी टकराव तेजी से बढ़ता दिख रहा है। बीजेपी और टीएमसी दो बड़ी पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी का कहना है कि “हिंसा से जनता की सेवा नहीं रुकेगी।