Karnataka: एक्स पीएम का पोता प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस ,उम्रकैद, मेड का किया था शोषण
बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने एक्स पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते व एक्स JDS एमपी प्रज्वल रेवन्ना को मेड से रेप मामले में उम्र कैद की सजा सुनायी है। रेवन्ना पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

- एच.डी. देवगौड़ा के पोते एक्स एमपी को कोर्ट ने ठहराया था दोषी
- कोर्ट ने पीड़िता को सात लाख रुपये मुआवजा देने का दिया आदेश
बेंगलुरु। एक्स पीएम एच.डी. देवगौड़ा के पोते व कर्नाटक हासन के एक्स एमपी प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी है। कोर्ट ने रेवन्ना को एक अगस्त को दोषी ठहराया था। कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पीड़िता को सात लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया। सजा सुनते ही एक्स एमपी कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगा।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: मानस मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास की जयंतीकोर्ट ने एक्स एमपी प्रज्वल रेवन्ना को भारतीय दंड संहिता की धारा
376 (2) और 376 (2)(N) के तहत सजा सुनायी है। यह फैसला बेंगलुरु स्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित स्पेशल कोर्ट ने सुनाया है। कोर्ट का फैसला सुनकर कोर्ट कैंपस में ही जनता दल सेक्युलर(जेडीएस) से निष्कासित लीडर रेवन्ना भावुक हो गया था।मामला हासन जिले के होलेनरसीपुरा में रेवन्ना परिवार के फार्महाउस में सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 वर्षीय महिला से संबंधित है। वर्ष 2021 में फार्म हाउस और बेंगलुरु में स्थित रेवन्ना के आवास पर महिला से कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया। आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था।
लगाया गया 10 लाख का जुर्माना
दरअसल, रेवन्ना के परिवार के फार्महाउस में काम करने वाली 47 साल की एक महिला ने पिछले साल अप्रैल में उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। उसने रेवन्ना पर 2021 से कई बार रेप करने और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर वीडियो लीक करने की धमकी देने का आरोप लगाया था।कोर्ट ने 18 जुलाई को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। रेवन्ना के खिलाफ रेप, ताक-झांक, आपराधिक धमकी और अश्लील फोटो लीक करने सहित कई धाराओं के तहत आरोप तय किये थे। उसके खिलाफ रेप के कुल चार मामले दर्ज हैं। इनमें से यह पहला केस है, जिसमें उसे दोषी ठहराया गया है।
प्रज्वल पर कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप
पिछले वर्ष प्रज्वल रेवन्ना का नाम कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में सामने आने के बाद चर्चा में आया था। उस पर 50 से ज्यादा महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है। उनके खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों से जुड़े अब तक चार FIR दर्ज की गयी है। रेवन्ना के सोशल मीडिया पर 2,000 से ज्यादा अश्लील वीडियो क्लिप सामने आये थे। 2024 के लोकसभा चुनावों में रेवन्ना ने कर्नाटक की हासन संसदीय सीट पर दूसरी बार चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गया था। रेप का मामला दर्ज होने के बाद JDS ने रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंडभी कर दिया था।
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की कंपलेन की थी। 26 अप्रैल को बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिलीं। दावा किया गया कि पेन ड्राइव में तीन हजार से पांच हजार वीडियो हैं, जिनमें प्रज्वल को कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया। महिलाओं के चेहरे भी ब्लर नहीं किये गये। मामला सामने आने पर स्टेट गवर्नमेंट SIT बना जांच करायी। प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत चार FIR दर्ज की गयी।
50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया
SIT ने जांच में खुलासा किया कि प्रज्वल ने 50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था। इनमें 22 साल से 61 साल तक की महिलाएं हैं।50 में से लगभग 12 महिलाओं से जबर्दस्ती संबंध बनाये गये, यानी उनका रेप हुआ। बाकी महिलाओं को अलग-अलग तरह का लालच देकर सेक्शुअल फेवर लिया।प्रज्वल ने किसी को सब-इंस्पेक्टर, किसी को तहसीलदार तो किसी को फूड डिपार्टमेंट में नौकरी दिलवा दी।
देश छोड़कर 35 दिन गायब रहे, एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ्तारी
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में नाम सामने आने से पहले प्रज्वल रेवन्ना 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में व्यस्त था। वह कर्नाटक के हासन सीट से सिटिंग एमपी थे। 2024 लोकसभा चुनाव भी यहीं से लड़ रहा था। हासन लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव हुए थे।इस बीच वह सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों से घिर गया। चुनाव के अगले दिन ही 27 अप्रैल को प्रज्वल देश छोड़कर जर्मनी चला गया। फिर 35 दिन बाद 31 मई को जर्मनी से भारत पहुंचा, तो पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से ही उसे अरेस्ट कर लिया।
पुलिस-डॉक्टर-कार्यकर्ता-मेड समेत 50 से रेप का आरोप, चार विक्टिम आयी सामने
एक्स एपी प्रज्वल रेवन्ना, कर्नाटक की सबसे ताकतवर पॉलिटिकल फैमिली से उभरता लीडर था। दादा एचडी देवगौड़ा राज्यसभा सांसद और एक्स पीएम हैं। पिता एचडी रेवन्ना एमएलए और एक्स मिनिस्टर, चाचा एचडी कुमारस्वामी एमएलए व एक्स सीएम CM। भाई सूरज MLC। वर्ष 2024 की 24 अप्रैल की सुबह इस फैमिली की छवि पर बड़ा धब्बा लगा। हासन के स्टेडियम में रनिंग ट्रैक पर सैकड़ों पेन ड्राइव मिले। इनमें प्रज्वल रेवन्ना की लगभग तीन हजार सेक्स क्लिप और फोटो थे। यहीं से प्रज्वल रेवन्ना की जिंदगी का अच्छा दौर खत्म हो गया।