Lok Sabha Elections : बीजेपी ने पवन सिंह को निकाला, बोले भोजपुरी स्टार ‘अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता साथ है’

बीजेपी से बगावत कर बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। बीजेपी से निकालने जाने पर पवन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कर्तव्य हम निभायेंगे, काराकाट को नया बनायेंगे।

Lok Sabha Elections : बीजेपी ने पवन सिंह को निकाला, बोले भोजपुरी स्टार ‘अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता साथ है’
पवन सिंह (फाइल फोटो)।
  • तब घेरकर मारा, आज भी अभिमन्यु अकेला
  •  पावर स्टार को आयी को चक्रव्यूह की याद

पटना। बीजेपी से बगावत कर बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। बीजेपी से निकालने जाने पर पवन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कर्तव्य हम निभायेंगे, काराकाट को नया बनायेंगे।

यह भी पढ़ें:UPSC IFS 2023 Topper: झारखंड की बेटी ऋत्विका पांडेय बनी आईएफएस टॉपर

पवन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था, कृष्ण और पांडव के होते हुये, चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था, आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता उसके साथ है। पवन सिंह ने दूसरी पोस्ट शेयर कर लिखा है कि अपना कर्तव्य हम निभायेंगे, काराकाट को नया बनायेंगे।

बीजेपी के मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से एक चिट्ठी जारी कर कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप राजग के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निलंबित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह को बीजेपी ने पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था। लेकिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। कुछ दिन बाद भोजपुरी एक्टर ने बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। काराकाट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीआई (एमएल) के राजाराम सिंह मैदान में हैं। पवन सिंह के कारण वहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।