हीरापुर पार्क मार्केट में होगा काली पूजा का आयोजन, नगर आयुक्त बैकफुट पर, कहा- मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई थी...

हीरापुर पार्क मार्केट में ही काली पूजा काआयोजन होगा। पूजा पंडाल का निमार्ण अंतिम चरण में हैं।  पूजा आयोजन समिति के सदस्‍यों ने नगर आयुक्‍त के फरमान के बाद शनिवार को नगर निगम के कार्यालय में पूजा कमेटी के सदस्‍यों और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार के बीच आधे घंटे तक वार्ता हुई। नगर आयुक्त ने कहा कि मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से यह सारी स्थितियां उत्पन्न हुई। पार्किंग शुल्क वसूलने वाले संचालक ने गलत जानकारी दी थी। अब पूजा लगाने और झूला लगाने पर किसी तरह की रोक नहीं है।

हीरापुर पार्क मार्केट में होगा काली पूजा का आयोजन, नगर आयुक्त बैकफुट पर, कहा- मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई थी...

धनबाद। हीरापुर पार्क मार्केट में ही काली पूजा काआयोजन होगा। पूजा पंडाल का निमार्ण अंतिम चरण में हैं।  पूजा आयोजन समिति के सदस्‍यों ने नगर आयुक्‍त के फरमान के बाद शनिवार को नगर निगम के कार्यालय में पूजा कमेटी के सदस्‍यों और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार के बीच आधे घंटे तक वार्ता हुई। नगर आयुक्त ने कहा कि मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से यह सारी स्थितियां उत्पन्न हुई। पार्किंग शुल्क वसूलने वाले संचालक ने गलत जानकारी दी थी। अब पूजा लगाने और झूला लगाने पर किसी तरह की रोक नहीं है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: छोटी बेटी की जिद पर रागिनी सिंह ने झरिया में बनाया घरौंदा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटो

नग आयुक्त ने पूजा समिति के सदस्‍यों से कहा कि आप लोग पूजा कीजिए। पार्किंग ठेकेदार को किसी भी तरह की राशि देने की भी जरूरत नहीं है। नगर आयुक्‍त ने कहा कि अगर 21 हजार आप लोगों ने तय किया है तो वह भी अब देने की जरूरत नहीं है।पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष विकास सिंह चौधरी ने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही। नगर आयुक्त ने सभी तरह की रोक हटा ली है। उन्होंने भोग प्रसाद के लिए कुछ सहयोग देने की भी बात कही।

पार्क में 43 वर्षों से पंडाल बनाकर की जा रही पूजा

पूजा समिति के कोषाध्यक्ष विकास चौधरी ने यहां पिछले 43 वर्षों से पंडाल बनाकर पूजा की जा रही है। काली पूजा महोत्सव के दौरान मेला लगता है। यहां की पूजा से लाखों लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं। दूर-दूर से लोग पूजा करने आते हैं। इससे पहले नगर आयुक्त का कहना था कि झूला लगाने की अनुमति नहीं है। वहीं पूजा समिति के सदस्‍यों का कहना था कि उन्‍होंने एसडीओ, नगर निगम, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग से अनुमति ले रखी है। उनके पास दस्तावेज है। नगर निगम यदि कह रहा है कि अनुमति नहीं ली है मेला लगाने की तो कमेटी के पास रिसीविंग कैसे है। पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष विकास सिंह चौधरी ने बताया कि उनके पास सभी अनुमति की रिसीविंग मौजूद है। नगर आयुक्‍त ने अपने आदेश को वापस लेते हुए सभी तरह की रोक हटा दी है।

यह है मामला

नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को पार्क मार्केट हीरापुर में 43 वर्षों से लग रहे काली पूजा के पंडाल को तोड़ने की चेतावनी दी थी। नगर आयुक्त ने 24 घंटे के अंदर पंडाल हटाने का निर्देश दिया था। पंडाल नहीं हटाने पर पूजा समिति के सदस्यों के पर एफआइआर दर्ज करने की बात कही थी। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया कि धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त पार्किंग क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पार्क मार्केट ग्राउंड पहुंचे थे। जहां पंडाल निर्माण को देखा और पूजा समिति से पार्क मार्केट ग्राउंड को खाली करने करने के लिए कहा। विकास चौधरी ने कहा कि यहां वर्षों से काली पूजा और पंडाल निर्माण कर पूजा आयोजन व मेला लगाया जाता है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। बहुत दूर-दूर से लोग पूजा करने आते हैं। उन्‍होंने नगर आयुक्‍त से कहा कि आपको एफआइआर करनी है तो कर दीजिए, पंडाल तोड़ना है तो तोड़ दीजिए, हम कुछ नहीं कहेंगे।