Jharkhand: जमशेदपुर में वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती, पिटाई से दुकान मालिक घायल

जमशेदपुर के सोनारी में वर्द्धमान ज्वेलर्स पर 6 बदमाशों ने दिनदहाड़े डाका डाला। दुकान मालिक को पिस्तौल की बट से घायल कर दिया और गोली भी चली। घटना सीसीटीवी में कैद हुई।

Jharkhand: जमशेदपुर में वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती,  पिटाई से दुकान मालिक घायल
दिनदहाड़े वारदात से शहर में दहशत।

जमशेदपुर। झारखंड के जमशदेपु के सोनारी इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े वर्द्धमान ज्वेलर्स पर डाका पड़ गया। छह हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर दुकान मालिक को पिस्तौल की बट से बुरी तरह घायल कर दिया गया।घटना के दौरान गोली भी चली। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
यह भी पढ़ें:झारखंड के क्रिमिनल यूपी में पुलिस की एनकाउंटर में लगी गोली, बच्ची के अपहरण की कोशिश नाकाम
सोनारी पुलिस स्टेशन एरिया के वर्दमान आभूषण दुकान में दिनदहाड़े हुई डकैती की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। दुकान के मालिक पंकज जैन और मनीष जैन दोनों दोपहर 12:58 बजे दुकान में थे। कस्टमर बनकर आये क्रिमिनलों ने मौका पाते ही घटना को अंजाम दिया। जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है, इससे पता चलता है कि पहले दुकान की रेकी की होगी। विरोध करने पर दुकानदार पंकज को पीटकर भाग निकले। दुकानदार को सिर में चोट लगी है। उसे टीएमएच में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलते ही सीनीयर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी है।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि क्रिमिमलों की संख्या लगभग चार पांच थी। घटना के बाद भागने के दौरान क्रिमिनलों का बैग और टोपी छूट दुकान में ही छूट गया है। वारदात को अंजाम देने वाले क्रिमिनलों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दुकान के अंदर बदमाश मारपीट कर रहे हैं।