कानपुर : परफ्यूम डीलर पीयूष जैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड,185 करोड़ कैश जब्त, 250 किलो चांदी और 25 किलो सोना मिला

परफ्यूम डीलर पीयूष जैन के  कानपुर और कन्नौज स्थित घरों व फैक्ट्री में इनकम टैक्स रेड के दौरान अब तक 185 करोड़ रुपये कैश बरामद की गयी है।  250 किलो चांदी के अलावा 25 किलो सोने की ज्वेलरी भी मिले हैं। अभी कर रेड जारी है। 

कानपुर : परफ्यूम डीलर पीयूष जैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड,185 करोड़ कैश जब्त, 250 किलो चांदी और 25 किलो सोना मिला
  • कानपुर व कन्नौज के आवास व फैक्ट्री से मिला नोटों का जखीरा 

कानपुर। परफ्यूम डीलर पीयूष जैन के  कानपुर और कन्नौज स्थित घरों व फैक्ट्री में इनकम टैक्स रेड के दौरान अब तक 185 करोड़ रुपये कैश बरामद की गयी है।  250 किलो चांदी के अलावा 25 किलो सोने की ज्वेलरी भी मिले हैं। अभी कर रेड जारी है। 

उत्तर प्रदेश: खुद को अविवाहित बताकर पुलिस कांस्टेबल ने लव जिहाद पीड़िता से बनाये अवैध संबंध, आईकार्ड से खुल गयी पोल

कानपुर के बाद अब पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास व फैक्ट्री से शनिवार शाम तक नौ बोरे नोट मिल चुके हैं। लगभग 250 किलो चांदी और 25 किलो सोना भी जांच में मिला है। कानपुर में शुक्रवार की रात देर रात 177 करोड़ रुपये कैश बरामद करने के बाद डायरेक्ट्रेट जीएसटी इंटेलीजेंस के अफसर पीयूष जैन को घर से लेकर सर्वोदय नगर स्थित ऑफिस चले गये। पीयूष जैन के घर से शुक्रवार दोपहर उनके बेटों प्रत्यूष और प्रियांश को लेकर जीएसटी इंटेलीजेंस अफसर कन्नौज गये थे। वहां उन्होंने बेटों से ही घर व फैक्ट्री कैंपस के ताले खुलवाए थे। इसके बाद से नोटों का मिलना शुरू हो गया था। नोट और सोने-चांदी का मिलना शुरू हो गया था। कैंपस में बहुत से कमरे, लाकर, अल्मारियां होने की वजह से सभी को एक-एक कर खोला जा रहा है। इनकम टैक्स ने ताले तोडऩे वाले से सुबह तक 20 ताले तोड़वाये हैं। कुछ तिजोरी इतनी ज्यादा मजबूत थीं कि वे टूटी भी नहीं। गैस कटर उन्हें काटा गया। 

बताया जा रहा है कि शाम तक नौ बोरे नोट मिले हैं। ज्यादातर नोट दो हजार व पांच सौ के हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 50 से 60 करोड़ रुपये के आसपास हो सकते हैं। इसके अलावा 250 किलो चांदी की सिल्लियां मिली हैं। इनकी कीमत लगभग पौने दो करोड़ रुपये हैं। सोने के कुछ घरेलू ज्वेलरी के अलावा सोने के बिस्कुट भी मिले हैं। इनकी कीमत लगभग 12.5 करोड़ रुपये हैं। 

कई अलमारी काटी गईं, ताले तोड़े गये
बताया जाता है कि इनकम टैक्स ती टीम को नौ ड्रम संदल, एक झोला चाबी, दो हजार के नोट से भरे गत्त्ते हाथ लगे हैं। 15-20 ताले तोड़े गये हैं। इतनी ही अलमारियां और ल़कर काटे गए हैं। ताले खोलने-तोड़ने और अलमारियां-लॉकर काटने के लिए बाहर से लोग बुलाये गये थे। 
80 बक्सों में भरकर बैंक भेजा गया कैश
बिजनसमैन के ठिकानों बरामद कैश गिनने के लिए स्टेट बैंक की ट्रांसपोर्ट नगर और मालरोड ब्रांच से 13 मशीनें मंगाई गईं। रकम भरने के लिए 80 बक्से मंगाये गये। पुलिस व पीएसी की कड़ी सुरक्षा में एक कंटेनर में रकम को स्टेट बैंक की माल रोड ब्रांच तक भेजा गया। रेड में में अभी तक गिनी जा चुकी बरामद रकम बैंक भेजी जा चुकी है।

ट्रांसपोर्टर के घर से मिले 1.1 करोड़ रुपये
पीयूष जैन के घर से मिले सुरागों के आधार पर रेड की जद में आए गणपति रोड कैरियर्स के मालिक प्रवीण जैन के घर और आफिस से 1.10 करोड़ रुपये कैश भी सीज किये गये हैं। सर्वोदय नगर स्थित डीजीजीआई आफिस में 12 घंटे तक प्रवीण जैन के बयान दर्ज किए गये। प्रवीण जैन ने स्वीकार किया कि उनके घर से 45 लाख व ऑफिस से 65 लाख रुपये मिले हैं। प्रवीण के अनुसार यह कारोबारी रकम है। वह पीयूष जैन करीबी रिश्तेदार हैं।
जैन ने अभी तक किसी का नाम नहीं कबूला
कानपुर और कन्नौज स्थित घरों से 185 करोड़ रुपये मिलने के बाद परफ्यूम बिजनसमैन पीयूष जैन ने अभी तक किसी का नाम नहीं कबूला है। इनकम टैक्स अफसरों की पूछताछ में जैन ने कहा कि ये पैसा उसी का है, जिसे पुश्तैनी सोना बेचकर जमा किया था। सोना क्यों बेचा, किसे बेचा, कितने का बेचा, इन सवालों का जवाब वह नहीं दे सके। पीयूष ने डीजीजीआई अफसरों से पूछताछ के बाद भी कुछ नहीं उगला। पीयूष ने अफसरों से कहा कि ये उसका पैसा है। चाहें तो इनकम टैक्स काट लें और बाकी लौटा दें। इतना पैसा कहां से आया? जवाब में पीयूष ने कहा कि घर का पुश्तैनी 400 किलो सोना था, जिसे बेच दिया था।
सात नोट गिनने वाली मशीन खराब

जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रेड में पीयूष जैन के घर से अकूत दौलत बरामद हुआ है। टीम पिछले 50 घंटे से पीयूष जैन के ठिकानों पर डेरा जमाए हुए है। कोरड़ों की नोटों की गिनती में 30 से अधिक कर्मचारी, 14 मशीनें लगाई गई हैं। अभीतक गिनी जा चुकी रकम को 42 बक्सों में भरकर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराई गई है। पीयूष जैन के घर में एक तहखाना भी मिला है।
दीवारों में छुपाये थे नोटों के बंडल
डीजीजीआई और इनकम टैक्स की संयुक्त टीम ने 23 दिसंबर को पीयूष जैन के घर रेड मारा था। इस दौरान कई अलमारियां मिली थीं, जिनमें भारी मात्रा में कैश मिला। इसकीगिनती शुक्रवार देर रात तक चली। जांच के दौरान अफसरों को घर की कुछ दीवारें अन्य दीवारों से अलग लगीं। अधिकारियों ने दीवार को ठोंका तो खोखली लगी। दीवारों को तोड़ा गया तो अंदर से नोटों के बंडल गिरने लगे। ये बंडल पॉलिथीन और कागज में पैक थे। 
तहखाना भी मिला
डीजीजीआई और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को लेकर देर शाम कानपुर के जूही स्थित आनंदपुरी घर पर लेकर पहुंची। इस दौरान उन्हें पीयूष के घर में एक तहखाना भी मिल है। 15 से 20 अलमारियों की चाबी न मिलने पर टीम ने कटर से ताला तोड़कर रुपए और कागजात बरामद किए। वहीं, चाबियों से भरा एक थैला भी टीम को मिला है। ऐसा बताया जा रहा है कि टीम को दो हजार के नोटों से भरा एक गत्ता भी मिला है। हालांकि, इसकी अभी तक ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो सकी है।
कौन हैं पीयूष जैन
पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं।वर्तमान में जूही पुलिस स्टेशन एरिया के आनंदपुरी में रहते हैं। पीयूष परफ्यूम बिजनसमैन हैं। इनकी फैक्ट्री कन्नौज की इत्र वाली गली में स्थिति हैं। वहीं से पीयूष जैन अपना कारोबार चलाते हैं। इनके कन्नौज, कानपुर के साथ मुंबई में भी ऑफिस हैं। कन्नौज स्थित फैक्ट्री से परफ्यूम मुंबई जाता है। यहां से परफ्यूम पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है। इनकम टैक्स विभाग को पीयूष जैन की लगभग 40 कंपनियां की जानकारी मिली है। इनके माध्यम से पीयूष अपना परफ्यूम बिजनस चला रहे थे। कानपुर की ज्यादातर पान मसाला यूनिट, पान मसाला कम्पाउंड पीयूष जैन से ही खरीदती है।