आज धनबाद नहीं आयेगी दोनों राजधानी समेत कई ट्रेनें, ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी हुआ एक्सीडेंट

धनबाद रेल डिवीजन में हावड़ा - दिल्ली रेल रूट पर बुधवार की सुबह गुरपा स्टेशन के पास हुए भीषण मालगाड़ी दुर्घटना का असर गुरुवार को भी जारी रहेगा। धनबाद होकर चलने वाली नई दिल्ली हावड़ा राजधानी, सियालदह राजधानी, भावनगर आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें धनबाद के बजाय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना, झाझा, जसीडीह व आसनसोल होकर चलेंगी।

आज धनबाद नहीं आयेगी दोनों राजधानी समेत कई ट्रेनें, ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी हुआ एक्सीडेंट

धनबाद। धनबाद रेल डिवीजन में हावड़ा - दिल्ली रेल रूट पर बुधवार की सुबह गुरपा स्टेशन के पास हुए भीषण मालगाड़ी दुर्घटना का असर गुरुवार को भी जारी रहेगा। धनबाद होकर चलने वाली नई दिल्ली हावड़ा राजधानी, सियालदह राजधानी, भावनगर आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें धनबाद के बजाय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना, झाझा, जसीडीह व आसनसोल होकर चलेंगी।

यह भी पढ़ें:CM की सदस्यता मामले में चुनाव आयोग से फिर मांगी राय, गवर्नर बोले- हेमंत गवर्नमेंट गिराने की मंशा होती तो फैसला सुना देता
प्रभावित ट्रेनें
अप और डाउन दोनों रेल लाइन बाधित रहने के कारण रेलवे ने गुरुवार को भी इस रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों को डाइवर्ट करने की घोषणा कर दी है।

26.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, किउल, झाझा, आसनसोल के रास्ते चलेगी
26.10.2022 को नई दिल्ली से चली 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, किउल, झाझा, आसनसोल के रास्ते चलेगी।
26.10.2022 को नई दिल्ली से चली 22824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सोननगर, गढ़वा रोड, बरकाकाना व मुरी के रास्ते चलेगी।
25.10.2022 को भावनगर टर्मिनस से चली 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया, पटना, झाझा, आसनसोल के रास्ते चलेगी।
25.10.2022 को जम्मूतवी से चली 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया, पटना, झाझा व आसनसोल के रास्ते चलेगी।
26.10.2022 को अजमेर से चली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, झाझा, आसनसोल होकर चलेगी।
27.10.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-सोननगर-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते चलेगी।
ब्रेक फेल होने से दुर्घटना
गुरपा स्टेशन के पास हुए भीषण मालगाड़ी दुर्घटना का प्रारंभिक कारण इंजन का ब्रेक फेल होना पाया गया है। इंजन का ब्रेक फेल होने से 58 वैगन वाली कोयला लदी मालगाड़ी पूरी तरह अनियंत्रित हो गई थी।ड्राइवर विजय कुमार के अनुसार, उसने एमरजेंसी ब्रेक लगाने की पूरी कोशिश की, पर मालगाड़ी के पहिए नहीं रूके। उल्टा ढलान वाले रेल ट्रैक पर आते ही मालगाड़ी की स्पीड और तेज हो गई। 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भागने लगी। नाथगंज, बसकटवा और यदुग्राम स्टेशन से गुजर कर गुरपा के पहले लूप लाइन में गई, जहां कैच साइडिंग में जाते ही पटरी से उतर गई। गुरपा स्टेशन बिल्डिंग के पास 53 वैगन बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गये। अप और डाउन लाइन पर मालगाड़ी के कल-पूर्जे और कोयले का ढेर बिखर गया। ओवरहेड तार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।रेल रूट पर सुबह 6:24 पर हुई घटना के कारण ट्रेनों का आवागमन कूक गया। दिनभर राहत कार्य जारी रहा। इससे रात में भी इस रूट पर ट्रेनें नहीं चल सकी।। घटना की जांच को इंक्वायरी कमेटी बन गई है। 
हजारीबाग टाउन से कोयला लोडकर दादरी पावर प्लांट जा रही थी मालगाड़ी

कोयला लदी मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से दादरी जा रही थी। रेल कर्मचारियों ने बताया कि नेशनल थर्मल पावर कॉर्पाेरेशन, दादरी -एनटीसीडी के लिए कोयला लोड हुआ था। अलसुबह 4:22 पर गझंडी सेकेंड लूप के पास रोक कर यात्री ट्रेन को पास दिया गया। सुबह 5:55 पर मालगाड़ी खुली और 6:12 पर लालबाग होम सिग्नल को पार किया। दिलवा होम सिग्नल के पास चालक ने ढलान वाली ट्रैक पर मालगाड़ी की रफ्तार नियंत्रित करने के लिए ब्रेक लगाया। ब्रेक काम नहीं कर रहा था। फिर तुरंत एमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की पर उसमें भी नाकाम रहे। नाथगंज, बसकटवा और यदुग्राम पार करते ही मालगाड़ी 100 की रफ्तार से भागने लगी। गुरपा के पास लूप लाइन में ले जाकर मालगाड़ी को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। गुरपा स्टेशन बिल्डिंग के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। घटना में चालक और गार्ड सुरक्षित बच गए।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
धनबाद  - 8102928627
गोमो  -   9471191511

हावड़ा-नई दिल्ली रेल रूट पर  धनबाद रेल डिवीजन  के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गये। इस वजह से अप और डाउन लाइन पर रेल सेवा बुरी तरह ठप हो गई है। सुबह हुई घटना के कारण इस रेल मार्ग की ज्यादातर ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। धनबाद, गोमो, बरवाडीह और गया से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत कार्य शुरू हो गया है।हादसे की वजह से आज दिनभर इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने की संभावना है। दोपहर में आसनसोल से चलने वाली आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी। शाम में चलने वली हवड़ा और सियालदह राजधानी, दुरंतो जम्मूतवी समेत ज्यादातर ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिये गये हैं।
प्रभावित ट्रेनें
13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो तक चली।
13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस धनबाद तक चली।
13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस टनकुप्पा तक चली।
13545 आसनसोल-गया एक्सप्रेस रद कर दी गई।
जिन ट्रेनों के मार्ग बदले
26 अक्टूबर को चलने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस धनबाद नहीं आई। इस ट्रेन को वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाने की घोषणा हुई।

13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस धनबाद नहीं आयी। इस ट्रेन को आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. होकर चलाया जायेगा।
26 अक्टूबर को 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस गोमो नहीं आएगी। गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते चलेगी।
12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस धनबाद नहीं आयेगी। इस ट्रेन को आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाया जायेगा।
26 को खुली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते चलेगी।
18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलेगी।
25 को चली 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया राजाबेरा-भंडारीडीह-(बरकाकाना छोड़कर)-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चल रही है।
 26 अक्टूबर को चली 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी।
12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय हाेकर चलेगी।
12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस वाया आसनसोल- झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी।
12175 हावड़ा- ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी।
12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस वाया टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया होकर चलेगी।