महाराष्ट्र: दाऊद इब्राहिम मनी लान्ड्रिंग मामले में ईडी ने मिनिस्टर नवाब मलिक को किया अरेस्ट, कोर्ट में किया पेश

ईडी ने दाऊद इब्राहिम मनी लान्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक, उद्यम और कौशल विकास मिनिस्टर नवाब मलिक (62) को बुधवार को अरेस्ट कर लिया। ईडी ने मलिक को PMLA कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने नवाब मलिक को तीन मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट से मलिक की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी। इस बीच शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा है कि राज्‍य सरकार मलिक का मंत्री पद से इस्‍तीफा नहीं लेगी। नवाब मलिक ने कहा कि भले ही उनको अरेस्ट कर लिया गया है लेकिन वह डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा- हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

महाराष्ट्र: दाऊद इब्राहिम मनी लान्ड्रिंग मामले में ईडी ने  मिनिस्टर नवाब मलिक को किया अरेस्ट, कोर्ट में किया पेश
  • तीन मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में रहेंगे नबाव

मुंबई। ईडी ने दाऊद इब्राहिम मनी लान्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक, उद्यम और कौशल विकास मिनिस्टर नवाब मलिक को बुधवार को अरेस्ट कर लिया। ईडी ने मलिक को PMLA कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने नवाब मलिक को तीन मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट से मलिक की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी। इस बीच शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा है कि राज्‍य सरकार मलिक का मंत्री पद से इस्‍तीफा नहीं लेगी। नवाब मलिक ने कहा कि भले ही उनको अरेस्ट कर लिया गया है लेकिन वह डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा- हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने DC-SSP के साथ की बैठक, कहा-एक पखवाड़े में धनबाद पुलिस का स्वरूप बदल जायेगा

ईडी की आठ दिन की कस्टडी के बाद भी नवाब मलिक के चेहरे पर शिकन बिल्कुल नजर नहीं आई। मलिक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि कुछ ही देर की खामोशी है फिर शोर आएगा.... तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा दौर आएगा!!


याद रखिए, 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी : संजय राउत

मलिक की पार्टी एनसीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारी सुबह छह बजे ही उन्हें उनके घर से अपने साथ ले गये थे। मलिक के ऑफिस ने ट्वीट कर बताया कि उनके साथ उनके वकील बेटे आमिर मलिक भी साथ गये थे। एक अन्य ट्वीट में कहा, 'न डरेंगे न झुकेंगे। 2024 के लिए तैयार रहिए।' महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी की सहयोगी शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह महाराष्ट्र सरकार को चुनौती है.. वे (केंद्रीय एजेंसियां) जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं.. पुराने मुद्दे उखाड़े जा रहे हैं, लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी।'

ईडी केअफसरों ने नवाब मलिक के घर रेड की और कुछ घंटे छानबीन के बाद वे मलिक को लेकर ऑफिस पहुंचे। ईडी सोसेर्ज के अनुसार, नवाब मलिक कुछ सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए इसलिए उन्हें अरेस्ट किया गया। नवाब मलिक पर अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिलेशन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी की गई है।

महाराष्ट्र की राजनीति के लिएबुधवार का दिनभूचाल देने वाला रहा।नवाब मलिक की गिरफ्तारी होते ही महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार हरकत में आ गई है। केंद्र पर हमला करते हुए तंज कसा कि केंद्र सरकार ने अफजल की तरह पीछे से हमला किया है। रावण और कंस का भी अंत हुआ, यही हिन्दुत्व है। शिवसेना नेता छगन भुजबल ने ऐलान किया कि महा अघाड़ी सरकार मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन करेगी।

ममता ने शरद पवार से की बात

ईडी द्वारा नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सियासत शुरू हो गई है। गिरफ्तारी के बाद बंगाल की सीएम व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से शाम को फोन पर बात की है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक ममता ने इस दौरान पवार के साथ एकजुटता दिखाते हुए एनसीपी नेता की गिरफ्तारी पर केंद्र के प्रति नाराजगी जताई। ममता ने पवार से कहा कि भाजपा नीत मोदी सरकार द्वारा ईडी, सीबीआइ व अन्य केंद्रीय एजेंसियों का विपक्षी दलों के खिलाफ लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इसके खिलाफ सभी विपक्षी दलों से एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत पर बल दिया।

ईडी ने मलिक को PMLA कोर्ट में पेश किया है। ईडी ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लान्ड्रिंग के एक मामले में मलिक को अरेस्ट किया है।  मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। नवाब मलिक से ED की पूछताछ की से नाराज शिव सेना और एनसीपी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।बताया जाता है कि मलिक बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी ऑफिस में सुबह आठ बजे पहुंचे।  इसके बाद एजेंसी ने ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया। 
संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की जांच एजेंसी कर रही है। इसलिए उनसे पूछताछ की।अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेन-देन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में रेड की थी। इसके बाद एजेंसी ने एक नया मामला दर्ज किया था।
दाऊद के ठिकानों पर ईडी ने की थी रेड
ईडी ने 10 जगहों पर रेड की थी। इनमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहीम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं। कासकर पहले से जेल में है, जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी। सूत्रों का कहना है कि ईडी कोर्ट से मलिक की कस्टडी की मांग करेगी। वहीं PMLA कोर्ट में नवाब मलिक ने कहा कि ईडी अफसर सुबह मेरे घर आए और मुझे ईडी ऑफिस ले गए। इसके बाद मुझे कस्टडी में लिया और मेरा बयान दर्ज किया। उन्होंने मुझे ऑफिस में ही समन की कापी दी और  उस पर साइन करने के लिए कहा।

ईडी का दावा है कि अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम एवं अन्य से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में मलिक को अरेस्ट किया गया है। सोर्सेज ने दावा किया कि उन्हें कुछ रियल एस्टेट परियोजनाओं में मलिक के बेनामी निवेश का पता चला है।