Jharkhand: धनबाद-गिरिडीह के बॉर्डर पर फंसी कोयला लदा सैकड़ों ट्रक

कोयला राजधानी धनबाद के तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया में जीटी रोड पर कोटालअड्डा के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एवं रोड किनारे कोयला लदे सैकड़ो ट्रक 10 दिनों से खड़े हैं। ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि कागज का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि कई ट्रक को इधर-उधर भगाने लगे। कुछ ट्रक अब भी खड़े हैं।

Jharkhand: धनबाद-गिरिडीह के बॉर्डर पर फंसी कोयला लदा सैकड़ों ट्रक
रोड किनारे खड़ी कोयला लदी ट्रक।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया में जीटी रोड पर कोटालअड्डा के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एवं रोड किनारे कोयला लदे सैकड़ो ट्रक 10 दिनों से खड़े हैं। ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि कागज का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि कई ट्रक को इधर-उधर भगाने लगे। कुछ ट्रक अब भी खड़े हैं।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: जोगता में तेज आवाज के साथ फटी धरती, तीन घर हुए जमींदोज,; छह मकान मलबे में तब्दील

रोड किनारे कई दिनों से सैकड़ों ट्रक खड़े रहने के बाद भी पुलिस व प्रशासन की ओर से मामले की जानकारी नहीं ली गई है। कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। आरोप है कि कोयला लदे इन ट्रकों के पास चालान नहीं है। चालान नहीं होने के कारण ही इन ट्रकों को जीटी रोड पर गिरिडीह बॉर्डर पर इंट्री नहीं मिली, इसी कारण ट्रक खड़े हैं। पुलिस व माइनिंग डिपार्टमेंट मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। 

सभी ट्रकों पर यूपी और बिहार के नंबर प्लेट लग हुए हैं।  धनबाद बॉर्डर जीटी रोड के हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया में सिंहडीह तक ही है। फिर वहां से गिरीडीह पुलिस प्रशासन की नाकेबंदी रहती है। हालांकि कुछ ट्रक शुक्रवार को चुपके से गिरिडीह क्षेत्र से पास कराये गयेथे। कुछ ट्रक पकड़े भी गए हैं। गिरिडीह एसपी ने सभी थानों को निर्देश दिया गया कि बिना कागजात किसी भी कोयला लदे ट्रक को पास करने से रोक दिया जाए। इसके बाद तोपचांची के कोटालअड्डा में ट्रकों को रोक कर रखा गया है।