Maharashtra: ट्रैफिक सिगनल पर पुलिसकर्मी ने रोका तो चढ़ा दी कार, बोनट पर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा

महाराष्ट्र पालघर जिले में वसई के व्यस्त चौराहे पर सिग्नल पार पुलिसकर्मी ने रोका तो ड्राइवर ने कार चढ़ा दी। कार के बोनट पर ट्रैफिक कांस्टेबल को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। 

Maharashtra: ट्रैफिक सिगनल पर पुलिसकर्मी ने रोका तो चढ़ा दी कार, बोनट पर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा

मुंबई। महाराष्ट्र पालघर जिले में वसई के व्यस्त चौराहे पर सिग्नल पार पुलिसकर्मी ने रोका तो ड्राइवर ने कार चढ़ा दी। कार के बोनट पर ट्रैफिक कांस्टेबल को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand कांग्रेस के महासचिव आलोक दुबे समेत चार लीडर छह साल के लिए पार्टी से सस्पेंड


बताया जाता है कि पुलिस कांस्टेबल जब ड्यूटी पर था, उसी समय उसने ट्रैफिक सिग्नल पार करने पर उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड एक कार को रुकनेका इशारा किया। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल जब कार सवार  कर रहा था तभी अचानक ड्राइवरक ने गाड़ी चला दी।पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए ले गया। पुलिस ने कार ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। 
मानिकपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संपतराव पाटिल ने बताया कि कार ड्राइवर की उम्र 19 साल है। उसके पास वैध लाइसेंस भी नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना रविवार की है। ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ मर्डर के प्रयाससमेत अन्य सेक्शन में एफआइआर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया ट्रैफिक सिग्नल पार करने पर कांस्टेबल जब कार सवार से पूछताछ कर रहा था तभी अचानक ड्राइवर ने गाड़ी चला दी और पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए ले गया। 
डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा आरोपी
आरोपी कार सवार के गाड़ी अचानक चला देने से पूछताछ कर रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर गिर गया।र उसी हालत में कार ड्राइवर लगभग डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिसकर्मी घायल हो गया। कई जगह उसे चोट आई है। वहीं, ट्रैफिक जाम होने पर जब कार रुकी तो राहगीरों ने ड्राइवरको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।